Paonta Sahib: खेलो इंडिया रग्बी अस्मिता लीग महामुकाबले की ओपनिंग करेंगे डीएसपी प्रवीण ठाकुर, समापन पर नसीमा बेगम चीफ गेस्ट ddnewsportal.com
Paonta Sahib: खेलो इंडिया रग्बी अस्मिता लीग महामुकाबले की ओपनिंग करेंगे डीएसपी प्रवीण ठाकुर, समापन पर नसीमा बेगम चीफ गेस्ट
रग्बी संगठन हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में खेलो इंडिया अस्मिता लीग पाँवटा साहिब के द स्कॉलर होम में 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएसपी प्रवीण ठाकुर 6th IRBn धौलाकुआं, सिरमौर करेंगे व द स्कॉलर होम के फिजिकल डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ कुलदीप सिंह बतौर गेस्ट ऑफ हॉनर होंगे।

वहीं, क्लोज़िंग सेरेमनी मे चीफ गेस्ट नसीमा बेगम डायरेक्टर हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई होंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर डायरेक्ट द स्कॉलर होम गुरमीत कौर नारंग होंगे। इस प्रतियोगिता में अंडर-15 अंडर -18 व सीनियर गर्ल्स वर्ग के महा मुकाबले होंगे। यह जानकारी स्टेट टेक्निकल कमेटी के सदस्य व सचिव सिरमौर एसोसिएशन सुधीर कुमार व टेक्निकल कमेटी सदस्य धर्मेंद्र चौधरी ने दी। इस प्रतियोगिता में अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे।

हिमाचल प्रदेश रग्बी संगठन के प्रेजिडेंट डॉ विकास सूद व सचिव विशाल सरीन ने बताया कि इस प्रतियोगिता को करवाने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर चुके हैं प्रतियोगिता में फर्स्ट, सेकंड, थर्ड रहने वाली टीमों को ट्रॉफी मेडल व ट्रॉफी मेडल व मेरिट सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था रग्बी संगठन ने की है। प्रतियोगिता सुबह ओपनिंग के बाद शुरू कर दी जाएगी।
