बिजली मार्च से फ्री....... 29 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

बिजली मार्च से फ्री.......  29 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

बिजली मार्च से फ्री.......

29 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

फेरबदल की चर्चा, 11 लाख को फायदा, परसों कैबिनेट, शिमला में धरना, इतिहास मिटाने की कौशिश, सस्ता सामान, तंग करता है अधिकारी, धमाके की गूंज, संत ने त्यागा संसार, CM कल पांवटा, गड्डों में मिट्टी, शराब के जंगल, जेसीबी-टिप्पर जब्त, मौसम साफ, सिरमौर में आज 82 और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) अटल टनल रोहतांग (हिमाचल प्रदेश)


स्थानीय (सिरमौर)

1- कलगीधर ट्रस्ट’ के संस्थापक पद्म श्री संत बाबा इकबाल सिंह ने त्यागा संसार।

कलगीधर ट्रस्ट’ के संस्थापक पद्म श्री संत बाबा इकबाल सिंह ने संसार त्याग दिया है। पदमश्री अवार्ड की घोषणा के महज तीन दिन बाद ही संत बाबा ने 96 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। वह करीब एक माह से चंडीगढ़ के फोर्टिज अस्पताल में उपचाराधीन थे। शुक्रवार को ही उन्हे बडू साहिब लाया गया था। ताउम्र सात्विक व सेवाभाव का जीवन जीने वाले पदमश्री बाबा इकबाल सिंह की अंत्येष्टि सोमवार को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच बडू साहिब गुरुद्वारा के सामने ही होगी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बाबा इकबाल सिंह ने दोपहर 3 बजे के आसपास संसार को अलविदा कहा। शिरोमणि पंथ बाबा इकबाल सिंह जी के शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान को अगली कई पीढ़ियां याद रखेंगी। गोर हो कि गणतंत्र दिवस पूर्व संध्या पर ही संत बाबा इकबाल सिंह जी को “पदमश्री” से नवाजे जाने की घोषणा हुई थी। जो मार्च माह मे दिये जाने प्रस्तावित है। 
कलगीधर ट्रस्ट’ के संस्थापक बाबा इकबाल सिंह जी ने 1975 में बडू साहिब

में मिट्टी के गारे से एक छोटा सा गुरुद्वारा बनाया था, जो संभवतः आज एशिया में अपनी तरह का पहला ही होगा। बाबा को समाज सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में पद्मश्री से नवाजा गया। हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग के निदेशक के पद से सेवानिवृत बाबा इकबाल सिंह का जन्म 1 मई 1926 को हुआ था। गौरतलब है कि आज कलगीधर ट्रस्ट द्वारा देश भर में 129 अकादमियों व दो विश्वविद्यालयों को संचालित किया जा रहा है। संत इकबाल सिंह जी के फॉलोअर्स दुनियाभर में फैले हुए हैं, लेकिन वो बडू साहिब में ही रहना पसंद करते थे। जीवन की अंतिम सांस भी बाबा इकबाल सिंह ने बडू साहिब में ही ली। उल्लेखनीय है कि एटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब ने देश व विदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कलगीधर ट्रस्ट के पीआरओ जसप्रीत ने दुखद खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि अंतिम दर्शनों को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार की दोपहर 1 से 2 बजे के बीच में अंत्येष्टि की जाएगी।

2- शिलाई का एकसमान विकास करने की मन में हैं सोंच: बलदेव

खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष और शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा है कि उनके मन में पहले से ही शिलाई विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास करने की सोंच रही है। यही कारण है कि इस कार्यकाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से विकास के वो कार्य करके दिखाए हैं जिन पर कांग्रेस ने वर्षों सिर्फ राजनिती ही की। वह कफोटा मे कार्यकर्ता मिलन के दौरान बोल रहे थे। बलदेव तोमर ने कहा कि उनका शुरू से प्रयास रहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए जितना किया जा सके करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार के चार वर्ष शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वर्णिम रहे हैं। शिलाई मे सिविल कोर्ट सहित जलशक्ति विभाग का डिविजन और रोनहाट मे तहसील सहित कईं अन्य सौगातें मुख्यमंत्री जयराम

ठाकुर ने अपने पहले दौरे पर दी। फिर तिलौरधार मे बीडीओ कार्यालय को स्वीकृति दी जो संचालन मे आ चुका है। उसके बाद जब मुख्यमंत्री का दूसरा दौरा हुआ तो वह ऐतिहासिक बन गया। इस दौरे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई मे जहां विद्युत बोर्ड का मंडल और डीएसपी कार्यालय की घोषणा की, वहीं कफोटा के लोगो को एसडीएम कार्यालय की सौगात दी जो कभी कांग्रेस ने सोंचा भी नही था। इसके साथ ही कफोटा मे पुलिस थाना और विद्युतबोर्ड का उपमंडल खोलने की भी घोषणा की। साथ ही टिंबी मे लोनिवि सब डिविजन कार्यालय और अन्य कईं घोषणाएं और क्षेत्र को तीन नई पीएचसी खोलने की घोषणा भी की। इनमे से कईं घोषणाएं पूरी हो गई है और कईं प्रोसेस में है। इसमे एसडीएम कार्यालय कफोटा भी शामिल है। जिसकी पहले 7 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई और अब यहाँ पर शिलाई के एसडीएम को अतिरिक्त कार्यभार भी दे दिया है। इससे क्षेत्र के लोगों को

अपने काम के लिए 60-70 किलोमीटर दूर पांवटा साहिब नही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह दिनन दूर नही जब कफोटा से कमरऊ तक बाजार होगा और दोनो एक होंगे। इससे पूर्व कफोटा आगमन पर हिमाचल सरकार मे खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। सभी क्षेत्रवासियों की तरफ से कफोटा मे SDM के आदेश करने के लिए सभी ने उनका आभार प्रकट किया। बलदेव तोमर ने सभी क्षेत्र वासियो को एसडीएम मिलने के लिए बधाई भी दी। इस मौके पर क्षेत्र के अनेकों भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। 

3- ​चाइल्ड लाइन ने दी 1098 टाॅल फ्री नंबर की जानकारी।

चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा और सदस्य राजेंद्र सिंह द्वारा गुज्जर कॉलोनी नोरंगाबाद में पूर्व वार्ड मेम्बर आलम गीर के उपस्थिति एक ओपन हाऊस का आयोजन किया गया। हाउस की शुरूआत टीम सदस्य राजेंद्र द्वारा गई और चाइल्ड लाइन के टॉल फ़्री नम्बर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी सांझ की गई कि यह एक आपातकालीन सेवा जो 24 घंटे बच्चों की मदद के लिए दिन रात काम करती है। इस हेल्पलाइन में जो भी कॉल करता है उस कॉलर की जानकारी गुप्त रखी जाती हैं तथा किसी को जानकारी सांझा नही की जाती है। आप जब किसी ऐसे बच्चे को देखें जो बीमार है, बेसहारा है या बाल मजदूरी कर रहा हो या किसी का शोषण हो रहा हो, या बाल विवाह होता देखे तो इस नम्बर पर सूचना दे सकते है। इसके बाद

समन्वयक सुमित्रा द्वारा उपस्थित बच्चों व लोंगो को covid-19 के बारे में बताया गया और साथ ही वहाँ पर यह भी देखा गया कि कुछ बच्चे शारिरिक या मानसिक रूप से अस्वस्थ देखे गये। जिनकी सूचना 1098 पर भी दी गई थी। उपस्थित सभी महिलाओं को अनुवांशिक विकलांगता, बच्चे के देखभाल, टीकाकरण ओर खान पान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी,  जिसमें सभी ने इस महत्वपूर्ण जानकारी का ज्ञान अर्जित किया, साथ ही टीम द्वारा कॉलर बस स्टैंड में डे आउटरीच भी किया गया व उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को 1098 के सेवा और इसके इस्तेमाल के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही लोंगो से 1098 पर टेस्टिंग कॉल भी करवाया गया, जिससे सीधा दिल्ली CCC नार्थ टीम से लोंगो द्वारा बात की गई व 1098 के बारे में जाना गया। इस दौरान ओपन हाउस में 15 बच्चों ओर 25 अभिभावकों ने भाग लिया और आउटरीच के दौरान 15 वयस्कों से भी मिले, इस दौरान टीम को लोगों का बहुत अच्छा सहयोग भी मिला।

4- कल मुख्यमंत्री पांवटा साहिब में, मंडल मिलन कार्यक्रम में लेंगे भाग। 

कल यानि रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा साहिब पंहुच रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां के एक निजी पैलेस में मंडल मिलन कार्यक्रम मे भाग लेंगे। रविवार को शाम 4:00 बजे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा साहिब पहुंचेंगे। पहले वह मंडल मिलन

कार्यक्रम भाटिया पैलेस में शिरकत करेंगे जहां पर ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम भी उपस्थित रहेंगे। मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता और भाजयुमो पांवटा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी ने बताया कि रविवार को शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री पावटा साहिब पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड में होने वाले चुनावों के दृष्टिगत पड़ोसी राज्य में जा रहे हैं। रविवार को उनके पांवटा साहिब में रूकने का कार्यक्रम है।

5- सीएम का पांवटा कार्यक्रम तय होने पर मिट्टी से भरे जा रहे सड़कों के गड्ढे: प्रदीप

सडकों की दुर्दशा का शिकार पांवटा साहिब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कार्यक्रम बनने पर जल्दबाजी मे सडकों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। पांवटा की सडकों के गड्ढे मिट्टी से भरे जा रहे हैं। यह बात जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने जारी प्रेस बयान में कही। चौहान ने कहा कि पांवटा साहिब में सड़कों की दयनीय स्थिति किसी से छिपी नहीं है। स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है, माफिया राज बढ़ रहा है। ऐसे में जनता जनार्दन

परेशान हैं। मजदूर नेता ने बताया कि एक दिवसीय दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर पांवटा साहिब आ रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी राष्ट्रीय राज्य मार्ग सड़कों पर मिट्टी से गड्ढे भरे जा रहे हैं। इसके अलावा विभाग चुस्ती फुर्ती दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि वह ऊर्जा मंत्री से पूछना चाहते हैं कि सीएम भाजपा के आपसी गुटबाजी को कम करने के लिए आ रहे हैं या आपकी यहां पर कमियों को देखने। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाने के आदेश दे रहे हैं। जबकि अपने आप बैठकें और आयोजन कर रहे हैं। ऐसे में क्या कोरोना थमेगा। क्या भाजपा की बैठकों से कोरोना नहीं बढ़ेगा।

6-  पांवटा के जंगल में 11 भट्टियों से 3250 लीटर लाहन की नष्ट।

पांवटा साहिब के जंगलों मे अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा। आए दिन यहां वन व पुलिस विभाग की रेड मे हजारों लीटर कच्ची लाहण मिलती है जिसे नष्ट किया जाता है। बावजूद इसके शराब माफिया रूक नही रहे और फिर काम शुरू कर देते हैं। अब यहाँ वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए 11 भट्टियों से 3250 लीटर लाहन नष्ट किया है। दरअसल, वन विभाग को सूचना मिली कि पांवटा साहिब के टोका व खारा के जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कच्ची शराब तैयार की जा रही है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व मे

बी.ओ सुमन्त, वनरक्षक रणवीर, मुद्दसिर, अनिल,सुरजीत, वीरेंद्र, मनीषा, वनकर्मी हरिचंद, तोता राम आदि की टीम गठित की। वन विभाग की टीम ने लाई व टोका वन बीट मे 7 भट्टियों मे 20 ड्रमों मे रखा 2300 लीटर लाहन नष्ट किया गया। ड्रमों को कुल्हाड़े से काटकर नष्ट किया गया। साथ ही 50 लीटर तैयार कच्ची शराब नष्ट की गयी। इस तरह वन विभाग की टीम ने खारा के जंगल मे 4 अवैध भट्टियों मे लगे 6 ड्रमों मे रखा 950 लीटर लाहन नष्ट किया गया। साथ ही तैयार 10 लीटर कच्ची शराब नष्ट की। कुल मिलाकर वन विभाग ने 11 भट्टियों सहित 3250 लीटर लाहन नष्ट किया गया है। डीएफओ ने कहा कि भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। 

7- अवैध खनन करते 5 जेसीबी-13 टिप्पर जब्त, 16 चालक भी हिरासत में।

हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस के इस एक्शन से खनन माफिया में हडकंप मच गया है। प्रदेश के जिला कांगड़ा और हमीरपुर की सीमा पर सुजानपुर में ब्यास नदी में खनन कर रहे माफिया पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रात दो बजे ब्यास नदी के समीप सुजानपुर उपमंडल के जंगल क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक सुजानपुर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके से पांच जेसीबी मशीन व 13 टिप्पर खनन करते हुए कब्जे में लिए हैं तथा 16 चालकों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी व एसएचओ सतपाल शर्मा सहित टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी हमीरपुर की अगुवाई में पुलिस टीम ने नदी को क्रॉस करके खनन माफिया पर

शिकंसा कसने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई में सुजानपुर थाना के अलावा जंगल बेरी बटालियन हमीरपुर पुलिस लाइन से भी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। हमीरपुर जिला पुलिस के द्वारा खनन माफिया के खिलाफ की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है इस मामले में पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस भी रजिस्टर किया है। पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा के मुताबिक खनन माफिया के खिलाफ रात को सरकारी खनिज चोरी करने पर मामला दर्ज कर लिया है तथा खनन करने वाले जेसीबी ऑपरेटर सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले मे आगामी कारवाई जारी है।  


हिमाचल 

1- बिजली बिलों में छूट- लाभान्वित होंगे 11 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बोर्ड अपने उपभोक्ताओं को सुनिश्चित विद्युत आपूर्ति देने के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार कई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में सोलन में आयोजित राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व समारोह के दौरान विद्युत क्षेत्र में विभिन्न वर्गों को राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा घरेलू व कृषि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विद्युत बिलों में छूट प्रदान करने की घोषणा कर राहत प्रदान की गई है। राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार वे सभी उपभोक्ता जिनकी बिजली की खपत 60 यूनिट प्रतिमाह है और जिन्हें एक रुपये प्रति यूनिट बिजली का बिल देना पड़ता था, अब उनसे किसी तरह का पैसा नहीं लिया जाएगा। इसमें फिक्स्ड चार्जेस और मीटर रेंट की भी पूरी तरह से छूट रहेगी। इसके साथ ही जिन घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की खपत 125 यूनिट तक है और इन्हें वर्तमान में सरकार द्वारा पहले से ही अनुदान युक्त दर पर एक रुपए 55 पैसे प्रति यूनिट देना पड़ता है, इसमें सरकार ने 55 पैसे की और छूट प्रदान की है। अब इस राहत से इन्हें केवल एक रुपये प्रति यूनिट ही देना होगा। उन्होंने बताया कि इस तरह 60 यूनिट तक आने वाले वर्ग में लगभग 4 लाख से अधिक घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं और 60 यूनिट से आगे 125 यूनिट तक आने वाले लगभग 7 लाख से अधिक घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार इस छूट का लाभ

प्रदेश के लगभग 11 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यह विशेष रियायतें घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मार्च, 2022 से और कृषि उपभोक्ताओं के लिए अप्रैल, 2022 से दी जाएंगी।
दूसरी ओर किसानों को राहत देने के लिए भी बिजली की वर्तमान अनुदान युक्त दरों को 50 पैसे से घटाकर 30 पैसे कर दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि क्योंकि यह सभी राहतें राज्य सरकार की ओर से हैं और इसलिए राज्य सरकार की ओर से इन राहतों की एवज में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड को लगभग 90 करोड़ रुपये सालाना भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सभी राहतें प्रदेश की जनता के हित में हैं। इन राहत और सुविधाओं की घोषणा इसलिए भी की जा रही है कि कोरोना के कठिन समय में पहले भी और अब भी कुछ वर्ग के लोग कई कारणों से विद्युत बिल देय नहीं कर पाए थे। उनकी विशेष सहायता के लिए भी सरकार ने यह कदम उठाया है और इन सुविधाओं को आगे भी जारी रखा जाएगा।

2- कैबिनेट- पुलिस जवानों की मांग और वेतनमान के तीसरे विकल्प पर लग सकती है मुहर।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में हालांकि विशेष रूप से बजट सत्र को लेकर मंथन होगा। लेकिन इसके अतिरिक्त और भी कईं अहम निर्णय दिए गा सकते हैं। जयराम सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है। मुख्यमंत्री चुनावी साल में अपने पांचवें बजट को मार्च के पहले हफ्ते में पेश कर सकते हैं। इसे मार्च अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में पारित किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि सोमवार को होने

वाली मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस कांस्टेबलों को मिलने वाले संशोधित पे बैंड को अन्य विभागों के समकक्ष कर्मचारियों के अनुरूप देने का एलान भी हो सकता है। वहीं, कर्मचारियों के नए संशोधित वेतनमान के लिए तीसरे विकल्प के नियमों को भी बैठक में मंजूरी मिल सकती है। इन्हें पंजाब सरकार के नए संशोधित वेतनमान के तीसरे विकल्प के नियमों के अनुसार तय किया जा रहा है। सरकार ने बेसिक वेतन और डीए में 15 फीसदी बढ़ौतरी का विकल्प भी सरकारी कर्मचारियों को दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को 2.25 और 2.59 के गुणक से बढ़ोतरी के दो विकल्प दिए थे। कर्मचारी तीसरे विकल्प की मांग कर रहे थे। 

3- कैबिनेट फेरबदल- पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही कोई निर्णय: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली दौरे के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश मंत्रिमंडल में बदलाव की संभावनाओं को स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा। हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावनाओं से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इंकार नही किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाएं है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

जेपी नड्डा से मुख्यमंत्री ने दिल्ली में मुलाकात की है और प्रदेश के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की है। अभी केंद्रीय नेतृत्व पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त है। इन चुनावों के बाद हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की पूरी संभावनाएं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस तरह के कई विषयों पर चर्चा हुई है। कोरोना पर पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़ी है जो चिंता का विषय है। 31 जनवरी की कैबिनेट की बैठक में बंदिशों पर निर्णय लिया जाएगा।

4- 108 व 102 एम्बुलैंस सेवा से निकाले गए कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू।

मजदूर संगठन सीटू के बैनर तले 108 व 102 एम्बुलैंस सेवा से निकाले गए कर्मियों ने अपनी बहाली व अन्य मांगों को लेकर नैशनल हैल्थ मिशन कार्यालय कसुम्पटी शिमला के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने इन कर्मचारियों के आंदोलन को सीटू राज्य कमेटी की ओर से पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि संगठन पूरे प्रदेश के मजदूरों को लामबंद करके इन मजदूरों की बहाली की लड़ाई को तेज करेगा। इस आंदोलन के तहत जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर मजदूरों की लामबंदी होगी। उन्होंने मैड स्वान फाऊंडेशन कम्पनी प्रबंधन को चेताया है कि वह मजदूरों की सेवाओं को यथावत जारी रखे अन्यथा उसके खिलाफ प्रदेशव्यापी मोर्चाबंदी होगी। 108

एवं 102 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्ज यूनियन संयोजक मनोहर लाल व सह संयोजक प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया है कि कई वर्षों से कार्यरत 200 से ज्यादा ड्राइवर, ईएमटी व कैप्टन सहित एम्बुलैंस कर्मियों को बेवजह गैर-कानूनी तरीके से नौकरी से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कम्पनी भी पूर्व कम्पनी जीवीके के नक्शेकदम पर आगे बढ़ रही है। कॉन्ट्रैक्ट बदलने पर सैंकड़ों मजदूरों की छंटनी कर दी गई है व उनकी जगह भाई-भतीजावाद व सिफारिश के आधार पर नई नियुक्तियां कर दी गई हैं। प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग इस सब पर खामोश हैं। उन्होंने मांग की है कि नौकरी से निकाले गए मजदूरों को बहाल किया जाए। माननीय न्यायालय के निर्णय अनुसार मजदूरों को वेतन दिया जाए। मजदूरों का स्थानांतरण दूसरे जिलों में किया जाए तथा सभी प्रकार के श्रम कानून लागू किए जाएं।

5- अमर बलिदानियों का इतिहास मिटाने की कोशिश में भाजपा सरकार: राणा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा लगातार देश और देश के अमर बलिदानियों का इतिहास मिटाने की कोशिश की जा रही है और उनका अपमान किया जा रहा है। हमीरपुर में जारी प्रेस बयान में अभिषेक राणा ने कहा कि पहले इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति को बुझाने की कोशिश की गई जोकि भारत के वीर पुत्रों और शहीदों का घोर अपमान है और अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया गया है जोकि असहनीय है। अभिषेक ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय जो कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार कार्य करता है। केंद्र की ओर से 30 जनवरी को आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों की याद में 2 मिनट का मौन रखने के आदेश दिए गए हैं। बेहद दुख और विडंबना से कहना पड़ रहा है कि भारत के राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

भी 30 जनवरी को ही होती है जिसका इस संदर्भ में जिक्र तक नहीं किया गया। जो महात्मा गांधी पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं उनका नाम लेते हुए क्या भाजपा सरकार को शर्म महसूस हो रही है? उनके लिए कोई मौन व्रत या श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात इसमें क्यों नहीं लिखी गई? एक तरफ प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान और महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करने की बातें करते हैं दूसरी तरफ केंद्र द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर उनके नाम का जिक्र तक नहीं किया गया। यह पूर्ण रूप से भाजपा की दोहरी राजनीति है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। भाजपा सरकार ने आज संपूर्ण राष्ट्र की भावनाओं को आहत किया गया है जो कि बेहद निंदनीय है। इस पर केंद्र और राज्य सरकार को जवाब देना होगा।

6- डिपुओं में बाजार से 25 फीसदी सस्ती मिलेगी ये वस्तुएं...

हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिपुओं में अब और भी कईं तरह की वस्तुएं आम जनता को बाजार से सस्ती मिलेगी जिससे उनकी जेब हल्की होने से बच जाएगी। खाद्य एवं आपूर्ति निगम ने जो नई व्यवस्था की हैं उसके मुताबिक प्रदेश के राशन डिपुओं में अब लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं बाजार से 25 फीसदी तक सस्ती मिलेंगी। चाय के बाद डिपुओं में टेलकम पाउडर, मसाले, फिनाइल, सूजी और मैदा भी सस्ती दरों पर मिलेगा। खाद्य आपूर्ति निगम ने अलग-अलग कंपनियों के साथ एमओयू साइन कर लिए हैं और मार्च महीने से उपभोक्ताओं के लिए यह सामान उपलब्ध होगा। प्रदेश सरकार की इस योजना से जहां लोगों को महंगाई की मार से थोड़ी राहत मिलेगी, वहीं खाद्य आपूर्ति निगम को भी फायदा होगा। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में इस समय 19 लाख राशनकार्ड धारक हैं। प्रदेश सरकार की ओर से इन्हें तीन दालें (मलका, माश और दाल चना), दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी और एक किलो आयोडीन नमक सब्सिडी पर दिया जा

रहा है। आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है। अब सरकार मार्केट रेट से कम दामों पर अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं बेचने की तैयारी में है। जिन कंपनियों के साथ एमओयू साइन हुए हैं, उन्हें उचित गुणवत्ता वाला सामान उपलब्ध कराने को कहा गया है। घटिया सामान सप्लाई करने पर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। दरअसल डिपुओं में बेची जा रही चाय उपभोक्ताओं को खूब पसंद आ रही है। इसकी मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार ने अन्य सामान बेचने का फैसला लिया है। प्रधान सचिव, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले आरडी नजीम ने कहा कि राशन डिपुओं में अब बेहतर गुणवत्ता वाले मसाले, पाउडर व अन्य रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। यह खाद्य वस्तुएं और अन्य सामान बाजार से सस्ता होगा।

7- हिमाचल- महिला कर्मी ने अधिकारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, मुख्यमंत्री ने दिया जांच का भरोसा।

शिमला जिले के रोहडू क्षेत्र की एक महिला कर्मचारी ने एक विभाग के बड़े अधिकारी पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कर्मचारी द्वारा बाकायदा पत्रकार वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी की कुछ हरकतों के कारण उसे परेशानी हो रही है। महिला कर्मचारी ने कहा कि उक्त अधिकारी द्वारा उसे 5 बजे के बाद अपने चैंबर में बुलाए जाने का दबाव बनाया जा रहा है व कहा जाता है कि काम सीखने के लिए तुम्हें मेरे चैंबर में आना होगा परंतु मेरे मना करने के बाद अधिकारी द्वारा मेरे खिलाफ उच्चाधिकारियों से झूठी शिकायत की गई कि वह कई दिनों तक ऑफिस नहीं

आती है। यही नहीं, मुझे रविवार के दिन भी फील्ड में चलने के लिए दबाव बनाया गया तथा मुझे काफी ह्रासमैंट किया जा रहा है। महिला ने अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी छवि ठीक नहीं रही है तथा रामपुर में भी उनके खिलाफ एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था। महिला ने कहा कि अधिकारी की इस हरकत की शिकायत उसने सीएम से भी की तथा उसे स्थानांतरित करने की मांग की थी परंतु ट्रांसफर ऑर्डर के बाद भी स्थानीय भाजपा नेत्री द्वारा ट्रांसफर को रुकवाया गया। उधर, जब इस बारे में उक्त अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने महिला कर्मचारी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये सभी आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी महिला कर्मचारी को 5 बजे के बाद अपने चैंबर में नहीं बुलाया तथा न ही कोई किसी तरह का दबाव बनाया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई काम नहीं करेगा तो उस कर्मचारी को काम के लिए बोलना मेरा अधिकार है। वहीं, आज शिमला में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी इस मामले के बारे मे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोप लगाने मे तथ्य होने चाहिए। जब तक जांच नही हो जाती इस बारे कुछ कहना जल्दबाजी होगी। 

8- टैक्सी में जबरदस्त विस्फोट, सहम गये लोग। 

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी में देर रात एक टैक्सी में जबरदस्त विस्फोट हुआ।  विस्फोट के कारण गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह विस्फोट किस कारण से हुआ लेकिन कुल्लू पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। वहीं विस्फोट के क्या कारण रहे, इसके लिए मंडी से एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुला लिया है और फॉरेंसिक टीम भी अब इस जांच में जुट गई है। वहीं सूचना मिलते ही देर रात्रि कुल्लू पुलिस के

अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। इस विस्फोट में एक टैक्सी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिस जगह धमाका हुआ है वहां पर एक गड्ढा भी बन गया है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि धमाका किसी विस्फोटक पदार्थ से हुआ है। वही इस धमाके से पूरी मणिकर्ण घाटी में हड़कंप मच गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

9- मौसम अपडेट- पहली फरवरी तक प्रदेश मे खिलेगी धूप।

हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 दिन बारिश-बर्फबारी नहीं होगी। पहली फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान राज्य में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम साफ रहने से राज्य में शीतलहर से निजात मिलने के आसार हैं। राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को अच्छी धूप खिली, जिससे ठंड का असर कम हुआ। मौसम खुलने से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री का उछाल आया है। हालांकि रात के तापमान में फिलहाल कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ और कई पर्वतीय जिलों में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-