कोरोना से जीत....... 24 सितम्बर 2021- शिमला से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

कोरोना से जीत.......  24 सितम्बर 2021- शिमला से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
शिमला: यहां पंहुचे केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल का स्वागत करते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप।

कोरोना से जीत.......

24 सितम्बर 2021- शिमला से आज का खबर नामा

27 से विद्यार्थी स्कूलों में, वनवास खत्म, आठ हजार पद भरेंगे, साइबर सेल की नई एडवाइजरी, नायब तहसीलदार की भर्ती, एनएसएस दिवस और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- 26 और 27 को पांवटा के इन इलाकों मे बिजली बंद।

पांवटा साहिब में 26 और 27 सितम्बर को मुरम्मत कार्य के चलते विभिन्न इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड उपमंडल पांवटा साहिब मुकेश सिंह ने बताया कि 26 सितम्बर को पांवटा साहिब का सब स्टेशन 11केवी अस्पताल फीडर तथा 11केवी पांवटा फीडर मरम्मत

कार्य के चलते बंद रहेगा। जिस कारण मुख्य बाजार पांवटा साहिब, बद्रीपुर, वार्ड नंबर 5 यमुना विहार कॉलोनी, अनाज मंडी, शमशेरपूर, शिवा कॉलोनी, नियर वेटरनरी हॉस्पिटल, बीएसएनएल ऑफिस, पुलिस स्टेशन, तहसील ऑफिस, इंदिरा मार्केट, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब, कोर्ट कंपलेक्स, गीता भवन और सरकारी आवास सहित गोविंदघाट और भांटावाली में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके साथ ही 27 सितम्बर रविवार को 11केवी विश्वकर्मा फीडर और 11केवी देवीनगर फीडर में भी मरम्मत का कार्य चलेगा। इससे बैंक काॅलोनी, शमशेरपूर, वाई प्वायंट, वीआईपी रिजार्ट, पाल हवेली, बांगरण चौक, एसबीआई एडीबी, एकता काॅलोनी, मोगीनंद, बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक, गोविंदघाट, देईजी साहिबा, कृपालशिला में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान किया है।

2- राष्ट्रीय सेवा योजना "मैं नहीं आप के सिद्धांत" पर करती है कार्य।

पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद किमोठी ने की। प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना मैं नहीं आप के सिद्धांत पर कार्य करती हैं। इस अवसर पर  स्वयंसेवियों द्वारा एक दिवसीय शिविर भी लगाया गया। शिविर में लगभग 50 छात्रों ने विद्यालय प्रांगण की सफाई की। कोविड महामारी के चलते जो स्वयंसेवी विद्यालय प्रांगण में उपस्थित

नहीं थे उन्हें उन्होंने ऑनलाइन प्रोग्राम में भाग लिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि सेवा योजना के बच्चे महामारी के दौरान मास्क का वितरण जो कि उन्होंने खुद घर में बनाए हैं। हाथ धोने को लेकर जागरूकता फैलाने का अभियान सामाजिक दूरी का पालन करने का नियम तथा योग द्वारा कैसे अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जाए इस विषय में निरंतर समाज को जागरूक कर रहे हैं।  सप्ताह का आरंभ स्वयंसेवियों द्वारा माता पिता सेवा सप्ताह मानकर किया गया।स्वयं सेवियों ने स्वयं तथा अपने अन्य साथियों के साथ माता पिता का आशीर्वाद लिया। दादा-दादी, नाना-नानी से समय व्यतीत किया। कार्यक्रम में जीवन प्रकाश जोशी, नरेश दुआ, पूनम खंतवाल, रचना गुलेरिया, अर्चना उपरेती, सुमति शर्मा, शीतल, कांता शर्मा, सुनीता, प्रतिभा पांडे, स्वयंसेवी तान्या चौहान, आंकांशा, कोमल अनीता, चांदनी, निर्मल, मुस्कान, पूजा, मोनिका तथा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। 

3- श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब मे प्रेरणादायक सत्र।

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 24 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष्य पर एक प्रेरणात्मक सत्र का आयोजन किया  जिसमें  महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 वीना राठौर ने मुख्यातिथि व वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ विवेक नेगी ने बतौर स्त्रोत वक्ता शिरकत की। कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 रीना चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि यह सत्र एन0एस0एस0 के नए स्वयं सेवकों का पहला सत्र था। इन नए स्वंयसेवकों

का चयन फिजिकल ट्रायल के आधार पर 20 सितम्बर को किया गया जिसमें उन्होंने कॉलेज ग्राउंड में लगी लम्बी लम्बी घास को उखाड़ा व पूरे ग्राउंड की सफाई की। एन0 एस0एस0 दिवस के पहले टेक्निकल सत्र में  स्त्रोत वक्ता डॉ विवेक नेगी ने स्वंयसेवकों से चरित्र-निर्माण पर  संवाद किया। अपने संवाद में डॉ नेगी ने विद्यार्थियों को खुद में निहित शक्तियों को उजागर करने का आह्वान किया। अब्राहम लिंकन द्वारा लिखी गयी कविता ‘लेटर टू माई सन’स टीचर’ के द्वारा उन्होंने स्वंयसेवकों को अपनी शिक्षा से आदर्शवाद एवम व्यावहारिक जीवन के सामंजस्य को समझने एवम अपनाने के लिए प्रेरित किया । प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने अपने अभिभाषण में स्वंयसेवकों को अपने दैनिक जीवन में नैतिकता एवम अनुशासन लाने का आह्वान किया। स्वंयसेवक होने के नाते उन्होंने परिवार, समाज एवम देश के प्रति सजग एवम समर्पित होने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ0 वीना राठौर, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ विवेक नेगी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 रीना चौहान व प्रो0 रिंकू अग्रवाल के साथ समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे। अंत में प्रोग्राम ऑफिसर रीना चौहान ने सभी का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ सत्र का विधिवत समापन किया गया।

4-  भरली कालेज में कोविड टीकाकरण केम्प के साथ मनाया एनएसएस स्थापना दिवस।

पांवटा साहिब के आंजभोज स्थित राजकीय महाविद्यालय भरली में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व व इसके सम्पूर्ण इतिहास से छात्रों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में राष्ट्रीय एकता के साथ ग्रामीण समाज व ग्रामीण अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान में शिक्षार्थी युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ही कोठारी कमिशन की सिफारिशों के आधार पर 24 सितम्बर 1969 को  राष्ट्रीय सेवा योजना को

लागू किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना से जोड़ना चाहिए क्योंकि इससे छात्र के चरित्र निर्माण  व व्यक्तित्व का चहुमुखी विकास होता है और छात्र राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते  हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की सहायता से महाविद्यालय में कोविड-19 टीकाकरण का शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज के सभी विद्यार्थियों  सहित 221 व्यक्तियों को कोविशील्ड  का दूसरा टीका लगाया गया। इस शिविर में आसपास के स्थानीय लोगों को भी कोविड-19 लगाया गया। इस उपलक्ष पर सिमरन व कीर्ति चौहान ने समारोह में उपस्थित सभी शैक्षिक व गैर शैक्षिक तथा विद्यार्थियों का औपचारिक स्वागत किया राष्ट्रीय सेवा योजना के संवयसेवियो ने अपने अपने अंदाज मे विभिन्न प्रकार की शानदार प्रस्तुतियां पेश की। प्रीति तोमर ने अपने भाषण में एनएसएस का महत्व बताया। आशु और प्रतिमा ने एकल गान की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समा बांधा करिश्मा द्वारा "मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती" विषय पर एक खूबसूरत कविता पेश की अनुष्का व निकिता ने सुंदर नृत्य पेश करके सबका मनोरंजन किया कार्यक्रम के अंत में एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर कांता चौहान ने प्राचार्य, स्वास्थ्य कर्मी विभाग के सदस्य व छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया। राष्ट्र गान के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान  प्रो.टी.एस. चौहान एनएसएस प्रभारी कांता चौहान, प्रो. स्वाति चौहान, प्रो. प्रतिभा, नागेश घिल्डियाल, अंजना कुमारी नमित कपूर व सोनम तोमर मौजूद रहे।

5- पांवटा साहिब में कल इन 10 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 25 सितंबर को 10 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा

साहिब, राधा स्वामी सत्संग भवन सूरजपुर, ई.एस.आई. मालवा कोटन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, उप स्वास्थ्य केंद्र  शिवपुर इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी एवं  जिन्होंने अभी  तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।

(हिमाचल)

1- कैबिनेट डिसिजन- नौंवी से जमा दो तक की कक्षाएं 27 से शुरू।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए इस माह की 27 तारीख से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। दसवीं और बाहरवीं कक्षाओं के विद्यार्थी सप्ताह में सोमवार, मंगलवार और बुधवार जबकि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थी वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को विद्यालयों में उपस्थित होंगे। आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए आॅनलाइन कक्षाएं और परीक्षाएं जारी

रहेंगी। मंत्रिमण्डल ने पार्ट-टाइम मल्टी टास्क वर्कर्ज पाॅलिसी 2020 के प्रावधानों के अनुसार उच्चत्तर और प्रारम्भिक शिक्षा विभागों के तहत शैक्षणिक संस्थानों में बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं के 8000 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया है। इस नीति के अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष में 10 महीनों के लिए 5625 रुपये प्रतिमाह मानदेय इन बहुद्देशीय कार्यकताओं को प्रदान किया जाएगा। मंत्रिमण्डल ने राज्य में जेबीटी और सी एण्ड वी अध्यापकों के अन्तर जिला स्थानान्तरण के लिए स्थानान्तरण नीति में संशोधन करने का निर्णय लिया, जिसके अन्तर्गत दूसरे जिले में स्थानान्तरण के लिए निर्धारित वर्तमान कार्यकाल को 13 वर्ष से घटाकर पांच वर्ष किया गया है, जिसमें अनुबन्ध अवधि भी शामिल है और वर्तमान तीन प्रतिशत कोटे को बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आउटसोर्स पर रखे गए आईटी अध्यापकों के मानदेय में एक अप्रैल, 2021 से 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

2- नायब तहसीलदार के 20 पदों को नियमित आधार पर सीधी भर्ती।

मंत्रिमण्डल ने राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के 20 पदों को नियमित आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को स्वीकृति प्रदान की। कुल्लू जिला की मनाली तहसील की ग्राम पंचायत नसोगी के गांव छियाल में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में वन प्रशिक्षण संस्थान एवं रेंजर महाविद्यालय सुन्दरनगर का नाम परिवर्तित कर हिमाचल प्रदेश वन अकादमी रखने को स्वीकृति प्रदान की गई। राज्य में बड़ी/मेगा/एंकर इकाइयों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति एवं नियम 2019 के अन्तर्गत प्रदेश में कस्टमाइजड पैकेज आॅफ इन्सेंटिवज फाॅर मेगा इन्डस्ट्रीयल प्रोजैक्टस के लिए प्रस्ताव का प्रारूप तैयार करने को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए

राज्य में क्षतिग्रस्त क्रैश बैरियरों को बदलने/रख-रखाव की नीति को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना करने का निर्णय लिया गया। बैठक में हिमाचल हेल्थकेयर योजना-हिमकेयर का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थकेयर योजना-हिमकेयर रखने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने सहारा योजना का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री सहारा योजना करने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के बैजनाथ में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ जल शक्ति विभाग का नया खण्ड खोलने का निर्णय लिया। बैठक में कुल्लू जिला के मनाली क्षेत्र में राजकीय उच्च विद्यालय पलचान, जाणा और शिरड को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय माध्यमिक विद्यालय हलाहं-1 को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने व विभिन्न श्रेणियों के 22 पदों के सृजन के साथ भरने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला मण्डी के सराज विधानसभा क्षेत्र में शिलीलारजी और दमसेड में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया। बैठक में जिला मण्डी में राजकीय माध्यमिक पाठशाला शालागड़ को राजकीय उच्च विद्यालय और राजकीय उच्च विद्यालय धरोट धार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 10 पदों के सृजन के साथ इन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कुल्लू जिला की उप-तहसील सैंज को तहसील के रूप में स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट को आवश्यक पदों के सृजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। बैठक में जिला कुल्लू के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरसू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निथर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कुल्लू जिले के जगातखाना, घाटू, बागीपुल और उरतू में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और इन स्वास्थ्य संस्थानों के प्रबन्धन के लिए आवश्यक पदों के सृजन के साथ भरने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला कुल्लू के बंजार क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडसा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ इस स्वास्थ्य संस्थान के लिए आवश्यक पदों के सृजन का निर्णय लिया गया। बैठक में सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा स्वर्णिम दृष्टि पत्र तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में वर्तमान कोविड-19 स्थिति पर प्रस्तुतियां दी गई।

3- हिमाचल नवम्बर, 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेगाः मुख्यमंत्री

केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रदेश के पात्र आयु वर्ग को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक लगाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में देश भर में प्रथम राज्य बनने तथा लक्षित समूहों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। वह आज यहां शिमला के टुटू-जतोग में सेवा और समर्पण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि

प्रदेश ने पूर्ण राज्यत्व का दर्जा प्राप्त करने के पश्चात् पिछले 50 वर्षों में सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश न केवल पहाड़ी राज्यों के लिए आदर्श राज्य के रूप में उभरा है, बल्कि प्रदेश ने अन्य बड़े राज्यों का भी पथ प्रदर्शन किया है। पीयूष गोयल ने प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष पर मुख्यमंत्री और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में राज्य ने गत लगभग चार वर्षों के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम और गतिशील नेतृत्व में देश अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में गुजरात के मुख्यमंत्री और इसके पश्चात् देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी देश की प्रगति के लिए निरंतर कार्यरत है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दो दशकों की जन सेवा के उपलक्ष्य में देश भर में सेवा और समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिवस 17 सितम्बर देश भर में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया और इस उपलक्ष्य पर प्रदेश मे भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 महामारी से प्रभावी रूप से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को पूर्ण सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पात्र आबादी की कोविड-19 की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के पश्चात् अब इस वर्ष नवम्बर अन्त तक प्रदेशवासियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करके देश का प्रथम राज्य बनने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने अब तक पात्र समूहों के टीकाकरण की दूसरी डोज का लगभग 46 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जकरांदा का पौधा और पीयुष गोयल ने सिल्वर ओक के पौधे भी रोपित किए। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने पीटरहाॅफ में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल का पुष्पगुच्छ, शाॅल और हिमाचली टोपी भेंट कर स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र टुटू का भी दौरा किया और चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और टीकाकरण के लिए आए लोगों से बातचीत की। सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

4- हिमाचल कोरोना से जंग जीतने के करीब।

हिमाचल प्रदेश कोरोना से जंग जीतने के करीब पहुंच चुका है। राज्य के 85 फीसदी से अधिक लोगों में एंटीबॉडी पाए गए हैं। सीरो सर्वे रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। 2 सप्ताह तक चले इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 6 जिलों में 85 फीसदी लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए एंटीबॉडी पाई गई है। इसमें चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, हमीरपुर और बिलासपुर शामिल हैं। छह जिले मंडी, सोलन, किन्नौर, लाहौल स्पीति, सिरमौर और ऊना जिलों की रिपोर्ट आनी है। इस सर्वे में सभी कैटेगिरी के हर जिले से 400 रेंडम सैंपल लिए गए। एक सितंबर से हिमाचल में यह अभियान चल रहा था। 14 सितंबर को यह संपन्न हुआ है। राज्य सरकार अब इन नतीजों को कंपाइल कर आईसीएमआर को भेज रहा है। शिमला जिला में सबसे ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी पाए गए हैं। 12 जिलों के 4800 सैंपल की रिपोर्ट के मूल्यांकन के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय फ फाइनल रिपोर्ट जारी करेगा। इससे पहले कुल्लू जिला में दूसरी लहर के दौरान इसी तरह सीरो सर्वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से करवाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर हिमाचल में 2 सप्ताह तक यह सर्वे चला है। इसमें 18 साल से कम आयु के बच्चों, 18 से 44 साल की उम्र के युवाओं, युवतियों समेत इससे अधिक आयु वर्ग के पुरुष और महिलाओं के सैंपल लिए गए। शहरों और ग्रामीणों को भी रेंडम सैंपल के आधार पर चुना गया।

5- खबरदार- आईटी रिटर्न एसएमएस आपके बैंक खाते को कर सकता है खाली, अलर्ट जारी।

यदि आप एंड्रायड फोन के जरिये नेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हों तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस महानिरीक्षक (साईबर अपराध) राज्य गुप्तचर विभाग, शिमला अतुल फुलजले ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की संघीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने हालिया एडवाइजरी

में भारतीय साइबर स्पेस में ट्रोजन मालवेयर की घुसपैठ की जानकारी देते हुए एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करने वाले बैंक ग्राहकों को सतर्क किया है। उसने यह भी बताया है कि इस मालवेयर ने अब तक 27 से अधिक सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंकों को निशाना बनाया है। कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम (सीईआरटी) ने हाल ही में एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, ‘यह फिशिंग (निजी डाटा की चोरी के लिए इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर वायरस) मालवेयर इनकम टैक्स रिफंड के रूप में सक्रिय है और ग्राहकों के डाटा की निजता के लिए खतरा साबित हो सकता है। परिणामस्वरूप ग्राहक को बड़े पैमाने पर हमले और वित्तीय धोखाधड़ी का सामना करना पड़ सकता है....
विस्तृत खबर कल सुबह...

6- जेबीटी व सीएंडवी अध्यापकों का अंतर जिला तबादले के लिए 13 साल का वनवास खत्म।

सरकार द्वारा जेबीटी और सीएंडवी अध्यापकों के लिए अंतर जिला स्थानांतरण के लिए 13 साल की शर्त समाप्त कर दी गई। यह मामला हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में प्रमुखता से उठाया गया था। जिसे लेकर निरंतर शिक्षक महासंघ मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव के साथ निदेशकों के साथ हुई बैठकों में शामिल रहा। इस संबंध में अखिल भारतीय संयुक्त सचिव पवन मिश्रा ने कहा कि सरकार का

यह कदम हजारों अध्यापकों को लाभ प्रदान करेगा। इससे पहले एक जिला से दूसरे जिला में जाने के लिए 13 साल का लंबा बनवास काटना पड़ता था। सरकार ने अब सभी शिक्षकों को राहत देते हुए 13 साल की शर्त हटाकर अंतर जिला तबादले के लिए 3+2 साल का समय कर दिया है।  इसके साथ अंतर जिला स्थानांतरण कोटा 3% से बढ़ाकर 5% कर दिया गया है। अब एक जिला से दूसरे जिला में सहमति के आधार पर  भी तबादले की सुविधा रहेगी। जबकि 60% से अधिक विकलांगता के मामले में  शिक्षकों को अपने ही संबंधित गृह जिला में नियुक्ति दी जाएगी। शिक्षक महासंघ की मांग को पूरी करने के लिए महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, महासचिव विनोद सूद, राज्य उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, जयशंकर, सुधीर गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल, तीर्थ आनंद, मंडी के प्रधान भगत चंदेल , सोलन से नरेंद्र कपिला, किन्नौर से बलवीर नेगी, कुल्लू से चतर सिंह, हमीरपुर से नरेंद्र शर्मा, कांगड़ा से जोगिंदर शर्मा, बिलासपुर से ललित मोहन, सिरमौर से विजय कंवर, उना से सुशील मल्होत्रा, सुमित भारद्वाज ,अशोक कुमार समेत सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-