लगेंगी कड़ी बंदिशें....... 18 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

लगेंगी कड़ी बंदिशें.......  18 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।

लगेंगी कड़ी बंदिशें.......

18 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

स्कूल नही खुलेंगे, DPR समय पर हों पूरी, जनहित की सरकार, हिमाचल में ओमिक्राॅन, संस्कृत जरूरी, DGP को पत्र, PWD कर्मियों की मौत, सिरमौर में नये आदेश, HRTC सब डिपो, 22 तक बर्फबारी और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर में सामाजिक समारोहों में अब तय हुई इतनी भीड़।

जिला सिरमौर में 10 जनवरी 2022 को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जारी आदेशों के निरंतरता में आज जिलाधीश सिरमौर रामकुमार गौतम ने बताया कि जिला में अब सभी प्रकार की सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक व राजनीतिक समारोह एवं विवाह प्रथा अंतिम संस्कार में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 100 व्यक्ति एकत्र हो सकेंगे, जबकि खुले में स्थान की क्षमता का कुल 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 300 व्यक्ति को एकत्र होने की अनुमति होगी। आदेशानुसार किसी भी आयोजन से पहले संबंधित उप मंडल अधिकारी अथवा स्थानीय प्रशासन को पूर्व सूचित करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त इस तरह की

सभाओं के आयोजन के दौरान कोविड-19 के अनुरुप व्यवहार का कड़ाई से पालन करते हुए फेस मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। आदेशानुसार जिला के सभी धार्मिक स्थलों, पूजा स्थलों व इसके आसपास लंगर के आयोजन पर  पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा जबकि जिला के अन्य स्थानों पर सामुदायिक रसोई व धाम  पर भी पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। आदेशानुसार सिरमौर में बार्बर की दुकानें अब रविवार की जगह मंगलवार को बंद रहेंगी। इसके अतिरिक्त रविवार और शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच बार्बर शॉप को संचालित करने की अनुमति होगी। जबकि अन्य दिनों में कोविड-19 नियमों का  पालन करते हुए बार्बर शॉप सुबह 9 बजे से शाम साढ़े 6 बजे के बीच खुली रहेगी।  

2- श्री साई अस्पताल में आधुनिक सर्जरी से बवासीर से मुक्ति।

जिला सिरमौर में लेजर सर्जरी से बवासीर, फिशर एवं फिस्टुला का सफल इलाज हो रहा है। श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के पाइल्स केयर एवं क्योर सेंटर, नाहन में डॉ. दिनेश बेदी लप्रोस्कोपिक सर्जन लेज़र तकनीक द्वारा बवासीर का सफल इलाज कर रहे है। डॉ दिनेश बेदी ने बताया कि बवासीर रोग से आज हर तीसरा व्यक्ति जाने अनजाने ग्रस्त है। हमारा लाइफस्टाइल, खान-पान, वर्किंग स्टाइल सब कहीं न कहीं बवासीर रोग को उत्पन करने में सहायक हो रहा है। बवासीर जिसे  Piles या Hemorrhoids भी कहा जाता है बेहद तकलीफदेह होती है। इसमें गुदा (Anus) के अंदर और बाहर तथा मलाशय (Rectum) के निचले हिस्से में सूजन आ जाती है। इसकी वजह से गुदा के अन्दर और बाहर, या किसी एक जगह पर मस्से बन जाते हैं। मस्से कभी अन्दर रहते हैं, तो कभी बाहर आ जाते हैं। करीब 60 फीसदी लोगों को उम्र के किसी न किसी पड़ाव में बवासीर की समस्या होती है। रोगी को सही समय पर पाइल्स का इलाज (Piles Treatment) कराना बेहद ज़रूरी होता है। समय पर बवासीर का उपचार नहीं कराया गया तो तकलीफ

काफी बढ़ जाती है। डॉ दिनेश बेदी ने बताया की पाइल्स केयर एन्ड क्योर सेंटर में बवासीर का आधुनिक लेज़र तकनीक दवारा इलाज किया जाता है। लेज़र सर्जरी द्वारा ऑपरेशन में रोगी को न तो दर्द होता है, ना कोई कट लगते है, ना ही टांका लगाया जाता है।  इस तकनीक दवारा इलाज के लिए रोगी को जयादा दिन तक अस्पताल में नहीं रहना पड़ता। रोगी ऑपरेशन के दिन ही वापिस घर जा सकता है। साथ ही अगले दिन अपने रोज़ मर्रा के  कार्य कर भी सकता है। उन्होंने कहाँ की बवासीर रोग को लोग किसी को बताने में शरमाते है मगर रोग छुपाने से स्थिति भयानक हो सकती है। इसलिए समय रहते रोगी को सही इलाज करवाना चाहिए। हमारे पाइल्स केयर एन्ड क्योर सेंटर में अब तक हज़ारों सफल ऑपरेशन किये गए है।

3- शिलाई- सरिया से लदा टिप्पर गहरी खाई में गिरने से परिचालक की मौत, चालक घायल।

हिमाचल प्रदेश मे सड़क हादसे फिर बढ़ने लगे हैं। रविवार को प्रदेश मे तीन सड़क हादसों मे जहां 6 लोगों की जान गई वहीं सोमवार को शिलाई क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट मे आने से तीन लोग असमय काल का शिकार हो गये। अब बीती रात शिलाई क्षेत्र में ही एक सड़क दुर्घटना मे एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक घायल है। पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर बड़वास के पास एक गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस

टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पिंकू पुत्र सुन्दर सिंह निवासी टिम्बी त0 शिलाई व रघुबीर (27) पुत्र मदन निवासी शिल्ला (बोहराड़) त0 कमरऊ, एचपी 85-4635 टिप्पर में सरिया भरकर पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रहे थे कि देर रात को पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे पर बड़वास के पास टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जैसे ही टिपर गहरी खाई में गिरा टिप्पर की गिरने आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए तथा घायलों को गहरी खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने परिचालक रघुवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा चालक पिंकू का उपचार किया जा रहा है। डीएसपी बीर बहादुर ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

4- विश्वकर्मा चोक पर ट्रक ने महिला को मारी टक्कर।

पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चोक पर एक ट्रक की टक्कर से महिला घायल हो गई। महिला की टांग की हड्डी टूट गई है। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रैफर कर दिया है। परिजन महिला को उत्तराखंड के निजी अस्पताल मे ले गये हैं। पुलिस ने चालक को हिरासत मे लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। महिला रिंकु कुमारी w/o राजू कुमार 36, वार्ड नंबर देवीनगर किसी काम से बाजार आई थी कि विश्व कर्मा चोक ट्रक ने टक्कर से घायल हो गई। महिला को घायलावस्था मे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डयूटी पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ कमाल पाशा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर कर दिया। उन्होंने कहा कि महिला के पांव की हड्डी टूट गई है। उधर, पुलिस ने आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 

5- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 5 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज लगाया जाएगा, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 19 जनवरी 2022 को 05 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए 19 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा कॉविड -19  टीकाकरण। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया 19 जनवरी 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र कांडो भैला, उप स्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुंआ, चैम्बर ऑफ कॉमर्स इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को

कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 19 जनवरी 2022  को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

(हिमाचल)

1- विभिन्न परियोजनाओं की डीपीआर समयबद्ध की जाएं पूर्ण: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां बजट 2022-23 की विधायक प्राथमिकताओं को अंतिम रूप देने के लिए दूसरे दिन के पहले सत्र में जिला कांगड़ा और किन्नौर के विधायकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए विभिन्न मामलों के अलावा उनके बहुमूल्य सुझावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि

विधायकों को अपनी प्राथमिकताओं को प्रस्तुत करने और बजट 2022-23 के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव देने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले चार वर्षों के दौरान यह सुनिश्चित किया है कि राज्य के हर क्षेत्र और समाज के हर वर्ग को प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद राज्य सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी के शुरूआती दौर में प्रदेश में केवल दो ऑक्सीजन प्लांट थे और आज प्रदेश के विभिन्न भागों में 48 ऑक्सीजन प्लांट हैं। 

2- हिमकेयर योजना के अन्तर्गत दिया 200 करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ: जयराम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग धन के अभाव में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल से वंचित न रहे यह सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 4.26 लाख परिवारों का पंजीकरण किया गया है और 1.20 लाख लोगों को 145 करोड़ रुपये का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के अन्तर्गत 5.13 लाख परिवार पंजीकृत हैं और 2.20 लाख परिवारों को लगभग 200 करोड़ रुपये का आर्थिक लाभ प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री

ने कहा कि केंद्र की उज्ज्वला योजना और राज्य सरकार की गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत राज्य के 4.69 लाख से अधिक परिवारों को 141.71 करोड़ रुपये के निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधायकों की प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में विधायकों की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कुल 2,363.80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा पहले चार वर्षों के लिए 3,183.37 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला ने मुख्यमंत्री से ज्वालामुखी में एचआरटीसी का सब डिपो खोलने का आग्रह किया। उन्होंने कठोग में स्टेडियम के निर्माण के लिए व्यय नहीं की गई धनराशि का उपयोग करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विकास में जन सहयोग योजना के अन्तर्गत पर्याप्त धनराशि का उपयोग किया जाना चाहिए।

विधायकों की प्राथमिकताएं- 

जिला किन्नौर

किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के लिए इकहरी प्रशासन प्रणाली को समाप्त करने की आवश्यकता है क्योंकि बेहतर प्रशासन के लिए सत्ता का विकेंद्रीकरण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए बिजली लाइनों में टावरों की स्थापना में बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए निधि को गैर-जनजातीय क्षेत्रों में स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं देने का भी आग्रह किया।

जिला कांगड़ा

इंदौरा से विधायक रीता धीमान ने क्षेत्र की विकासात्मक मांगों के प्रति सदैव संवेदनशील होने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इंदौरा में नागरिक अस्पताल भवन का निर्माण अतिशीघ्र किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को लाभान्वित करने के लिए क्षेत्र में बेहतर अनाज मंडी खोली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए बजट प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र में ब्यास नदी के तटीयकरण की आवश्यकता पर भी बल दिया।

फतेहपुर से विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि फतेहपुर में लघु सचिवालय भवन और रे में राजकीय महाविद्यालय का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौंग डैम को महत्त्वपूर्ण जलक्रीड़ा गतंव्य के रूप में विकसित किया जाना चाहिए और इसके लिए एक उचित नीति बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाई जानी चाहिए और क्षेत्र में नशीली दवाईयों के नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए।

ज्वाली से विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रावधान किए जाने चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से देहरा-नगरोटा सूरियां-ज्वाली सड़क के उचित रख-रखाव का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां अस्पताल का सुदृढ़ीकरण और नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के लिए अधिक बस सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया।

देहरा से विधायक होशियार सिंह ने कहा कि मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी कम से कम न्यूनतम दिहाड़ी के बराबर की जानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से पौंग डैम विस्थापितों के लिए उचित पुनर्वास का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के देहरा परिसर का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिपुर में संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण और क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किया जाना चाहिए।

जयसिंहपुर से विधायक रविन्द्र धीमान ने कहा कि जयसिंहपुर में जल शक्ति मंडल की अधिसूचना शीघ्र जारी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक अधोसंरचनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।

नगरोटा बगवां से विधायक अरूण कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र में निवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने नगरोटा बगवां में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह का निर्माण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी महत्त्वपूर्ण सिंचाई योजनाओं के रख-रखाव के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय खोलने का आग्रह भी किया।

कांगड़ा से विधायक पवन काजल ने कहा कि गत वर्ष आयी बाढ़ में क्षेत्र की सिंचाई कूहलों को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिनके रख-रखाव की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में एमआरआई और अन्य उपकरणों का उचित रख-रखाव किया जाना चाहिए क्योंकि यह संस्थान प्रदेश के छः जिलों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में एक आईटी पार्क स्थापित किया जाना चाहिए।

धर्मशाला से विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला को पारंपरिक रूप प्रदान करने के लिए इसके निर्माण में स्थानीय स्लेट का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला बस अड्डे का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत शहर में शीघ्र स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में जल शक्ति उप-मंडल खोला जाना चाहिए और योल पुलिस पोस्ट को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत किया जाना चाहिए। उन्होंने धर्मशाला में नए चिकित्सा खंड की आवश्यकता पर भी बल दिया।

पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि पालमपुर में खण्ड विकास अधिकारी का कार्यालय खोला जा सकता है। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों को पर्याप्त एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पालमपुर शहर के योजनाबद्ध विकास के लिए समुचित विकास योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि पालमपुर में एक युद्ध स्मारक और एक पैरा ग्लाइडिंग प्रशिक्षण स्कूल स्थापित किया जाए।

बैजनाथ से विधायक मुल्खराज प्रेमी ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के छोटा भंगाल में आईटीआई, संयुक्त कार्यालय और राजकीय महाविद्यालय की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीड़-बड़ागांव के पर्यटन की महत्ता को ध्यान में रखते हुए इस सड़क का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह  किया। उन्होंने बड़ा भंगाल में सोलर लाईट उपलब्ध करवाने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बैजनाथ और पपरोला के लिए उचित पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया। उन्होंने वाहनों के सुचारू संचालन के लिए बैजनाथ बाईपास बनाने का भी आग्रह किया।

3- सरकार दो-चार दिन में लगा सकती है कड़ी बंदिशें: सीएम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उससे सरकार चिंतित है। और यही परिस्थिति रही तो दो-चार दिन में बंदिशें बढ़ाने पर विचार करेंगे। हालांकि, सीएम ने प्रदेश की सीमाओं पर सख्ती पर हामी नहीं भरी और कहा कि आज की परिस्थितियां ऐसी नहीं हैं कि सीमाओें पर बंदिशें बढ़ाएं। सीएम ने मंगलवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला के परिसर में पत्रकारों से

अनौपचारिक बातचीत में कहा है कि प्रदेश में कोरोना से मौतें बढ़ी हैं। सरकार इससे चिंता में है। सीएम ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं, देश में भी संक्रमण दर बढ़ गई है। इस बारे में हिमाचल प्रदेश को अलग से अध्ययन करने की जरूरत नहीं है। पूरी दुनिया में एक सी स्थिति है। राज्य में ओमिक्रॉन की टेस्टिंग लैब नहीं होने के सवाल पर मुख्यमंत्री बोेले कि इस बारे मेें केंद्र के समक्ष अपना पक्ष रखा है। जो नमूने भेजे जा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट जल्दी आए, ऐसी व्यवस्था बनाने का आग्रह किया है।  

4- ओमिक्राॅन- हिमाचल में पाॅजिटिव की संख्या हुई छह।

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 ओमिक्रॉन वैरिएंट के तीन और मामले सामने आए हैं। इनमें से मंडी में दो व्यक्तियों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। दोनों ऑस्ट्रेलिया से मंडी लौटे थे। वहीं, कनाडा से कुल्लू लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि एनएचएम निदेशक हेमराज बेरवा ने की है। इसके साथ ही हिमाचल में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के छह मामले आ चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ने लगा है। सरकार ने विदेशों से हिमाचल लौटे

29 लोगों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे थे। इनमें विभाग को 13 सैंपल की रिपोर्ट मिल गई है। ऊना के दो लोगों समेत 16 लोगों की रिपोर्ट चार दिन के भीतर आनी है। जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, ये लोग होम आइसोलेट रहेंगे। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को विदेश से लौटने वालों के अलावा, हिमाचल में कोरोना संक्रमितों के भी सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजने को कहा है। उधर, ऊना जिले में सोमवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए करीब 16 लोगों के सैंपल लिए गए। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

5- हिमाचल में स्कूल-काॅलेज खुलने के आसार कम।

हिमाचल प्रदेश में ग्रीष्मकालीन स्कूलों के 26 जनवरी के बाद भी खुलने की संभावना बहुत कम हैं। जिस तरह सै कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उससे शिक्षा विभाग कोई रिस्क लेने के मूड़ में नही है। इसलिए शिक्षा विभाग छुट्टियां बढ़ाने का प्रस्ताव बनाने में जुट गया है। ऐसा माना जा रहा है कि 26 जनवरी के बाद दो सप्ताह और शिक्षण संस्थान बंद करने की तैयारी है। इसी सप्ताह के अंत तक इस बाबत फैसला होने की संभावना है। उच्च शिक्षा

निदेशालय ने दो विकल्पों का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा है। 26 जनवरी के बाद पहले विकल्प के तहत सभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों को छह फरवरी तक बंद रखने की सिफारिश की गई है। दूसरे विकल्प के तहत 27 जनवरी से नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में नियमित कक्षाओं के लिए बुलाने का प्रस्ताव है। पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं लगाने का विकल्प दिया गया है। अब आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग से चर्चा करने के बाद राज्य आपदा प्रबंधन इस संदर्भ में फैसला लेगा। शीतकालीन स्कूलों में अभी सर्दियों की छुट्टियां दी गई हैं। उधर, कॉलेजों में भी पांच फरवरी तक छुट्टियां दी गई हैं। ऐसे में ग्रीष्मकालीन स्कूलों को भी अभी बंद ही रखने का फैसला हो सकता है।

6- तीसरी से पांचवी कक्षा तक संस्कृत अनिवार्य।

धर्मशाला में पत्रकारों से रूबरू होते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र-2022 में तीसरी कक्षा से संस्कृत और छठी कक्षा से वैदिक गणित की पढ़ाई शुरू करेगा। इस दौरान हर टर्म वैदिक गणित से तीन अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि दो टर्मों में कुल छह अंक वैदिक गणित विषय से परीक्षा में आएंगे। डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड देश का पहला ऐसा बोर्ड बनेगा, जो तीसरी कक्षा से संस्कृत विषय को शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि तीसरी और चौथी कक्षा में संस्कृत विषय पर वार्षिक परीक्षाओं के दौरान मौखिक प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि पांचवीं कक्षा में इस विषय की लिखित परीक्षा होगा। वहीं उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड आगामी सत्र से वैदिक गणित विषय को छठी कक्षा से शुरू करेगा। इस दौरान छठी कक्षा में गणित विषय में दो से तीन अध्याय वैदिक गणित के भी जोड़े जाएंगे, ताकि छात्रों पर बोझ न पड़े। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुरू हुई टर्म प्रणाली के तहत हर टर्म में वैदिक गणित से तीन-तीन अंक का प्रश्न पूछा

जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से शुरू किए जाने वाले नए विषयों को पढ़ाने के लिए डीएलएड पाठ्यक्रम में ही संस्कृत और वैदिक गणित की पढ़ाई को जोड़ा जाएगा, ताकि जब भविष्य के लिए अध्यापक तैयार हों तो उन्हें इन विषयों को पढ़ाने के लिए दिक्कत न आए। इस अवसर पर संस्कृत के विषय विशेषज्ञ नरेंद्र कुमार ने बताया कि बोर्ड की ओर से तैयार किया गया संस्कृत विषय के पाठ्यक्रम में नन्हें विद्यार्थियों को ध्यान में रखा गया है। इस दौरान पाठ्यक्रम को चार स्तर पर बांटा गया है, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस दौरान उनके साथ बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी, संस्कृत विषय के देशराज शर्मा, संस्कृत विषय के विशेषज्ञ नरेंद्र कुमार और वैदिक गणित के विषय विशेषज्ञ गोपाल दास भी मौजूद रहे। 

7- संशोधित पे बैंड मामला- कांस्टेबलों ने अब बटालियनों के कमांडेंट से लेकर पुलिस महानिदेशक तक को लिखे पत्र।

हिमाचल प्रदेश में संशोधित पे बैंड आठ के बजाय दो साल में देने की मांग पूरी न होने तक पुलिस मेस के खाने का बहिष्कार करने पर अड़े कांस्टेबलों ने अब बटालियनों के कमांडेंट से लेकर पुलिस महानिदेशक तक को पत्र लिख दिया है। सभी को पत्र भेजकर खुलेआम खाना न खाने की जानकारी दी जा रही है। यह कदम कांस्टेबलों ने तब उठाया है, जब पुलिस मुख्यालय के मौखिक आदेश पर कमांडेंट मेस बहिष्कार की रपट नहीं डालने दे रहे थे। कांस्टेबलों ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि आला अधिकारियों के न्याय न दिला पाने की वजह से ही खुद अपना हक पाने के लिए यह कदम उठाने पड़ रहे हैं। सूबे के सभी कमांडेंट से लेकर आईजी और डीजीपी तक से अपील की है कि वह अगर उनकी मांग पूरी होने में सहयोग नहीं कर सकते तो कम से कम उनकी राह में रोड़े न अटकाएं। कांस्टेबलों का यह भी कहना था कि नए पे रूल में पे फिक्सेशन के बाद दोबारा बदलाव नहीं हो सकता है, ऐसे में जो सरकार चार साल से उठ रही मांग पर फैसला नहीं कर सकी उसके किसी मौखिक आश्वासन को नहीं माना जाएगा। सरकार लिखित में आदेश जारी करे और पुलिस कर्मियों को न्याय दे। वहीं, विधायक प्राथमिकता की बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों की ओर से इस मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि डिसिप्लिनरी फोर्स होने के नाते पुलिस कांस्टेबल समय रखें, उनकी सारी बातों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। राजनीतिक व्यक्ति के कहने पर ना जाएं। सयम रखें, सब अच्छा ही होगा। 

8- कुल्लू- बंजार में बड़ा सड़क हादसा, चार कर्मचारियों की मौत।

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रूकने का नाम नही ले रहे हैं। अब राज्य के कुल्लू जिले के बंजार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक जिले के उपमंडल बंजार के ग्राहों में सड़क से बर्फ हटा रही जेसीबी मशीन के सड़क से 200 मीटर नीचे खाई में गिरने से लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के चार कर्मचारियों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और जेसीबी ऑपरेटर भी शामिल है, जबकि तीन घायल हो गए हैं। घायलों को बंजार सिविल अस्पताल से उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ऑपरेटर लोनिवि बंजार

के छह कर्मचारियों को जेसीबी में ही बैठाकर मंगलवार दोपहर को पंचायत मोहनी के ग्राहों गांव में सड़क से बर्फ हटा रहा था। कर्मचारी जेसीबी में नहीं बैठे होते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। जेसीबी ऑपरेटर ने दो बार सड़क से बर्फ पहाड़ी से नीचे फेंकी। तीसरी बार फेंकते समय जेसीबी खिसककर अचानक पहाड़ी से नीचे लुढ़क गई। इसकी सूचना ग्रामीण देवेंद्र सिंह ने बंजार पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। पहाड़ी में फंसे मृतक व घायल रस्सी से निकालकर नाले तक पहुंचाए। यहां से स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक लाए गए। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

9- मौसम अपडेट- 22 जनवरी तक हिमाचल में मौसम खराब।

हिमाचल प्रदेश मे मौसम अभी राहत नही देने वाला। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर 21 जनवरी से हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मंगलवार दोपहर को जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 18 से 21

जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, मैदानी भागों में 20 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। जबकि 22 जनवरी को प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा तथा बारालाचा समेत ऊंची चोटियों पर सोमवार रात से ताजा बर्फबारी हुई है। जिससे सोलंगनाला से आगे लाहौल के सिस्सू तक वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सिरमौर मे आज 256 नये मामले- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-