एसएमसी-आईटी शिक्षकों व मिड डे मील कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा ddnewsportal.com
एसएमसी-आईटी शिक्षकों व मिड डे मील कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया। इसके तहत एसएमसी शिक्षकों के प्रति माह मानदेय को 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा की गई। आउटसोर्स आईटी शिक्षकों का प्रति माह मानदेय
भी 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा। मिड-डे मील कर्मियों और वाटर कैरियर का प्रति माह मानदेय 300 बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए 2021-22 में 8024 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। खिलाड़ियों की डाईट मनी दोगुनी करने की घोषणा।
तीसरी, पांचवीं, आठवीं कक्षाओं के लिए परीक्षा अनिवार्य की जाएगी।
स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू किए जाएंगे। शतरंज के खेल को बच्चों में प्रोत्साहित किया जाएगा। खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाईट मनी दोगुनी करने की घोषणा।