कल की कैबिनेट छोटे बच्चों के लिए अहम ddnewsportal.com
कल की कैबिनेट छोटे बच्चों के लिए अहम
शीतकालीन के साथ ग्रीष्मकालीन स्कूलों के खुलने की भी संभावना, प्राइमरी कक्षाओं पर संशय बरकरार...
कल यानि सोमवार 14 फरवरी को प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट छोटे बच्चों के लिए अहम् रहेगी। इस बैठक में छोटे बच्चों के स्कूल खुलने को लेकर फैसले की उम्मीद जताई जा रही है जिससे अभिभावकों की भी इस बैठक पर खास नजर रहेगी। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के मद्देनजर छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा
सकते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार यानी 14 फरवरी को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में इस पर मोहर लग सकती है। मौजूदा समय में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोला गया है। लेकिन अब 17 फरवरी से शीतकालीन स्कूल भी खुल रहे हैं, ऐसे में संभावना बनी हुई है कि अब ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन स्कूलों को एक साथ छोटी कक्षाओं के लिए खोला जा सकता है। हालांकि प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों की अभी ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रखे जाने की संभावना है।
इसके अलावा इस बैठक में जेबीटी और सी एंड वी के अंतर जिला तबादलों के मुद्दे पर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है ताकि उनके नियमितीकरण
संबंधी मामले का हल हो सके। इसके अलावा मल्टी टास्क वर्करों के 8,000 पदों को भरने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में कर्मचारियों की वेतन विसंगति और पैंशनरों को पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने के मामले पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा करुणामूलक आश्रितों की मांग पर भी चर्चा हो सकती है। मौजूदा समय में करुणामूलक आश्रित आंदोलनरत हैं और उनके क्रमिक अनशन के सोमवार को 200 दिन पूरे हो जाएंगे। गोर हो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 फरवरी को मंत्रिमंडल बैठक के बाद केंद्रीय नेताओं से मिलने के लिए नई दिल्ली जाएंगे। इस दौरान वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में मौजूद होने की स्थिति में सत्ता एवं संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा कर सकते हैं, साथ ही केंद्रीय मंत्रियों से प्रदेश से जुड़े विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। ऐसे में प्रदेश विधानसभा बजट सत्र से पहले उनके इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।