अब दसवीं का रिजल्ट....... 20 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

अब दसवीं का रिजल्ट.......  20 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
Photo: logo hp board

अब दसवीं का रिजल्ट.......

20 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

जब हवा में अटकी सांसे
CM ने दिये जांच के आदेश
छुट्टियाँ अब इस तारीख से
लोगों तक पंहुचायें योजनाएं: सीएम 
अग्निपथ दूरदर्शी योजना: धर्मेन्द्र 
कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़: अनुराग 
हजारों गर्भवती महिलाओं को कुपोषण 
अब सिंगल यूज प्लास्टिक रखा तो
सिरमौर: 92% परिवारों को स्वच्छ पानी
युवाओं का कार घंटे प्रदर्शन 
कल होगा योग ही योग

सिरमौर में आज 01 मामला और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) हिमाचल: रेस्क्यू ऑपरेशन।

स्थानीय (सिरमौर)

1- स्पोर्टस- यहाँ 24 से होगा डे-नाइट Cosco बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता को 21 हजार रूपये।

पांवटा साहिब में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब तीसरी नाॅर्थ जोन डे-नाइट cosco बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन यहां के नगर परिषद खेल मैदान में 24 जून से शुरू होगा। आयोजन समीति पदाधिकारी मोहम्मद अरशद ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब cosco बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा हैं। जिसमे विजैता टीम

को 21 हजार रूपये कैश व ट्राफी सहित उपविजैता टीम को 11 हजार रूपये कैश व ट्राफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मे एंट्री फीस 1500 रूपये रहेगी। नाॅक आऊट सिस्टम से होने वाली प्रतियोगिता की खास बात यह रहेगी कि यह डे-नाईट होगी। उन्होंने क्रिकेट खिलाडियों से आह्वान किया है कि प्रतियोगिता मे भाग लेकर अपने हुनर को निखारें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ जाने माने समाजसेवी शमशेर काशमी करेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर अवनीत लांबा होंगे। प्रतियोगिता में एक टीम में 8 खिलाड़ी भाग लेंगे और हर मैच 6 ओवर का रहेगा। 

2- द स्काॅलर्स होम की दो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दिखायेंगे अपनी प्रतिभा।

पांवटा साहिब के जामनीवाला रोड़ स्थित द स्काॅलर्स होम स्कूल के दो मेधावी नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा परमार ने बताया कि दिनांक 18 और 19 जून 2022 को जिला सिरमौर एसोसिएशन की तरफ से हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय ओपन शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन नाहन (जिला सिरमौर) में हुआ। इस प्रतियोगिता में "द स्कॉलर्स होम" स्कूल के विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न वर्गों के अंतर्गत भाग लिया जिसमें अंडर -7, अंडर- 9, अंडर -11 और अंडर- 17 वर्ग शामिल थे। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 104 खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें से 28 खिलाड़ी द स्कॉलर्स होम स्कूल के थे। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 4 विद्यार्थियों ने पोजीशन हासिल की। माधव गर्ग ने अंडर -7 कैटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त किया, अक्षित छाबरा ने अंडर-17 कैटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त किया, अर्पिता शर्मा ने अंडर -7  कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कनिष्ठा ने अंडर-17 कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इस प्रतियोगिता में सानिध्य शर्मा, आर्यंश

चौहान, अधिराज सिंह, आलोक जैन, अगस्त्या गुप्ता, नमित बतान, दिव्यांश देव चौहान, अथर्व जैन, ईशान अग्रवाल, चिराग, पीयूष अत्री, फैयाज किरमानी, आकृष्ट दफरैक, मोहम्मद उमर किरमानी, राघव राकेश राजपूत, वत्सल मालहंस, देवांश गुप्ता शेयर सूद, तानिया, अनंत वर्मा, जपमन सिंह, अवरिल गुप्ता, जसराज सिंह तथा नमय गोयल ने हिस्सा लिया। इनमे से स्कूल की अर्पिता शर्मा व कनिष्ठा का शतरंज में नेशनल के लिए चयन हुआ है। जिससे स्कूल में उत्साह का माहौल है। स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग व गुरमीत कौर नारंग ने बताया कि जिन बच्चों ने इस शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया था, वह अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने हैं और जिन बच्चों ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जाना है उनको हार्दिक बधाई दी। स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान के निर्देशन में प्रवीण ठाकुर व निशा ठाकुर ने इस शतरंज प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।

3- पांवटा साहिब में इस तारीख तक मल्टी टास्क वर्कर (PTMTW) की नियुक्ति के दस्तावेज़ों का निरिक्षण।

खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, पांवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 से 25 जून तक शिक्षा खण्ड, पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशालाओं के लिए पार्ट-टाईम मल्टी टास्क वर्कर (PTMTW) की नियुक्ति हेतु दस्तावेज़ों का निरिक्षण उप-मंडल अधिकारी (ना०) पांवटा साहिब के कार्यालय में किया जायगा। उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थी दस्तावेज़ों  की मूल प्रतियों व सत्यापित प्रतियों सहित निर्धारित तिथि को प्रातः 10:00 बजे उप-मंडल अधिकारी (ना०) पांवटा साहिब के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।  उन्होंने बताया कि 23 जून 2022 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला जामनीवाला, खारा-I, टोका

नगला, खारा-II, अजोली, उपरला कांशीपुर, निहालगढ़, खोड़ोवाला, मानपुर देवड़ा –I, गोरखुवाला, श्यामपुर, गुरुवाला, पांवटा साहिब, नर्सरी पांवटा साहिब, देवी नगर, बेहरेवाला, मतरालिओं, भूंगरनी, पट्टीनथासिंह के लिए दस्तावेज़ों का निरिक्षण किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 24 जून 2022 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला अमरकोट, भाट्टावाली, किशनपुरा, भुपपुर, बातामंडी, बहराल-I, पातलियो, राजबन, मालगी, सालवाला, अप्पर धामोन, भागनी-I, मेहरुवाला, खोदरी माजरी , सिंघपुरा, गोज्जर, भुड्डी, चिल्लोई के लिए दस्तावेज़ों का निरिक्षण किया जाएगा। इस के अतिरिक्त उन्होंने बताया कि 25 जून 2022 राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिवपुर, नवादा-II, अम्बवाला, फूलपुर शम्शेरपुर, सालग स्ड्डी, तथा राजकीय माथ्यमिक पाठशाला बेहरेवाला, जवालापुर, जम्बुखाला, सिरमौरी ताल, कुंनेर धामोन, सालग साड्डी, कंडेला, गुलाबगढ़, खारा, भाट्टावाली, घुत्तनपुर, बंगरण, हीरपुर , अमरकोट के लिए दस्तावेज़ों का निरिक्षण किया जाएगा। उन्होंने उम्मीदवारों को अपने सभी वैध प्रमाण पत्र जैसे आय प्रमाण पत्र , BPL प्रमाण पत्र सम्बंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित हो, विधवा प्रमाण पत्र सम्बंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित हो । जिनके पूर्व में जमा किए गए प्रमाण पत्रों में वैधता तिथि समाप्त हो गई हो वह पुन: वैध प्रमाण पत्र तथा जिन प्रार्थियों ने या उनके परिवार ने शिक्षा विभाग को जमीन दान की है, वह एक बयान ह्ल्फी जिसमे प्रार्थी या उसके परिवार ने पहले किसी भी नियुक्ति में भूमि दान का लाभ नही लिया हो, खंड प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय पांवटा साहिब में दिनांक 22 जून 2022  तक जमा करवाना सुनिश्चित करें।

4- सिरमौर में 01 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित सभी उत्पादों पर रहेगा प्रतिबंध: उपायुक्त 

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 12 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना के अनुसरण में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत जिला सिरमौर में 01 जुलाई, 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उत्पादन, भंडारण, वितरण, बिक्री व उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इन प्रतिबंधित चीजों में प्लास्टिक की छड़ियों के साथ कान की कलियां (इयर बड्स), गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की छड़ें, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी की छड़ें, सजावट के लिए पॉलीस्टाइरीन (थर्मोकोल) की सजावटी सामग्री, प्लेटें, कप, गिलास, कटलरी जैसे कांटे, चम्मच, चाकू, मिठाई के बक्से के चारों ओर फिल्म लपेटना या पैकिंग करना, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट के पैकेट, 100 माइक्रोन से कम के

प्लास्टिक या पीवीसी बैनर व स्ट्रिरर इत्यादि सामग्री शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी प्रकार के प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल हिमाचल प्रदेश जीव अनाशित कूडा-कचरा (नियंत्रण) अधिनियम 1995 के तहत वर्जित है।
राम कुमार गौतम ने सभी उत्पादकों, स्टॉकिस्टों, खुदरा विक्रेताओं, दुकानदारों, ई-कॉमर्स कंपनियों, स्ट्रीट वेंडरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों मॉल, मार्किट प्लेस, शॉपिंग सेंटर, सिनेमा हाउस, पर्यटक स्थलों, स्कूलों, कार्यालय परिसरों, अस्पताओं और अन्य संस्थानों से आह्वान किया कि वह वर्जित प्लास्टिक को प्रयोग में न लाएं तथा पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

5- सभी बैंक 30 जून तक निपटाएं ऋण संबंधी लंबित मामले: गौतम

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सभी बैंकों को 30 जून तक ऋण संबंधी लंबित मामले निपटाने के निर्देश दिए और अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए ऋण जारी करने की प्रक्रिया को और सरल बनाने को कहा। यह आदेश उपायुक्त ने आज यहां आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जारी किए। बैठक में उपायुक्त ने जिला सिरमौर के लिए वार्षिक ऋण योजना 2022-23 को जारी किया। वार्षिक ऋण योजना 2022-23 के विमोचन के अवसर पर उपायुक्त ने बताया की पिछले वर्ष यह ऋण योजना 2660 करोड़ रुपए की थी जबकि इस वर्ष इसे बढ़ा कर 3111.95 करोड़ का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमे कृषि क्षेत्र के लिए 831 करोड़ रूपये, सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम उद्ययोगों के लिए 1016.01 करोड़ रूपये तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 362.97 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। गैर प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 901.97 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उपायुक्त ने बैंकों से आग्रह किया है कि वह अपने वार्षिक ऋण लक्ष्य हर हालत मे प्राप्त करें एवं गरीब लोगों के कल्याण के

लिए लागू कि गई सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार द्वारा सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम उद्ययोगों के लिए कोविड 19 महामारी के कारण लागू की गई सहायता योजना का इन उद्ययोगों को भरपूर लाभ पहुंचाए। इस अवसर पर यूको बैंक के अग्रणी जिला प्रबन्धक सिरमौर राजीव अरोड़ा ने बैंको से आग्रह किया कि वह वार्षिक ऋण योजना 2022-23 में दिये गए लक्ष्यों कि प्राप्ति के लिए अभी से कार्य आरम्भ कर दें ताकि इन लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2022 तक पिछले वर्ष में वार्षिक ऋण योजना 2021-22 में दिये गए लक्ष्यों का 99 प्रतिशत प्राप्त किया गया है तथा इस वर्ष बैंकों से शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की आशा है। इस अवसर पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर यश वर्मा एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बिक्रमजीत सिंह सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

6- सिरमौर में 92 प्रतिशत परिवारों को स्वच्छ पीने के पानी का कनेक्शन: डीसी  

जिला सिरमौर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 92.08 प्रतिशत परिवार को स्वच्छ पीने के पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज जल शक्ति विभाग द्वारा आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि सिरमौर जिला के सभी खंडों में 121248 परिवारों में से अब तक 111641 परिवारों को पीने के पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है। जबकि शेष परिवारों को भी जल्द पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उपायुक्त नेे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शत प्रतिशत परिवारों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए और अधिक क्षमता से कार्य करें। उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि जिला सिरमौर के 818 गांव के पानी के स्त्रोत का जीर्णाेद्धार करवाने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा 324 करोड़ की राशि की स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव  भेजा है। इस राशि के स्वीकृत होने पर सिरमौर के 818 गांव के लोगों को भविष्य में पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला सिरमौर के शत-प्रतिशत स्कूलों में पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है। जबकि जल्द ही शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त सिरमौर ने विभाग को बरसात के दौरान पेयजल कीे अधिक से अधिक बार जांच करने के निर्देश दिए। ताकि लोगों को स्वच्छ पीने का जल उपलब्ध करवाया जाए। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी पंचायतों के प्रधानों को फील्ड टेस्ट किट मुहैया कराया गया है। जिससे प्रधान अपनी पंचायत में पीने के पानी की जांच स्वयं कर सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के दौरान  सप्ताह में 2 बार पानी की जांच आवश्यक करवाएं। उन्होंने  सभी पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी पंचायतें अपने गांव में पेयजल गुणवत्ता की जांच करेगी और

जांच रिपोर्ट को जल जीवन मिशन कीे साइट पर अपलोड भी करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर के अंतर्गत नाहन में जल शक्ति केंद्र खोला गया है जिसके अंतर्गत पानी की गुणवत्ता की जांच, उसके संरक्षण, पानी को बचाने, शुद्ध करने के तरीकों, बावडियों के शुद्धिकरण और पानी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां इस  केंद्र में उपलब्ध करवाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि वे पानी के बचाव, शुद्धीकरण व अन्य सभी जानकारियों के लिए इस केंद्र में अवश्य आएं। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर के चार स्थानो पावंटा साहिब, नोहराधार, शिलाई व नाहन में एनएबीएल पानी गुणवत्ता जांच लैब स्थापित की गई है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि सभी लोग अपने घर के पेयजल की जांच अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि सभी पंचायतों में पानी की गुणवता को जांचने के लिए 5-5 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि ग्राम स्तर पर महिलाएं पीने के पानी को जांचने योग्य हो जाए।  इसके लिए महिलाओं को उपकरण के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना के अर्न्तगत अब तक जिला की 4895 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। बैठक में जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विशाल जयसवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

7- सिरमौर में खोलना चाहते हैं उचित मूल्य की दुकान तो करें आवेदन: धीमान

सिरमौर जिला में हाल ही में संपन्न जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक में 18 नए स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेंद्र कुमार धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड पांवटा के अन्र्तगत ग्राम पुडली ग्राम पंचायत भरोग बनेडी, ग्राम बबोड ग्राम पंचायत संखौली, ग्राम मेहरूवाला, ग्राम खोडोवाला, ग्राम गुरूवाला, पावंटा साहिब वार्ड न0-1, ग्राम बडवास ग्राम पंचायत बडवास, ग्राम पंचायत पोका, ग्राम पम्ता वार्ड न0 3 ग्राम पंचायत शमाह पम्ता सहित विकास खण्ड शिलाई के अन्र्तगत ग्राम पंचायत मानल, वार्ड न0 3 ग्राम पंचायत बाम्बल, ग्राम गुम्मट, ग्राम पंचायत लानी बोराड, ग्राम निचला धारवा, ग्राम पंचायत धारवा और विकास खण्ड संगड़ाह के अन्र्तगत ग्राम शियाघाटी, ग्राम पंचायत भौण कडियाना, ग्राम चाढना, ग्राम पंचायत भाटगढ और विकास खंड पच्छाद के अन्र्तगत ग्राम शीनाघाट ग्राम पंचायत शीनाघाट, ग्राम पंचायत गागयों व

राजगढ़ नया बसस्टैंड के नजदीक नगर पंचायत राजगढ़ में उचित मूल्य की दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार या संस्थाएं निर्धारित प्रपत्र व अन्य दस्तावेज emerginghimachal.hp.gov.in वेबसाईट पर अपलोड कर उचित मूल्य की दुकान खोलने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे तथा उपरोक्त वेबसाइट में दिनांक 11 जुलाई 2022 तक अपलोड किए गए आवेदन ही मान्य होंगे। निर्धारित प्रपत्र विभागीय वेबसाईट food.hp.nic.in से प्राप्त किए जा सकते। नरेंद्र कुमार धीमान ने बताया कि आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक है। आवेदन प्रपत्र के साथ मैट्रिक प्रमाण पत्र तथा अन्य उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र-यदि हो, वित्तीय स्थिति, भूतपूर्व सैनिक, अपंगता, शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं या परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता एवं भण्डारण क्षमता, विधवा एकल नारी, यदि आवेदक बी०पी०एल०, एस०सी०, ओ०बी०सी०, एस०टी० परिवार से सम्बन्धित है तो उसका प्रमाण पत्र व यदि आवेदक उसी स्थान का है, जिसमें उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है, इस सम्बन्ध में पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र की प्राधिकृत अधिकारी से सत्यापित प्रतियां अपलोड करना भी अनिवार्य होगा ताकि उस आधार पर उचित मूल्य की दुकान आवंटन हेतु मेरिट तैयार की जा सके। वांछित दस्तावेजों के बिना आवेदन अस्वीकृत किया जाएगा।

8- सिरमौर में लगातार जारी है अग्निपथ योजना का विरोध।

हिमाचल प्रदेश जहाँ अग्निपथ योजना के विरोध मे लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं जिला सिरमौर में भी इस योजना का विरोध लगातार जारी है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद अब आज जिला मुख्यालय नाहन में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने भी अग्निपथ योजना का विरोध जताते हुए राष्ट्रपति को डीसी सिरमौर के जरिए ज्ञापन भेजा और अग्निपथ योजना को तुरंत रद्द करने की मांग की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीपीआईएम के जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है। सेना में 4 साल की भर्ती सीधा राष्ट्र के लिए खतरा है, क्योंकि यहां देश के लिए समर्पित युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़

किया जा रहा है। सीपीआईएम का यह भी कहना है कि देश के उन हजारों लाखों युवाओं के साथ के सीधे तौर पर खिलवाड़ है जो सेना में भर्ती होकर देश के लिए अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। क्योंकि 4 साल बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। सीपीआईएम नेताओं ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि पिछले 2 सालों से सेना में भर्तियां नहीं हो रही है। सीपीआईएम नेताओं का कहना है कि हर साल करीब 60 हजार सैनिक सेवानिवृत्त होते हैं मगर सरकार नई भर्तियां 2 सालों में नहीं कर पाई है। वहीं, सीपीआईएम ने यह भी मांग की है कि 2 साल पहले जो अभ्यर्थी सेना भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट और मेडिकल प्रक्रिया से गुजरे हैं उनकी जल्द लिखित परीक्षा होनी चाहिए।

9- Paonta Sahib- कन्या पाठशाला की मधु ने हासिल किये 94 फीसदी अंक। 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भी अपना परचम लहरा दिया है। प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद ने बताया कि  कोरोना महामारी के दौरान भी छात्राओं ने और अध्यापकों ने पूरी मेहनत की है और बेहतर परिणाम दिया है। संपूर्ण विद्यालय का रिजल्ट 89.9 परसेंट रहा है। कला संकाय में छात्रा सुखमीत कौर पुत्री प्रभजोत कौर एसएमसी सदस्य ने 93 परसेंट अंक लेकर जिला सिरमौर में विशेष स्थान प्राप्त किया है। वहीं, कला संकाय में ही मधु पुत्री वीरेश कुमार ने 94 प्रतिशत नंबर लेकर जिला सिरमौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। विज्ञान संकाय में साक्षी लालता ने

86 प्रतिशत नंबर लेकर तथा कुसुम नेगी और नुप्रिया ने 84 प्रतिशत लेकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।कॉमर्स संकाय का परिणाम भी 99 प्रतिशत रहा है। प्रधानाचार्य डॉ प्रसाद ने बताया कि लगभग 30 छात्राओं ने 80% से ऊपर अंक हासिल किए हैं। विद्यालय का परिणाम बहुत बेहतर रहा है। उन्होंने सभी अध्यापकों को इसके लिए बधाई दी। डॉक्टर दीर्घायु ने बताया की छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की अन्य गतिविधियां जैसे युवा संसद एनएसएस खेलकूद प्रतियोगिताएं विज्ञान मेले इत्यादि में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। एसएमसी के प्रधान इंदर सिंह राणा ने भी प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ को बेहतर परिणाम के लिए बधाई दी हैं। इस अवसर पर विद्यालय अधीक्षक कामराज चौहान, सुमति शर्मा, राकेश बंसल, नरेश कुमार, रचना, जे पी तोमर, जितेंद्र कौर, कांता शर्मा, अर्चना उपरेती आदि मौजूद रहे।

10- पांवटा में युवाओं ने किया चार घंटे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन।

पांवटा साहिब में स्थानीय युवाओं ने भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में चार वर्ष के लिए युवाओं को भर्ती किये जाने वाले कार्यकाल के बारे में एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ बिल्कुल छलावा है।केंद्र सरकार किस तरह से भारतीय सेना के भर्ती नियमों का उलंघन करते हुए हिंदुस्तान के युवाओं के साथ धोखा कर रही है वो हम सभी युवाओं को बिल्कुल भी मान्य नहीं है। अग्निपथ संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेहरबान राणा और प्रवक्ता लक्की चौधरी ने कहा कि सभी युवा जो पिछले काफी समय से

भर्ती की तयारी कर रहे है और कोरोना काल में तो युवाओं को मौका नहीं मिला है। जब आज सेना में भर्ती होने के लिए पदों को निकाला गया है तो केंद्र सरकार इसमें भी युवाओं को चार साल के कार्यकाल के नाम पर ठग रही है। हम सभी युवाओं की मांग है कि सेना में भर्ती पूर्व के नियमों के अनुसार ही होनी चाहिए अन्यथा हम सभी युवा आने वाले समय में सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करते रहेंगे। सभी युवा देशभक्त है और देश की सेवा के लिए प्राण न्योछावर करने के लिए हमेशा त्यार और केंद्र सरकार हमारे भविष्य के साथ प्रयोग कर रही है। जो कि हिंदुस्तान के युवाओं को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं है। युवाओं ने बाजार में रैली निकालने के बाद वाई प्वायंट शहीद स्मारक पर 11 बजे से 3 बजे तक बैठकर शांतिपूर्वक तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया। 

11- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री होंगे मुख्य अतिथि।
 
जिला सिरमौर में 21 जून को 8 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नाहन चौगान में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि तथा विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि वर्षा की स्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम नाहन के एसएफडीए हाॅल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 6ः00 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण डीसी सिरमौर के फेसबुक पेज पर भी देख सकते हैं। उन्होंने कहा है कि शहरवासी योग के लिए ढीले व आरामदायक कपड़े पहनकर आएं और अपने साथ योगा मैट, बेडशीट तथा पानी की बोतल अवश्य लाएं। उपायुक्त सिरमौर ने अपील करते हुए कहा है कि सभी शहरवासी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

(हिमाचल)

1- परवाणू टीटीआर रोपवे में घंटो फंसे रहे 11 पर्यटक, सभी रेस्क्यू।

हिमाचल के प्रवेशद्वार परवाणू के टीटीआर होटल में रोपवे में तकनीकी खराबी आने के कारण फंसे सभी 11 पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस की टीम ने 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि घटना करीब 1:45 बजे हुई। जब पर्यटक केबल कार से होटल मोक्षा से परवाणू की ओर आ रहे थे कि अचानक ट्रॉली बीच में ही फंस गई। इससे ट्रॉली में बैठे 11 लोगों की

सांसें हवा में अटक गईं। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी दिक्कत आने के कारण केबल कार बीच में अटक गई जिसके कारण ट्राली में मौजूद पर्यटक हवा में ही फंस गए। उन्होंने बताया कि पर्यटकों के रेस्क्यू के लिए दूसरी ट्राली भेजी गई। वहीं रोपवे की भी सर्विस की जा रही है। केबल कार में फंसे पर्यटकों ने बताया कि वे लोग रिजॉर्ट जा रहे थे, तकनीकी दिक्कत आने के कारण यहां पर टिंबर ट्रेल फंस गये। सभी पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। सभी सुरक्षित है। घटना के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौके पर पंहुचे और रेस्क्यू टीम के प्रयासों की सराहना की। 

2- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जारी किये टिंबर ट्रेल घटना की जांच के आदेश।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि बहुमूल्य मानवीय जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार सदैव कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री आज सोलन के परवाणू स्थित टिंबर ट्रेल में केबल कार में फंसे सभी 11 यात्रियों को सुरक्षित बचाए जाने के उपरांत उपस्थित पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पूर्व, टिंबर ट्रेल में पर्यटकों के केबल कार में फंसने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जोकि हमीरपुर में एक कार्यक्रम में उपस्थित थे, ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दूरभाष पर इस घटना की जानकारी दी और पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ की टीम भेजने का आग्रह

किया। मुख्यमंत्री दुर्घटना की जानकारी मिलने पर हमीरपुर से स्वयं परवाणू पंहुचे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं टिंबर ट्रेल होटल के संचालक से इस घटना की जानकारी प्राप्त की। जय राम ठाकुर ने इस घटना में सुरक्षित बचाए गए सभी 11 व्यक्तियों से बातचीत की और उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समुचित पग उठाए जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर बचाव कार्य में योगदान देने वाली टिंबर ट्रेल होटल की टीम और एनडीआरएफ कर्मियों की टीम से भी बातचीत की और समय पर बहुमूल्य मानवीय जीवन बचाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन, शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, अन्य भाजपा पदाधिकारी, उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी, पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेन्द्र शर्मा, एनडीआरएफ के अधिकारी एवं कर्मचारी और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

3- केंद्र और राज्य की कल्याणकारी नीतियों/कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचायें कार्यकर्ता: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हमीरपुर के पुलिस मैदान में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावशाली तरीके से लोेगों तक ले जाने और विपक्ष के झूठे प्रचार का भी प्रभावी ढंग से मुकाबला करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व नेता संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान न केवल राष्ट्र का सफलतापूर्वक मार्गदर्शन किया, बल्कि देशवासियों के लिए स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों को प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि खसरा, जापानी बुखार, पोलियो, टेटनस इत्यादि के टीके कई वर्षों के पश्चात भारत को उपलब्ध हुए, लेकिन कोविड-19 के पहले मामले के नौ माह के भीतर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली गई। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को 200 करोड़ निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने के इलावा दुनिया के कई देशों को इस वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर टीकाकरण के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हीं नेताओं ने अब टीकाकरण करवा लिया है। उन्होंने कहा कि

हिमाचल प्रदेश राज्य की पात्र आबादी को दो खुराकों के साथ शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बना है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित किया है कि समाज के कमजोर वर्गों और कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को सभी देय लाभ प्राप्त हों जिसके फलस्वरूप भाजपा ने चार राज्यों में जीत सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 37 वर्षों के पश्चात कोई सरकार पुनः सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि 389 सीटों में कांग्रेस के प्रत्याशियों और 377 सीटों पर आप के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई। उत्तराखंड में पहली बार सरकार पुनः सत्ता में आई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मणिपुर में पहली बार अपने दम पर जीत सुनिश्चित की और अब हिमाचल प्रदेश में भाजपा अपनी जीत सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमीरपुर संसदीय सीट पर लगातार नौ बार जीत हासिल की है। इस संसदीय क्षेत्र की जीत का श्रेय यहां के प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता को जाता है।

4- पार्टी के लिए सत्ता समाज सेवा का एक साधन: प्रधान 

भाजपा के हमीरपुर में हुए त्रिदेव सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि भाजपा विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरी है और इसका श्रेय देश के प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता को जाता है। उन्होंने भाजपा के इस विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सत्ता प्राप्त कर शक्ति अर्जित करना नही है अपितु पार्टी के लिए सत्ता समाज सेवा का एक साधन है। इसी विचार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं को देश का प्रधान सेवक मानते हैं। धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि यद्यपि विश्व एक कठिन दौर से गुजर रहा है परन्तु देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व के कारण ही यह संभव हो पाया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अग्निपथ एक दूरदर्शी योजना है जो युवाओं को देश सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वीर

भूमि के नाम से जाना जाता है और प्रदेश के कई धरती पुत्र सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह योजना देश और प्रदेश के और अधिक युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना सेना की वर्दी पहनने के युवाओं के सपने को साकार करने का एक माध्यम है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बाहरी और आन्तरिक खतरों तथा प्राकृतिक आपदाओं के समय राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में अग्निपथ योजना के माध्यम से प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता बढ़ेगी और यह योजना सशस्त्र बलों को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करती है और समाज में वापिस लौटने पर युवाओं को पुनः रोजगार के पर्याप्त अवसर सुनिश्चित करती है उन्होंने त्रिदेव से लोगों को भाजपा को समर्थन प्रदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया ताकि प्रदेश का विकास निर्बाध जारी रहे।

5- हमीरपुर: भाजपा त्रिदेव सम्मेलन में यह बोले अनुराग-सुरेश।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी का समय पूरे विश्व के लिए परीक्षा की घड़ी थी, परन्तु भाजपा नेतृत्व और इसके कार्यकर्ताओं ने इस दौर में जरूरतमंद लोगों की सहायता की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाने की एक अभिनव योजना क्रियान्वित की। उन्होंने प्रदेश की पात्र आबादी का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने में अग्रणी राज्य बनने के प्रदेश सरकार के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की आठ वर्षों की सरकार कांग्रेस के 60 वर्षों की सरकार से शासन से कई मायनों में बेहतर है। इन आठ वर्षों के दौरान विकास समाज के हर वर्ग का समग्र और अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कई विकासात्मक योजनाओं का विवरण दिया।
सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने केन्द्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में पार्टी का यह तीसरा त्रिदेव सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का राज्य और विशेष रूप से इस संसदीय क्षेत्र से होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर कार्य करना

चाहिए ताकि आने वाले चुनावों में भाजपा फिर से सत्ता में वापसी कर सके। उन्होंने राज्य के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना शुरू करने के लिए मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना हर वर्ष 46,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष राजनीतिक लाभ लेने के लिए युवाओं को गुमराह कर रहा है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया ताकि जय राम ठाकुर फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकें। इस मौके पर प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग, राज्यसभा के सदस्य प्रो. सिकंदर कुमार, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा, विधायक, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

6- हिमाचल में 13 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को कुपोषण का खतरा।

हिमाचल प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर नही है। प्रदेश की 13 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को कुपोषण का खतरा है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। सरकार की ओर से मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना (एमएमबीएसवाई) के तहत प्रदेश को कुपोषण से मुक्त करने की दिशा में कदम उठा रही है। दरअसल, योजना को वर्ष 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 में बच्चे और मां के पोषण स्तर के दृष्टिगत कार्य योजना तैयार करने की घोषणा की थी, जिसे नीति आयोग के सहयोग से राज्य सरकार ने तैयार किया है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिए लगभग 65 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। 6 माह से लेकर 6 वर्ष तक के चार लाख से अधिक बच्चों, 6 वर्ष से 10 वर्ष तक के पांच लाख से अधिक बच्चों, तीन लाख से अधिक किशोरियों और 94000 धात्री माताओं को लाभान्वित करेगी। योजना के अन्तर्गत 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अतिरिक्त प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त कुपोषित बच्चों, धात्री माताओं और गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से खाद्य वस्तुओं की खरीद के विकल्प प्रदान किए गए हैं। बच्चों को बाल्यकाल में होने वाली बीमारियों और कुपोषण की समस्या के समाधान के लिए प्रदेश में डायरिया नियंत्रण, निमोनिया नियंत्रण, एनीमिया मुक्त हिमाचल जैसे विशेष अभियान चलाए जाएंगे। योजना से जन्म के समय कम वजन वाले 14 हजार नवजात शिशुओं, 13335 उच्च जोखिम वाले गर्भधारण, 912 गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों और 5169 मध्यम कुपोषित बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन में आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाएं ली जाएंगी। जन्म के समय कम वजन वाले बच्चों के लिए प्रतिमाह अन्तिम शनिवार को बाल स्वास्थ्य क्लीनिक का आयोजन किया जाएगा। ऐसे नवजात शिशुओं को विटामिन-डी और आयरन ड्रॉप्स उपलब्ध करवाकर, इसकी कमी को पूरा किया जाएगा। एमएमबीएसवाई में धात्री माताओं को

स्तनपान करवाने और पूरक आहार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें विशेष रूप से प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। जन्म के समय कम वजन वाले कुपोषित शिशुओं के मामले में प्रत्येक किलो ग्राम वजन बढ़ने पर अभिभावक को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली धात्री माताओं को स्तनपान और पोषण संबंधी परामर्श प्रदान करने का भी उचित प्रावधान किया गया है। इसके लिए ईसीडी 104 कॉल सेंटर को और अधिक प्रभावी बनाने, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली धात्री माताओं को उचित जानकारी प्रदान करने के लिए इस कॉल सेंटर में पोषाहार परामर्शदाताओं की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि समय-समय पर गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं को स्वास्थ्य देखभाल संबंधी विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किया जा सके। बताया जा रहा है कि यह योजना प्रदेश में बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए स्वास्थ्य और पोषण के मानकों को हासिल करने में मील पत्थर साबित होगी और इससे एनएफएचएस-5 के आंकड़ों में सुधार होगा।

7- ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में बरसात की छुट्टियां अब 22 जून से।

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में बरसात की छुट्टियां अब 21 जून के बजाय 22 जून से होंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय को देरी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की याद आई है। लिहाजा, सोमवार को निदेशालय ने बरसात की छुट्टियों का संशोधित आदेश जारी किया है। इन स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन की छुट्टियां होंगी। मंगलवार को

प्रदेश के सभी स्कूलों में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। बीते दिनों बरसात की छुट्टियों का शेड्यूल जारी करते हुए निदेशालय ने योग दिवस के आयोजन को भुला दिया था। 21 जून से 28 जुलाई तक छुट्टियां दी गई थीं। सोशल मीडिया पर फजीहत होने के बाद सोमवार को दफ्तर खुलते ही शिक्षा निदेशालय ने छुट्टियों का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया। योग दिवस के अलावा 21 जून को निर्धारित अन्य गतिविधियां भी स्कूलों में होंगी। 

8- हिमाचल शिक्षा बोर्ड 12वीं के बाद अब 10वीं कक्षा के नतीजे इस तारीख को।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं के बाद अब 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित करने की तैयारी में जुट गया है। फर्स्ट और सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के मूल्यांकन के बाद नतीजे तैयार किए जा रहे हैं। पूरी संभावना है कि 24 जून तक नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नतीजे तैयार होने के बाद एक बार फिर जांचे जाएंगे ताकि गलती न रहे। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने 18 जून को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-