न्यायिक क्षेत्र की तरफ बढ़े शिक्षाविद् अजय शर्मा और बिंदु शर्मा की बेटी के कदम- ddnewsportal.com

न्यायिक क्षेत्र की तरफ बढ़े शिक्षाविद् अजय शर्मा और बिंदु शर्मा की बेटी के कदम- ddnewsportal.com
फोटो: आरुषि शर्मा।

CLAT परीक्षा मे पांवटा की आरुषि ने चमकाया नाम

काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट एग्जाम में ऑल इंडिया मे 4179वां रैंक तो हिमाचल में 12वां स्थान प्राप्त कर मनवाया काबिलियत का लोहा 

न्यायिक क्षेत्र की तरफ बढ़े शिक्षाविद् अजय शर्मा और बिंदु शर्मा की बेटी के कदम, नेशनल लाॅ युनिवर्सिटी शिमला मे मिला प्रवेश।

पांवटा साहिब के शिक्षाविद् अजय शर्मा और बिंदु शर्मा की बेटी आरुषि शर्मा ने CLAT यानि काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट एग्जाम में ऑल इंडिया मे 4179वां रैंक तथा हिमाचल में 12वां स्थान प्राप्त कर उपलब्धि हासिल कर पांवटा साहिब का मान बढ़ाया है। इसी रैंक की बदौलत आरुषि ने (एनएलयू) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला मे सत्र 2021-2026 के लिए (B. A. LLB.) बीए एलएलबी कोर्स में अपना प्रवेश सुनिश्चित किया है। आरुषि शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों, अभिभावकों तथा परिवारजनों को दिया

है। साथ ही साथ सीएल कोचिंग सेंटर चंडीगढ़ द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन भी उपलब्धि के क्रम में जुड़ा है। आरुषि शर्मा ने कक्षा प्रथम से कक्षा दसवीं तक अपनी शिक्षा डीएवी सिरमौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब से ग्रहण की है, वहीं प्लस वन व प्लस टू की शिक्षा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब से ग्रहण की। आरुषि शर्मा की इस उपलब्धि पर डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल प्रशासन एवं गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब प्रशासन ने विशेष तौर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है वहीं परिवार जन एवं मित्रगण अत्यंत खुश है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला में (B. A. LLB) बीए एलएलबी कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर आरुषि शर्मा ने
भविष्य में एक न्यायविद के रूप में अपना कैरियर तय करने के अपने लक्ष्य

की प्राप्ति की दिशा मे कदम बढ़ाया है। वह अपनी पढ़ाई जारी रखेगी तथा मेहनत कर अपने आगामी टारगेट को प्राप्त करने के लिए तत्पर होकर पढ़ाई करेगी। आरुषि की दादी पद्मावती शर्मा तथा नाना-नानी जयदेव शर्मा एवं विद्या देवी ने आरुषि शर्मा को प्रोत्साहित करते हुए विशेष तौर पर बधाई प्रेषित की है। आरुषि की दो बड़ी बहनें सुरभि शर्मा और वत्सला शर्मा है। सुरभि जहां लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी जालंधर पंजाब से हार्टिकल्चर मे M.SC कर रही हैं वहीं वत्सला ने एमिटी युनिवर्सिटी नोएडा यूपी से मार्केटिंग और सेल्स मे MBA किया है। हाल ही मे वत्सला की पोस्टिंग HDFC बैंक में हुई है। 
Desh Dinesh  News Portal भी गुरू की नगरी की इस होनहार बेटी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है।