यहां पार्क मे हाथी-हिरण और........देखें कैसे पंहुच गये- ddnewsportal.com

यहां पार्क मे हाथी-हिरण और........देखें कैसे पंहुच गये- ddnewsportal.com

यहां पार्क मे हाथी-हिरण और........देखें कैसे पंहुच गये

नगर परिषद पांवटा साहिब ने श्री गुरू गोविन्द सिंह पार्क की सुंदरता को बढ़ाने व उपयोगी बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। आज एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन सहित नगर परिषद के कार्यवाहक कार्यकारी

अधिकारी कम नायब तहसीलदार रणजीत सिंह बेदी ने चेयरपर्सन निर्मल कौर, वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया, वार्ड पार्षद डाॅ रोहताश नांगिया, मधुकर डोगरी, दीपक मलनहंस और जेई ललित गोयल आदि की मौजूदगी मे पार्क सौंदर्यकरण के कार्य को शुरू करवाया। इस पार्क को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए झूले सहित जिराफ, हिरण, भालू और हाथी आदि के बुत स्थापित किये जा रहे हैं। जिससे

पार्क की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी। वार्ड नंबर-8 मे आने वाले इस पार्क की दशा को सुधारने के लिए युवा पार्षद ने आते ही प्रयास शुरू किये जो कम समय मे ही अब धरातल पर उतरने लगे हैं। चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया ने बताया कि जल्द ही शहर के बच्चों

को एक सुंदर पार्क बनाकर दिया जाएगा। अब यहां के बच्चे बड़े शहरों की बजाय अपने शहर मे अच्छे पार्क का आनंद लेंगे।