पेट्रोल का शतक....... 03 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

पेट्रोल का शतक.......  03 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

पेट्रोल का शतक.......

03 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

हाय रे मंहगाई, श्रमिकों की हितैषी, टनल से वोल्वो बस, CBI जांच से संतुष्ट नही, मानसून सत्र, बैकाबू पर्यटक, मासूम का दर्द, होंगी भर्तियां और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन। 


(हिमाचल)

1- हिमाचल के कईं जिलों मे लगा पेट्रोल का शतक। सीएम बोले; वेट कम करने पर होगा विचार।

हिमाचल प्रदेश मे भी पेट्रोल का शतक कईं जिलों मे लग चुका है। लाहौल-स्पीति के काजा पंप में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंचने के बाद अब राजधानी शिमला में भी महंगाई की मार पड़ना शुरू हो गई है। शुक्रवार को राजधानी के पंपों में पावर पेट्रोल 100.25 रुपये प्रतिलीटर बिका। सामान्य पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल के दामों में 0.33 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। चंबा में पावर पेट्रोल 100. 32 रुपये लीटर बिका, वहीं बिलासपुर में भी प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 रुपये पहुंच गए। हालांकि, डीजल के दाम शुक्रवार को नहीं बढ़े। डीजल 88.33 रुपये प्रतिलीटर बेचा गया। शिमला के

विकासनगर में 100.25 और बैरियर में 100.29 रुपये लीटर पेेट्रोल के दाम रहे। पेट्रोल के 100 के पार पहुंचने के साथ ही लोगों में आक्रोश बढ़ना शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर भी भड़ास निकाली जा रही है। उधर, सोलन में चायल में पेट्रोल 99.99 रुपये हो गया है। विभिन्न शहरों की बात करें तो चंबा में 100.32 रूपये प्रति लीटर, शिमला मे 100.25, बिलासपुर मे 100, चायल मे 99.99, मंडी मे 99.22, धर्मशाला मे 98.60, हमीरपुर में 98.13, नाहन में 96.26 और कुल्लू में 96.69 रूपये प्रति लीटर रहा। यह प्रीमियम पेट्रोल के दाम है। 
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का सुझाव मिला है। सरकार इस पर विचार करेगी। हालांकि, पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हमेशा कदम उठाए हैं। ऐसे में केंद्र के फैसले के अनुसार प्रदेश सरकार भी निर्णय लेगी।

2- श्रमिकों के हितों की रक्षा में भारतीय मजदूर संघ का महत्वपूर्ण योगदान: मुख्यमंत्री

प्रदेश सरकार श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए कई योजनाएं आरम्भ की गईं हैं तथा उनकी सभी जायज मांगों का समय-समय पर समाधान सुनिश्चित किया गया है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारतीय मजदूर संघ, हिमाचल प्रदेश

के 18वें राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन के दो दिवसीय सत्र के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 जुलाई 1955 को अपनी स्थापना के बाद से भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने श्रमिकों के कल्याण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि बीएमएस ने हमेशा कांग्रेस और वामपंथी सरकारों की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय मजूदर संघ से मजदूरों की 326 यूनियनें जुड़ी हुई हैं, जो संघ की एकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय मजूदर संघ के सदस्यों ने समय-समय श्रमिकों के खिलाफ होने वाले शोषण के विरूद्ध आवाज उठाई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने हजारों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को लाभान्वित करते हुए अप्रैल, 2021 से उनके दैनिक वेतन को 275 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये किया है। पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान राज्य सरकार ने दिहाड़ीदार मजदूरों और आउटसोर्स कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में प्रति माह 2700 रुपये की वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 500 रुपये और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 300-300 रुपये प्रति माह की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। आशा कार्यकर्ताओं की एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं के बहुमूल्य योगदान को देखते हुए राज्य सरकार ने उनके मानदेय में 750 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान आशा कार्यकर्ताओं के लिए घोषित सभी वित्तीय लाभ शीघ्र जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय पेंशन योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार ने प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले अंशदान को बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है और इस पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के हितों की रक्षा के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ तथाकथित मजदूर हितैषी संगठन बड़े-बड़े दावे कर और स्वयं को मजदूरों का हितैषी बताकर मजदूरों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर उनके कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने भारतीय मजूदर संघ से राज्य और केंद्र सरकारों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों की सहायता के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोविड महामारी के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों को राहत प्रदान करना सुनिश्चित कर रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि भारतीय मजूदर संघ की सभी जायज मांगों पर राज्य सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। इस अवसर पर भारतीय मजूदर संघ के प्रदेश महामंत्री मंगत राम नेगी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारतीय मजूदर संघ सुरेन्द्रन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री भारतीय मजूदर संघ पवन कुमार, क्षेत्रीय सह-संगठन मंत्री भारतीय मजूदर संघ राकेश शर्मा, भारतीय मजूदर संघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राणा, प्रदेश महामंत्री मंगत राम नेगी और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

3- अटल टनल रोहतांग से दिल्ली के लिए पहली वोल्वो बस सेवा।

विश्व में सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी अटल टनल रोहतांग से होकर दिल्ली के लिए पहली बार हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की वोल्वो बस सेवा शुरू हो गई है। वोल्वो लाहौल के जिस्पा से दिल्ली के बीच चलेगी। इस रूट की लंबाई करीब 620 किलोमीटर है। इसी के साथ सैलानी

करीब 500 रुपये में मनाली से चंद्रताल का सफर कर मनाली लौट सकेंगे। विश्व की खूबसूरत झीलों में शुमार चंद्रताल झील करीब 14 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित है। पहली बार हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो ने चंद्रताल के लिए बस चलाई है। पर्यटकों को एक तरफ के 110 किलोमीटर के सफर के लिए महज 248 रुपये खर्च करने होंगे। पहले टैक्सी के लिए पर्यटकों को करीब 10 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने शनिवार को जिस्पा-दिल्ली रूट पर वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त नीरज कुमार भी मौजूद रहे।

4- सीबीआई की जांच से संतुष्ट नही गुड़िया के परिजन, खटखटायेंगे हाई कोर्ट का दरवाजा।

हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म एवं हत्याकांड के मामले में सीबीआई अदालत से चिरानी नीलू को उम्रकैद की सजा होने के बाद भी गुड़िया के परिजन संतुष्ट नही है। जांच से असंतुष्ट परिवार ने फिर से सरकार

का दरवाजा खटखटाया है। गुड़िया के पिता और उनकी मदद करने वाले मदद सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने शनिवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से दो साल पहले दिए आश्वासन के अनुसार इस मामले की जांच फिर से कराने और नीलू के अलावा अन्य दोषियों को भी पकड़ने की मांग की। मदद सेवा ट्रस्ट के विकास थाप्टा ने बताया कि पिछली बार मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान केस कोर्ट में होने का हवाला देते हुए असमर्थता जताई थी। लेकिन अब चूंकि केस का कोर्ट में निस्तारण हो गया है इसलिए परिवार ने मुख्यमंत्री से दोबारा जांच कराने की मांग की है। बताया कि वह सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे और आरोपी नीलू को फांसी की सजा दिलाने की मांग करेंगे। वहीं, गुड़िया के पिता ने कहा कि सीबीआई ने उनके विश्वास को तोड़ दिया है और अब किसी पर भी विश्वास नहीं है। कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता लेकिन सीबीआई ने किसी और को नहीं पकड़ा। कहा कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और हम कोर्ट और सरकार के चक्कर काट रहे हैं। अगर सरकार चाहती है कि गुड़िया को न्याय मिले तो उसे जांच कराने के आदेश जारी करने चाहिए।

5- वन विभाग मे भर्ती, ये है आवेदन की तिथि।

हिमाचल प्रदेश फाॅरेस्ट डिपार्टमेंट में 311 पदों की भर्ती के लिए 6 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इसके लिए विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी प्रदेश से ही 12वीं पास होना चाहिए। रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज होना चाहिए। आवेदक की आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी। वन विभाग ने 13 सर्किलों बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, नाहन, रामपुर शिमला, सोलन, शिमला शमशी में फॉरेस्ट गार्ड के 311 पद भरने हैं। 
इसमे बिलासपुर में 30, चंबा 15, धर्मशाला 57, हमीरपुर 37, कुल्लू 30, मंडी 35, नाहन 20, रामपुर 23, शिमला 24, सोलन 17, डब्ल्यूएल शिमला 51, डब्ल्यूडी एल शिमला 3 और शमशी सर्किल में 5 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी को 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फॉरेस्ट गार्ड के ऑनलाइन फार्म की छंटनी 20 अगस्त से 8 सितंबर तक की जाएगी। 21 सितंबर से 20 अक्तूबर तक शारीरिक परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 21 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे। जो अभ्यर्थी शारीरिक मापदंड पूरा करेंगे, उनकी लिखित परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी। इसका परिणाम 4 और 6 दिसंबर के बीच निकाला जाएगा। अधिक जानकारी वन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें हिमाचल प्रदेश वन विभाग और वन निगम में वन रक्षकों के कुल 386 पद भरे जा रहे हैं। वन निगम के वन रक्षक के 75 पदों के लिए निगम के निदेशक दक्षिण विज्ञापन रिलीज करेंगे।

6- अगले माह हो सकता है विधानसभा का मानसून सत्र।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त माह मे अंतिम सप्ताहों मे हो सकता है। सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत प्रदेश सरकार को अगस्त के तीसरे और चौथे हफ्ते में आयोजित कराने की सिफारिश की है। क्योंकि बजट सत्र में बैठकें कम हुई हैं। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार आठ से दस बैठकों का आयोजन किया जा सकता है। फिलहाल, अभी प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री कार्यालय मंथन कर रहा है। माना जा रहा है कि अगली मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा कर निर्णय लिया जा सकता है। फिलहाल, सरकार कोरोना पर नजर बनाए हुए है। सूत्रों का कहना है कि अगर हालात नियंत्रित रहे तो ही सरकार सत्र के आयोजन को लेकर फैसला लेगी। 

7- मुख्यमंत्री ने कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित वीडियो गीत किया जारी।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज महादेव स्टूडियो के बैनर तले निर्मित वीडियो गीत ‘म्हारा शोभला माणू जय राम ठाकुर’ जारी किया। इस गीत को पहाड़ी गायक नरेश भारद्वाज ने गाया है। मुख्यमंत्री ने नरेश भारद्वाज और

उनकी टीम के सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह गीत पहाड़ी संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ इनके संरक्षण में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि कलाकारों ने प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला है। गायक नरेश भारद्वाज ने वीडियो गीत जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह गीत विंक म्यूजिक, सावन, स्पाॅटिफाई म्यूजिक और gaana.com जैसे विभिन्न प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डाॅ. आर.एन. बत्ता, वीडियो गीत के निर्माता युवराज भारद्वाज, फोटोग्राफी निदेशक राजेश कुमार, वीडियो संपादक प्रवीण भट्टी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

8- मौसम अपडेट: कल मौसम से बचकर।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को पूरे हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। नौ जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में शनिवार को दिन भर मौसम साफ रहा। शुक्रवार रात करीब दो बजे राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल बरसे। न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई है। शनिवार को राजधानी शिमला में सुबह के समय हल्के बादल छाए रहे।


स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा साहिब मे 22 अतिरिक्त डॉक्टरों की तथा नर्सों की होगी नियुक्ति: सुखराम चौधरी

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा जिसके लिए लगभग 22 अतिरिक्त डॉक्टरों की तथा नर्सों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त जल्द ही पांवटा साहिब में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया जाएगा जोकि

कोरोना व अन्य आपातकालीन स्थिति में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के उपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि हर पंचायत में जाकर जनसमस्याओं को सुना जाए व अधिकारियों के साथ मिलकर समस्याओं को मौके पर ही निपटाया जाए। इसी कड़ी मंे आज ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुंगला वाला करतारपुर, अजोली, निहालगढ़ मे जन समस्याओं को सुन रहे थे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एफआरए में स्वीकृत पावटा विधानसभा क्षेत्र की कुल 23 सड़कों मंे से मुंगला वाला  करतारपुर पंचायत की तीन सड़के जिसमें करतारपुर से पंजाहल बस्ती, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 से वालीवाला गोह तक, आदर्श कॉलोनी मुगलांवाला से डोरियांवाला तक शामिल हैं, के लिए शीघ्र ही राशि उपलब्ध करवाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्रीपुर से सिरमौरी ताल तक के इस क्षेत्र की सभी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार से विकास कार्यों के लिए भरपूर राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 99 प्रतिशत सिंचाई संबंधी विकास कार्य उनके कार्यकाल मंे सम्पन्न हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान ही पावटा विधानसभा क्षेत्र  में 7 इंच के बोर करने की शुरुआत हुई थी। वर्ष-2015 से बंद पड़े वालीवाला ट्यूबवेल को पुनः चालू करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं। दो माह मंे नई मोटरें लगाकर, पावर पम्प हाउस और ओवर हैड टैंकर बनाकर लोगों को पानी उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने बताया कि मुंगला वाला करतारपुर क्षेत्र की बिजली की समस्या के निराकरण के लिए गोन्दपुर सब स्टेशन में 16 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने अजोली स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय के लिए नामांकित किया है जिसके लिए अगले वर्ष सरकार द्वारा 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने पंचायत घर अजोली के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रूपये हर किसान के खाते मंे प्रदान किए गए हैं तथा इस पंचायत में किसानों की सिंचाई की समस्या के निदान के लिए लगभग 15 बोर करवाए गए हैं जिसका कोई भी खर्च किसानों को वहन नही करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हाल ही मंे पांवटा मंे हुई गेहूं खरीद के पैसे 72 घण्टे में किसानों के खाते मंे डाल दिए गए हैं और किसानों की सुविधा के लिए धान की खरीद भी यही पर करवाई जाएगी।
इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य सरवण कुमार, बीडीसी सदस्य पुन्नी देवी, ग्राम पंचायत मुगलांवाला करतारपुर की प्रधान प्रेमा देवी, ग्राम पंचायत अजोली के प्रधान नरेन्द्र चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। 

2- मनमीत सिंह मल्होत्रा ने विधिवत् संभाला रोटरी पांवटा प्रेजिडेंट का कार्यभार।

वर्ष 2021-22 के लिए रोटरी क्लब पांवटा साहिब के प्रेजिडेंट चुने गये रोटेरियन मनमीत सिंह मल्होत्रा ने विधिवत् कार्यभार संभाल लिया है। रोटरी की नई कार्यकारिणी का कार्यकाल पहली जुलाई से शुरू होता है। उन्होंने पूर्व

प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह का स्थान लिया है। कार्यभार ग्रहण करते ही सर्व प्रथम उन्होंने गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब मे शीश नवाया और अरदास की। इसी दिन रोटरी पांवटा द्वारा अनपूर्णा दिवस भी मनाया और मां यमुना की आरती मे भाग लिया। पहली जुलाई को ही डाक्टर्स और सीए डे के उपलक्ष्य पर उन्होंने रोटेरियन डाक्टर्स और सीए को सम्मान भी दिया। इस दौरान पूर्व प्रेजिडेंट अनिल सैनी, शांति स्वरूप गुप्ता, एनपीएस सहोता, एनपीएस  नारंग, सुमेश वर्मा, Dr प्रवेश सबलोक, अरुण शर्मा, हिमांशु भाटिया, महेश खुराना, गुरमीत कौर, रिपुदमन कालरा, विनय चंडालिया, गुरप्रीत सिंह, सूरज भयाना, अरविंद मारवाह, कविता गर्ग, अंशुल गोयल, राकेश रहल, राजेन्द्र गर्ग, यश पाल धीमान आदि मौजूद रहे। 

3- मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम से लैस होगा सिविल अस्पताल पांवटा। 

पांवटा साहिब का सिविल अस्पताल अब मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम से लैस होगा। अब यहां पर हर बेड के साथ ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अस्पताल पंहुचकर सिस्टम का निरिक्षण किया और इसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। इस कार्य को इस माह के अंत तक पूरा करने क लक्ष्य रखा गया। जानकारी के मुताबिक पांवटा

साहिब सिविल अस्पताल में मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम का कार्य प्रगति पर है। हालांकि अभी ऑक्सीजन प्लांट नही बना है लेकिन यहां पर मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम को तैयार किया जा रहा है। इस सिस्टम के तहत अस्पताल के हर बेड तक पाईपलाईन के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई दी जाएगी। फिलवक्त यह सप्लाई ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से दी जाएगी। बाद मे जब यहां पर बड़ा ऑक्सीजन प्लांट बनेगा तो यह सप्लाई प्लांट से जुड़ जाएगी। लंबे समय से अस्पताल मे हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा की मांग उठाई जा रही थी। समाजसेवी समीर शर्मा आज हमारे बीच नही है लेकिन अपने जीते जी उन्होंने लगातार इस मांग को उठाया। जानकारी यह भी है कि अस्पताल मे 1000 एमपीए की क्षमता का एक ऑक्सीजन प्लांट भी प्रस्तावित है लेकिन अभी पहले मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम शुरू किया जाएगा। उधर, इस बारे मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डाॅ संजीव सहगल ने बताया कि 31 जुलाई तक सिविल अस्पताल पांवटा साहिब मे मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम को तैयार करने का लक्ष्य है। इसके तहत हर बेड तक ऑक्सीजन की सुविधा दी जाएगी। जब तक ऑक्सीजन प्लांट नही बन जाता तब तक सिलेंडर के माध्यम से यह सुविधा दी जाएगी। 

4- विभागों के आपसी तालमेल से विकास पकडेगा रफ्तार।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र की पांवटा साहिब विकासखंड में आने वाली 23 पंचायतों के प्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने विकासखंड कार्यालय में आयोजित कर पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

गए। खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि विकास की रीढ़ होती है। पंचायत प्रतिनिधि काम में गरीबों को प्राथमिकता दें। जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाये। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विकास कार्य ठप्प पड़े है।अब अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि विकास कार्य करवाने में जुट जाये। जानकारी के अभाव के कारण लोगों तक योजना नहीं पहुंचती। इसलिए अधिकारी जागरूकता अभियान चलाये ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके। अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों के शिकायतों पर ध्यान दे। बलदेव तोमर ने कहा की केंद्र सरकार के सहयोग से पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नैशनल हाईवे का निर्माण कार्य 1350 करोड़ रूपये की लगात से बन रहा है। इस लिए सभी निर्माण कार्य में गुणवत्ता के ध्यान रखें तथा समय रहते अधिकारियों तक शिकायत पहुंचाये तथा विकास कार्यों में सहयोग दें। बैठक में कठवार पंचायत के प्रधान महेन्द्र ठाकुर ने सरकारी डिपू में रेट लिस्ट, सस्ते राशन व गृहणी गैस सुविधा योजनाओं के बारें में मुद्दा उठाया। वैलफेयर अधिकारी नीलम ने पंचायत प्रतिनिधियों को वृद्धा पेंशन, विध्वा पेंशन व दिव्यांग पेंशन तथा सरकार की योजनाओं के बारें में जानकारी दी। सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान ने क्षेत्र में लग रहे बिजली के अघोषित कटो का मुद्दा उठाया। रेणुका जी के डीएफओ श्रेष्ठा नंद ने बताया की पंचायतों में विकास कार्य के योजनाओं के लिए एक हेक्टेयर तक भूमि की अनुमति के लिए फाईल बनाकर विभाग को भैजे तो तुरंत अनुमति दी जायेगी। साथ ही बताया की वन विभाग सतौन में 15 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण करेगा तथा पंचायत प्रतिनिधि भी वन विभाग को पौधे के लिए आवेदन कर वन विभाग हर पंचायत में पौधे उपलब्ध करवायेगा। साथ ही कहा कि वन विभाग 100 करोड़ रूपये जलभंडारण पर खर्च करेगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया की किसानों को 80 प्रतिशत सबसिडी पर सिंचाई टैंक, पाईप दिये जायेगा साथ सामुहिक के लिए 25 बीघा कृषि भूमि के लिए 100 प्रतिशत सबसिडी पर सिंचाई टैंक किसानों को दिये जा रहे है। जंगली जानवरों के बचाव के लिए सोलर फैंसिंग योजना भी सरकार की तरफ से दी जा रही है। पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने पंचायत प्रतिनिधियों से नशे के रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग देने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा की शिकायत करने वालें का नाम गुप्त रखा जायेग। बैठक में पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर सिंह, बीडीओ गौरव धीमान, बीएमओ डाॅ अजय देओल, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, सुमिता चौहान, बीडीसी उपाध्यक्ष सुनील कुमार, डीएफओ श्रेष्ठा नंद, अधिशासी अभियंता अजय चौधरी, विपिन कुमार, पवन शर्मा, मंगत शर्मा, राजेंद्र शर्मा, पंचायत प्रधान काहन सिंह कंवर, सतीश चौहान, महेंद्र ठाकुर, मोहन ठाकुर, प्रताप ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सुरत सिंह चौहान, सुनील कपूर, सुमित्रा चौहान, प्रवेश शर्मा, अरविंद चौहान आदि मौजूद थे।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- पर्यटकों ने स्थानीय युवाओं पर किया जानलेवा हमला।

प्रदेश मे घूमने आए पर्यटकों ने स्थानीय युवाओं पर जानलेवा हमला कर दिया। मामला मंडी जिले का है। यहां के रोटरी चौक पर शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे तलवारें और डंडे लेकर हुड़दंग मचा रहे पंजाब के चार सैलानियों को टोकना दो स्थानीय युवकों को महंगा पड़ गया। तैश में आकर सैलानियों ने

युवकों पर जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस हमले में एक युवक के हाथ की उंगली कट गई है। गंभीर हालत में युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। दूसरे घायल युवक को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया है। वारदात के बाद आरोपी पर्यटक फरार हो गए थे, जिन्हें कोकसर में दबोच लिया गया है। इनकी शिनाख्त की जा रही है। पुलिस के मुताबिक़ भगवाहन मुहल्ला निवासी अनिल शर्मा और हितेश वैद्य रोटरी चौक पर खड़े थे। इतने में पंजाब नंबर की एक फॉर्चुनर कार आई और उसमें से कुछ लोग हाथों में डंडे और तलवार लेकर सड़क पर उतरे और हुड़दंग मचाने लग गए। दोनों युवाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया। बचाव करने के लिए युवक ने हाथ आगे किया तो उसकी उंगली कट गई। वहीं, दूसरा युवक भी इस हमले में घायल हो गया। अनिल शर्मा को चंडीगढ़ रेफर किया गया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नियमों के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

2- पानी के ड्रम मे डूबने से मासूम की मौत।

पांवटा साहिब मे बच्चे के बाथरूम में पानी के ड्रम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। मामला रामपुरघाट के  बरोटीवाला का है। यहाँ एक ड़ेढ़ वर्षीय बच्चा घटना का शिकार हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह पांवटा साहिब के बरोटीवाला में सुल्तान सिंह अपने परिवार के साथ घर पर था कि उनका डेढ़ साल का बेटा दिनेश बाथरूम में गया। जहां पर एक पानी का ड्रम भरा हुआ था। बच्चा पानी के ड्रम में लटका और उस में गिर गया। जब काफी देर तक बच्चा परिजनों को कमरें में नहीं दिखा तो पिता सुल्तान ने बच्चे को बाथरूम में देखा की बच्चा पानी के ड्रम में बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ था तो उन्होंने तुरंत बच्चे को ड्रम से निकाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि एक ड़ेढ़ वर्षीय बच्चे के पानी के ड्रम में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

3- पुलिस ने पकड़े सट्टा लगाने वाले।

सिरमौर पुलिस ने अलग अलग मामलों में दड़ा सट्टा लगाते हुए आरोपियों को दबोचा है। पहले मामले में पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान ज्योति बैंक माजरा के समीप मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि राकेश कुमार निवासी गांव व डा0 माजरा सड़क किनारे अपनी हलवाई की दुकान के बाहर खड़ा होकर आवाजे लागाकर एक रुपये के बदले 80/-रुपये देने का लालच देकर सरेआम लोगों को पैसों पर दड़ा सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश देकर एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगवाते हुये काबू किया। तलाशी के दौरान राकेश कुमार उपरोक्त के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियों सहित कुल 1170 रुपये बरामद किए गए है । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा मे धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। दूसरे मामले मे पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान माजरा, बातापुल मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि रोहित कुमार PHC माजरा के बाहर खड़ा होकर आवाजे लागाकर एक रुपये के बदले 80/-रुपये देने का लालच देकर  सरेआम लोगों को पैसों पर दड़ा सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा है । जिसपर पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश देकर एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगवाते हुये काबू किया। पूछताछ करने पर उस व्यक्ति अपना नाम रोहित कुमार निवासी गांव व डा0 माजरा तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर बताया ।  तलाशी के दौरान रोहित कुमार उपरोक्त के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियों सहित कुल 1510 रुपये बरामद किए गए है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा मे धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है । 
तीसरे मामले मे पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान मटकमाजरी में मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि सुरेश कुमार निवासी गांव फतेहपुर सड़क के किनारे अपनी करियाना दुकान के बाहर खड़ा होकर आवाजें लागाकर एक रुपये के बदले 80/-रुपये देने का लालच देकर  मसरेआम लोगों को पैसों पर दड़ा सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश देकर एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगवाते हुये काबू किया। तलाशी के दौरान सुरेश कुमार उपरोक्त के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियों सहित कुल 1310 रुपये बरामद किए गए है  । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा मे धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। एक अन्य मामले मे पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम गश्त के दौरान खोडोवाला, में मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि सुरेश राम कुमार निवासी ग्राम श्यामपुर पो0ओ0 गोरखुवाला तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर अपने मकान रिहायशी के आंगन में खडा होकर आवाजे लागाकर एक रुपये के बदले 80/-रुपये देने का लालच देकर सरेआम लोगों को पैसों पर दड़ा सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश देकर एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगवाते हुये काबू किया। तलाशी के दौरान सुरेश कुमार उपरोक्त के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियों सहित कुल 2620 रुपये बरामद किए गए है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला मे धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।

4-  ढाबा मे शराब के साथ दबोचा।

पुलिस चौकी राजबन की पुलिस टीम गश्त के दौरान सतौन, भजौन इत्यादि का रवाना थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि भरत सिहं हाल ढाबा संचालक चायपान इत्यादि नजद ट्रक युनियन सतौन अपने ढाबा/होटल में शराब बेचने व पिलाने का धन्धा करता है यदि इसी समय ढाबा/ होटल में रैड की जाए तो काफी मात्रा में शराब ब्रामद हो सकती है। जिस सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश देकर भरत सिहं उपरोक्त के कब्जा से 03 लीटर अवैध कशीदशुदा शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला मे हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-