शिमला मे फायरिंग....... 02 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

शिमला मे फायरिंग.......  02 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

शिमला मे फायरिंग.......

02 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

टुरिस्ट बसें एक्सीडेंट, 8 किलोग्राम चरस, मनाली विंटर कार्निवाल, साहसिक पर्यटन गतिविधियाँ बढ़ेगी, व्यापारियों को दो पैंशन, पाठ्यक्रम में कटौती, ओल्ड पैंशन चाहिए, बिजली सब डिविजन, स्कूलों में कल से टीका, चंदा RKS को और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर) मनाली नैशनल विंटर कार्निवाल।


स्थानीय (सिरमौर)

1- RKS को दिया जाएगा बाजार से एकत्रित किया चंदा: सुनील

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल के बाहर 11 दिनों तक रेडियोलाॅजिस्ट की मांग को लेकर धरने पर बैठने के दौरान पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच द्वारा बाजार मे एकत्रित किया गया चंदा रोगी कल्याण समिति को सौंपा जाएगा। अपने निवास अजौली में आयोजित एक आभार समारोह के दौरान पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक सुनील चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने जनहित के मुद्दे पर मीडिया का भी आभार प्रकट किया और मीडिया के समक्ष ही चंदे के बाॅक्स खोले। उन्होंने कहा कि पिछले छः वर्षों से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण

प्रतिदिन गरीब और जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को निजी क्लीनिकों का शिकार होना पड़ रहा था। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए मंच ने एकजुट होकर 11 दिनों तक संघर्ष किया। जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस दौरान मुहिम में उनका साथ दिया वे उन सभी के आभारी हैं। उन्होंने इस दौरान मीडिया का विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने कहा कि मीडिया के समर्थन के बिना इस लड़ाई को जारी रखना मुश्किल था। सुनील चौधरी ने बताया कि उनकी मुहिम के दौरान रेडियोलॉजिस्ट के वेतन के लिए चंदा इकट्ठा किया गया था। जिसकी राशि रोगी कल्याण समिति के लिए एसडीएम विवेक महाजन को सौंपी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ मंच के सदस्य भी मौजूद रहे। 

2- पुरानी पैंशन जल्द की जाए बहाल: एटक 

हिमाचल प्रदेश पीडब्ल्यूडी व आईपीएच एंप्लाइज मजदूर यूनियन यानि एटक ने पुरानी पैंशन योजना जल्द बहाल करने की मांग की है। रविवार को जिला मुख्यालय सिरमौर नाहन मे एटक की जिला स्तरीय बैठक राज्य अध्यक्ष देवकीनन्द चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पीडब्ल्यूडी एवं आईपीएच एंप्लाइज मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष देवकीनंद चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा देश हित के नाम पर 2003 के बाद सरकारी नौकरी पर लगे कर्मचारियों की पेंशन बंद करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन विधायकों व सांसदों की पेंशन देश हित में बंद न कर कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। उन्होंने सख्त शब्दों में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा

कि यदि देश हित में कर्मचारियों की पेंशन बंद की जा सकती है तो नेताओं सांसदों एवं विधायकों की भी पेंशन बंद की जाए अन्यथा कर्मचारियों की पेंशन को पूर्व की भांति लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने कर्मचारियों के हित में निर्णय नहीं लिया और पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो कर्मचारी यूनियन प्रदेश ही नहीं पूरे देश भर में आंदोलन करने पर विवश होगी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारें लगातार कर्मचारियों का शोषण कर रही है। कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बंद कर कर्मचारियों के साथ अन्याय किया गया है। कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर जल्द से जल्द अगर कर्मचारियों की मांगे पूरी ना हुई तो कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।

3- पांवटा साहिब के संतोषगढ़ में स्थापित होगा बिजली का सब डिवीजन: चौधरी

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या न हो जिसके समाधान के लिए शीघ्र ही संतोषगढ़ में बिजली का सब डिविज़न स्थापित किया जाएगा। यह जानकारी बहुउद्देशीय परियोजनाएँ एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पीपलीवाला में 11 ट्यूब वैल के माध्यम से बाता माजरा नहर के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार के कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि गत 25 वर्षों में बाता माजरा नहर में सिंचाई के पानी का अभाव था जिसके चलते वर्तमान सरकार द्वारा सौर ऊर्जा संचालित 2 करोड़ 50 लाख की लागत से 11 ट्यूबवेल के माध्यम से इस क्षेत्र की सिंचाई सुविधा के

लिए बाता माजरा नहर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव लाभान्वित होंगे। इस कार्य से जोहड़ो, किरतपुर, पूरुवाला, कांसीपुर, टोका अमरगढ़, संतोषगढ़ व बल्लूवाला क्षेत्र के लगभग 20000 लोग लाभान्वित होंगे। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बाता नदी पर किरतपुर से टोका पुल के निर्माण पर 10 करोड़ व कुंडियो से पूरुवाला को जोड़ने वाले पुल के निर्माण पर 19 करोड़ की डीपीआर तैयार कर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पिछले 4 वर्षों में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 64 ट्यूबवेल का शिलान्यास किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, इन 4 वर्षों में मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के 780 जरूरतमंद लोगों को वित्तीय राहत उपलब्ध करवाई जा चुकी है जबकि पिछले कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान मात्र 37 लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय लाभ मिला था। उन्होंने बताया कि पूरुवाला स्कूल में जल्द ही विज्ञान व कॉमर्स की कक्षाएं से शुरू करवाई जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बाता नदी के साथ संतोषगढ़-पूरुवाला-भगवानपुर-किरतपुर से फतेहपुर के लिए 7 करोड़ की लागत से नई सड़क

का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से बाता नदी पर बिजली के छोटे-छोटे प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे जिससे स्थानीय लोगों की जमीन की कीमतें भी बढ़ेंगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जन हितैषी है जिसने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आयु सीमा को 80 साल से घटाकर 70 वर्ष किया, जिसके तहत बुजुर्गों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना चलाई गई है, जिससे मरीजों का 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल बर्बाद हो गए। इसके बावजूद भी सरकार ने विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न नहीं होने दी।  इस अवसर पर भाजपा मण्डल के नेता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

4- पांवटा मे कल 15 से 18 आयु वर्ग के लिए इन 12 स्कूलों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण। 

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपूर ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपूर स्वास्थ्य खण्ड  में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 03 जनवरी 2021 को 12 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 03 जनवरी को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामनीवाला, भगानी, गोरखूवाला, शिवपुर, माजरा,

कमरउ, अम्बोया, जामना, कोलर व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब, राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला, राजकीय उच्च पाठशाला बहराल  इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं।  ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

5- सिरमौर में 805 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार।

जिला सिरमौर के संगड़ाह में एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति को 805 ग्राम चरस के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर SIU टीम ने गांव रोंडी के नजदीक घिना मोड़ पर चौरास से नोहराधार सड़क पर एक पैदल चलते व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका। इस बीच टीम ने

आरोपी के कब्जे से 805 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी गांव चौरस, तहसील नोहराधर, जिला सिरमौर का रहने वाला है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ NDPS ACT की धारा 20 के तहत संगड़ाह थाना की नोहराधार चौकी में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में आगामी कारवाई की जा रही है। 

(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने किया मनाली में विंटर कार्निवल का शुभारंभ।

41 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के किए लोकार्पण व शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मनाली के प्रसिद्व हिडिम्बा मंदिर में पूजा अर्चना करके, परिधि गृह मनाली से कार्निवल परेड को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र स्तरीय पांच दिवसीय विंटर कार्निवल का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने लगभग 41 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए और राज्य स्तरीय स्वर्णिम वन महोत्सव का उदघाटन किया। मुख्यमंत्री ने 16.93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रामशीला उच्च मार्ग से

भेखली-जिन्दौड़-ब्यासर सड़क, 3.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मढ़ी-गधेरनी-शलीण सड़क, 1.78 करोड़ रुपये की लागत से हरीपुर नाला पर निर्मित पुल, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्व खेल संस्थान मनाली के आर्टिफिशियल राॅक क्लाईबिग वाॅल तथा 50 लाख रुपये की लागत से बने वन परिक्षेत्र कार्यालय मनाली का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नेचर पार्क ब्यास-बिहाल तथा 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्वर्णिम वाटिका कोठी का लोकार्पण तथा 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हामटा-छिक्का वन

निरीक्षण मार्ग का शिलान्यास, 89 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खनौरा नाला पर जीप योग्य पुल तथा 12 करोड़ रुपये से बाहंग में ब्यास नदी पर बस योग्य पुल का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर मनु रंगशाला में दीप प्रज्ज्वलित करके शरद उत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया।  

2- पर्यटन हिमाचल की रीढ़, साहसिक पर्यटन गतिविधियाँ भी करेंगे सुदृढ़: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मनाली में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि घाटी में नए पुलों व सड़कों के निर्मित हो जाने से विभिन्न स्थान पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित होंगे, जिससे क्षेत्र में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राॅक क्लाईविंग वाल के निर्मित होने से साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलने से मनाली में साहसिक पर्यटन गतिविधियां सुदृढ़ होगी। ब्यास बिहाल नेचर पार्क बनने से पर्यटकों को स्वच्छ व सुन्दर प्राकृतिक वातावरण उपलब्ध होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि वनों के महत्व के दृष्टिगत प्रदेश सरकार वन क्षेत्र के विस्तार और सदृढ़ीकरण को प्राथमिकता दे रही है। गत चार वर्षो में प्रदेश में वन महोत्सव

के दौरान 4 करोड़ 38 लाख 12 हजार पौधों का रोपण किया गया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर महिला मंडलों, विभिन्न विभागों, संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों का अवलोकन भी किया। झांकियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, प्राचीन विरासत, मान्यताओं, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कोविड संक्रमण से बचाव, टीकाकरण, महिला सशक्तिकरण, प्राकृतिक खेती आदि विषयों का संदेश दिया गया। उन्होंने काथी नाला पर पुल निर्माण के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये, ग्राहण गांव में बनने वाले पुल के लिए 1.22 करोड़ रुपये, राजकीय उच्च विद्यालय जिन्दौड़ को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा माध्यमिक पाठशाला मेहा को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने विंटर कार्निवल आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने यूरोप के माॅनटेनिगरो में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने पर मनाली की आंचल ठाकुर को सम्मानित भी किया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित होने वाला शरद उत्सव पर्यटन, व्यापार, पारम्परिक मान्यताओं व समृद्व संस्कृति के संरक्षण के दृष्टिगत महत्वपूर्ण है। उत्सव के माध्यम से विभिन्न राज्य के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए सशक्त मंच उपलब्ध होता है।

3- सरकार व्यापारियों के लिए भी बनाएं पैंशन स्कीम: व्यापार मंडल 

हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह व्यापारियों के लिए भी पैंशन स्कीम बनाएं। यह मांग मंडल की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की अहम बैठक मे उठी। यह बैठक जिला ऊना मुख्यालय के बचत भवन में आयोजित की गई। इस मौके पर व्यापार मंडल की प्रदेश कोर कमेटी द्वारा कुछ प्रस्ताव पारित कर सरकार के समक्ष मांगें उठाने का ऐलान किया गया। इस मौके पर कारोबारियों ने एक सुर में लंबित चल रही मांगो को पूरा करवाने को हुंकार भरी। प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान प्रदेश भर के कारोबारियों की समस्याओ पर भी विचार मन्थन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि सरकार को कारोबारियों को भी पेंशन देने की योजना बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी जितना जीएसटी अदा करता है, उसे उतनी स्लैब में रख कर पेंशन देनी चाहिए। सरकार को व्यापारी कल्याण कोष और व्यापारी कल्याण मंत्रालय के गठन पर भी कदमताल तेज करनी चाहिए। ताकि सरकार को विकास कार्यों में भरपूर योगदान देने वाले कारोबारियों का भविष्य भी संवारा जा सके। उन्होंने कहा कि बैठक में कुछ प्रस्ताव पारित किए गए हैं। जिनमें कारोबारियों की मांगें शामिल की गई है, इन्हें जल्द मांगपत्र के रूप में सरकार के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में प्रदेश भर के कारोबारियों की स्थानीय समस्याओं और माँगों पर भी विचार मंथन किया गया।

4- टर्म-2 की परीक्षा हेतु भी पाठ्यक्रम में रहेगी निर्धारित कटौती।

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-2022 की कक्षा जमा-1 व जमा-2 की टर्म-2 की परीक्षा हेतु भी पाठ्यक्रम में निर्धारित कटौती रहेगी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों व अध्यापकों की सुविधा के लिए कक्षा जमा-1 व जमा-2 की टर्म-2 की परीक्षा का पाठ्यक्रम/अंक विभाजन व आदर्श प्रश्न पत्र कक्षावार/विषयवार बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। कक्षा नवीं से 12वीं के वोकेशनल विषयों के संदर्भ में अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।

5- दी सीडी साख सहकारी सभा सीमित गोहर को बैंक में बदलने के होंगें प्रयासः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले की दी सीडी साख सहकारी सभा सीमित गोहर को बैंक में बदलने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी। इसके लिए केंद्र सरकार और आरबीआई से बात कर तकनीकी पेचीदगियों का समाधान तलाशने की दिशा में कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री रविवार को मंडी में दी सीडी साख सहकारी सभा सीमित गोहर के 59वें साधारण अधिवेशन के समापन सत्र को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रहे थे। जय राम ठाकुर ने कहा कि दी सीडी साख सहकारी सभा सीमित गोहर ने मंडी जिले में शानदार काम किया है। 30 जून 1957 को चच्योट डिवेल्पमेंट ब्लाॅक सोसाइटी के नाम से आरंभ यह सभा समय के साथ अपने में आवश्यक परिवर्तन लाकर प्रासंगिक बनी रही। वर्तमान में सभा का कुल कारोबार 1500 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो इसकी सफल कार्य प्रणाली की बानगी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सराहनीय है कि लगभग 64

वर्षों के अपने सफर के बाद आज यह सभा एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर है और इसके 66 हजार 298 सदस्य हैं। मंडी जिले में ये अपने सदस्यों को घर द्वार पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इसकी 49 शाखाएं और 2 विस्तार पटल हैं। सभा ने 165 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऋण बांटे हैं। उन्होंने ऋणों की वसूली के मैकेनिज्म की मजबूती पर बल दिया। जय राम ठाकुर ने कहा कि सहकार बहुत मजबूत सेक्टर है, जिसकी हर जगह पहुंच है। मिलकर काम करने, परस्पर सहयोग के साथ आगे बढ़ने का यह कान्सेप्ट पुराने समय से ही हमारे गांव में मौजूद रहा है। अच्छे-बुरे में साथ रहना, एक-दूसरे के काम में मदद करने का भाव ही सहकार का मूल है, जिसने आगे बढ़कर एक बड़े आंदोलन का रूप लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दी सीडी साख सहकारी सभा सीमित के विस्तार की बहुत सम्भावनाएं हैं। इसकी मंडी जिले से बाहर विस्तार की मांग हो या फिर इस सभा को राज्य सहकारी बैंक में जमा अमानतों पर 0.5 प्रतिशत (आधा प्रतिशत) अधिक ब्याज प्रदान करवाने की बात हो, राज्य सरकार इन मामलों में समाधान का रास्ता तलाशने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने इस अवसर पर सभा की पत्रिका सीडी दर्पण 2021-22 का विमोचन भी किया। इससे पूर्व, दी सीडी साख सहकारी सभा सीमित के अध्यक्ष कमल राणा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें सभा की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने सहकारी सभा की विभिन्न मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने पूरी गम्भीरता से सुना और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

6- चंबा- तस्कर से 8 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद।

हिमाचल प्रदेश मे दिन प्रतिदिन नशे के मामले सामने आ रहे हैं। कभी स्मैक तो कभी शराब के मामलों की बढ़ौतरी के बाद अब बड़ी मात्रा मे चरस तस्करी का मामला सामने आया है। प्रदेश के चम्बा मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर एक व्यक्ति से 8 किलो 62 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को नए साल में यह सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक एनएससीसी

कांगड़ा पुलिस की टीम ने एएसआई करतार सिंह की अगवाई में एक तस्कर को 8 किलो 62 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान सूरत पुत्र परस राम गांव बांजल चुराह टिकरीगढ के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20, 61-85 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।

7- शिमला- लाइसैंसी पिस्टल से हवा में 2 फायर, आरोपी गिरफ्तार।

नव वर्ष पर शिमला के रिज को बम से उड़ाने की धमकी के बाद वैसे भी जहां पुलिस सतर्क है वहीं जनता भी थोड़ी सहमी सी है। ऐसे माहौल मे कोई हवाई फायर कर दें तो टेंशन बढ़ जाती है। शिमला जिला के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक चायल निवासी (मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला) उक्त 35 वर्षीय व्यक्ति ने चायल से कुफरी की ओर अपनी कार में जाते समय शिलोन बाग के पास लाइसैंसी पिस्टल से हवा में 2 फायर किए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके खिलाफ धारा 336 आईपीसी और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया फिलहाल पुलिस इसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

8- पर्यटकों की दो बसें पलटी, एक की मौत, 14 घायल।

हिमाचल प्रदेश से नव वर्ष मना कर वापिस अपने घरों की तरफ लौट रहे पर्यटक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये। हिमाचल-पंजाब की सीमा पर स्वारघाट के गरा मोड़ा पर पर्यटकों से भरी दो बसें पलट गई। रविवार सुबह हुए इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव शुरू करते हुए घायलों को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया। हादसे के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इनमें से एक पंजाब नंबर और दूसरी डीएल नंबर की बस थी। दोनों ही बसों में सवार पर्यटक मनाली से नया

साल मनाकर वापिस लौट रहे थे। तभी गरा मोड़ा के पास दोनों बसें अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। बसें जिस जगह पर पलटी है वहां पर किरतपुर-मनाली फोरलेन का कार्य चल रहा है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चला है कि हादसा किन कारणों से हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाली एक महिला है जो महाराष्ट्र की रहने वाली है। हादसे में एक युवती बस के नीचे दब गई थी। उधर, डीएसपी नयना देवी पूर्ण चंद ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-