बुधवार से सिरमौर ट्रक आॅपरेटर यूनियन भी देगा राहत ddnewsportal.com
बुधवार से सिरमौर ट्रक आॅपरेटर यूनियन भी देगा राहत
मालभाड़े में की कटौती , चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ बैठक में निर्णय, जानिएं कितना कम हुआ भाड़ा।
पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने के बाद ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन ने भी मालभाड़ा कम करने का निर्णय लिया है। सिरमौर ट्रक आॅपरेटर यूनियन ने भी कल यानि बुधवार से मालभाड़े में तीन रुपये प्रति किलोमीटर की दर से कटौती करने का फैसला लिया है। हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पांवटा इकाई और सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन की संयुक्त बैठक में मालभाड़ा घटाने पर सहमति बनी। नया मालभाड़ा 25 मई बुधवार से लागू कर दिया जाएगा। गोर हो कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल के साथ साथ
डीजल के दामों में भी राहत दी है। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा इकाई अध्यक्ष सतीश गोयल और द सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा समेत उद्योगपतियों और ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक में मालभाड़े की दरें कम करने पर सहमति बनी। हिमाचल चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा इकाई
अध्यक्ष सतीश गोयल और सिरमौर ट्रक यूनियन पांवटा के प्रधान बलजीत नागरा ने बताया कि बैठक में प्रति किलोमीटर तीन रुपये मालभाड़े में कटौती की गई है।
बता दें कि सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन पांवटा साहिब के पास करीब 1358 से अधिक छोटे और बड़े मालवाहक ट्रक हैं, जो स्थानीय उद्योगों का कच्चा और तैयार माल भारत के विभिन्न राज्यों के कोने-कोने तक पहुंचाते हैं। ऐसे में उद्योगपतियों को भी मालभाड़ा कम करने से कुछ राहत जरूर मिलेगी।
बुधवार से ये होंगी नई दरें-
स्टेशन का नाम पुराना भाड़ा नया भाड़ा
1- बंगलूरू 108800 100700
2- कोलकाता 74350 69350
3- मुंबई 71900 66900
4- अहमदाबाद 52750 48550
5- दिल्ली 17700 16950