23 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
23 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
772 ने हराया, नाहन मे हाटी समीति, पुरूवाला मे स्मैक और शिलाई मे शिविर....
1- शिलाई मे रक्तदान शिविर
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला सिरमौर द्वारा शिलाई मंडल में रक्तदान शिविर लगाया गया। भारी बारिश के चलते कार्यक्रम में थोड़ा विघ्न जरूर रहा। इस शिविर में शिलाई की महिलाओं पुरुषों ने भाग लिया। साथ
मे डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक टीम ने सहयोग किया। जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शिवानी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्त दान शिविर में लगभग 20 रक्तदाताओं ने भाग लिया। महिला मोर्चा सबका दिल की गहराइयों से धन्यवाद करती है। इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा कायकारणी सदस्य आशा तोमर भी उपस्तिथ रही।
2- पुरूवाला मे 6.78 ग्राम स्मैक
मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह ने पुरूवाला में मुखबरी के आधार पर सुरजीत सिंह निवासी गांव व डाकघर पुरूवाला तहसील पांवटा साहिब के मकान के कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 6.78 ग्राम स्मैक बरामद हुई तथा मौके पर सुरजीत कुमार व उसका अन्य साथी अरुण पाए गए। मामले मे आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है।
3- हाटी समीति नाहन युनिट का गठन
हाटी समिति नहान यूनिट का विधिवत गठन सुरेंद्र सिंह अधिवक्ता के मार्गदर्शन में कर दिया गया है। जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अध्यक्ष - गीताराम तोमर, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर अधिवक्ता, महासचिव सीताराम तोमर, सहसचिव अनिल चौहान, कोषाध्यक्ष दलवीर राणा, मुख्य सलाहकार विश्वराज चौहान अधिवक्ता, सलाहकार डी आर भारद्वाज, सलाहकार सुरेंद्र सिंह अधिवक्ता, सदस्य कार्यकारिणी- दयाराम ठाकुर, सुरेन्द्र देसाई, रामेश्वर ठाकुर, सुरेश शर्मा, नरेश तोमर, जगत चौहान, प्रो० जगमोहन चौहान, प्रो० बी आर ठाकुर, योगेंद्र चौहान और गोविंद ठाकुर को नियुक्त किया गया है। नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को केन्द्रीय हाटी समिति की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।
4- 772 ने दी कोरोना को मात
हिमाचल में आज 772 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना को मात देने वालों के जिलावार आंकड़े देखें तो सोलन में 122, ऊना में 114, हमीरपुर
में 100, शिमला में 87, बिलासपुर में 81, मंडी में 77, कांगड़ा में 58, सिरमौर में 54, कुल्लू में 44, चंबा व लाहुल स्पीति में 17-17 व किन्नौर में एक ठीक हुआ है। जो हमे बताता है कि यदि हम हौंसला नही हारते तो कोरोना जरूर हालात है।