शिलाई- एक रात मे चार मंदिरों मे चोरी- ddnewsportal.com
शिलाई- एक रात मे चार मंदिरों मे चोरी
क्षेत्र मे धार्मिक स्थलों से दानपात्र और नकदी लेकर फरार हुए अज्ञात चोर।
कार्तिक तोमर-शिलाई
कोरोना काल में जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई क्षेत्र के मंदिर चोरों के निशाने पर है। एक रात में क्षेत्र के चार मन्दिरों में चोरी की वारदातों की सूचना है। इन वारदातों के पश्चात क्षेत्र के लोग स्वयं को भी असुरक्षित समझ रहे है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार रात्रि को क्षेत्र के पूर्णेश्वर मंदिर गिरनोल, शिरगुल मंदिर बांदली, केलु मंदिर चढ़ेउ व आशुतोष शिव मंदिर कफोटा में चोरों ने मन्दिर के गल्ले उड़ाकर क्षेत्र में दहशत फैला दी है। पूर्णेश्वर शिव मंदिर व शिरगुल मंदिर के दानपात्र चोरी हो गए जिसमे चोर बड़े नोट समेटकर रेजगारी उसी में छोड़कर दोनों दानपात्रों को मंदिरों से थोड़ी दूर सड़क पर फेंक कर रफूचक्कर हो गए। समिति के प्रधान दलीप ठाकुर व पुजारी बाबा
मदन ने बताया कि शिव मंदिर व शिरगुल मन्दिर के दोनों दानपात्रों से चोर हजारों की नकदी ले उड़े। नजदीकी गावँ बांदली के शिरगुल मंदिर व केलु मंदिर चढ़ेउ के दानपात्रों से भी हजारों की नकदी ले उड़े। वहीं कफोटा आशुतोष मंदिर के पुजारी खजान दत्त शर्मा ने बताया कि जब वह सुबह मंदिर में पूजा पाठ करने गए तो मंदिर में रखा दानपात्र वहां नही मिला। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति को घटना की जानकारी दे दी गई है। यहां पर तो पुलिस चोकी भी मंदिर से मात्र 10 कदम दूर है। उधर, शिलाई पुलिस थाना प्रभारी मस्तराम ने बताया कि पिछली रात हुई चोरियों का कोई भी मामला अभी तक पुलिस में दर्ज नही हुआ है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर आगामी कारवाई की जाएगी।