Paonta Sahib: NSS-NCC के युवाओं ने किया रक्तदान, ख़राब मौसम के बावजूद युवाओं में जोश ddnewsportal.com

Paonta Sahib: NSS-NCC के युवाओं ने किया रक्तदान, ख़राब मौसम के बावजूद युवाओं में जोश ddnewsportal.com

Paonta Sahib: NSS-NCC के युवाओं ने किया रक्तदान, ख़राब मौसम के बावजूद युवाओं में जोश

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वाधान में डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की ब्लड बैंक टीम के सहयोग से महाविद्यालय में रक्तदान शिविर

लगाया गया। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. रितु पंत ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एनसीसी के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर के द्वारा एक विशेष उपलब्धि अर्जित करना हमारा सौभाग्य है। यह युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है तथा राष्ट्र के प्रति सच्ची प्रेम भावना है। इस विशेष अवसर पर डॉ. रचना ठाकुर चिकित्सा अधिकारी, राजेश शर्मा मुख्य प्रयोगशाला तकनीशियन, कुमारी कनु शर्मा प्रयोगशाला तकनीशियन और  इंद्र सिंह मौजूद रहे। राष्ट्रीय सेवा

योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जय चंद एवं प्रो. नंदिनी कंवर और एनसीसी सीटीओ डॉ. पूजा भाटी और प्रो. संदीप शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में  रक्तदान शिविर आयोजित करना एक बड़ी उपलब्धि है। साथ ही विद्यार्थियों में इस रक्तदान शिविर को लेकर एक अलग तरह का जोश है। छात्र-छात्राओं ने खराब मौसम के बावजूद भी बढ़-चढ़कर इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों ने भी अपना रक्तदान किया। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष सह - प्राध्यापक डॉ. ध्यान सिंह तोमर एवं अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक नेगी, प्रो. दीपक और सीटीओ संदीप शर्मा ने भी इस अवसर पर रक्तदान देकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। इस रक्तदान शिविर में 50 छात्र छात्राओं ने 50 युनिट रक्तदान दिया। महाविद्यालय परिवार की ओर से इस विशेष अवसर पर अशरफ अली अधीक्षक ग्रेड 1, नरेश बत्रा अधीक्षक, डॉ. प्रदीप तोमर और डॉ. के. आर. तोमर भी मौजूद रहे।