हमे अपने संस्कारों को संजोए रखना है- सुनील चौधरी ddnewsportal.com

हमे अपने संस्कारों को संजोए रखना है- सुनील चौधरी ddnewsportal.com

हमे अपने संस्कारों को संजोए रखना है

डांडा मे रामलीला मंचन के समापन पर बोले बाहती विकास युवा मंच सिरमौर के अध्यक्ष सुनील चौधरी।

पांवटा साहिब के गिरिपार के आंजभोज के डांडा रामलीला क्लब के द्वारा तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया, जिसमें समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बाहती विकास युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने शिरकत की। दीपावली व भैया दूज के पावन अवसर पर होने वाले तीन दिवसीय रामलीला मंच का आयोजन पिछले पांच दशकों से भी अधिक समय से होता अा रहा है। इस आयोजन में रामलीला से जुड़े सभी किरदारों को कला के माध्यम से क्षेत्रवासियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है, जिसमें हमारी सभ्य संस्कृति की झलक देखने को मिलती हैं। युवा क्लब डांडा के कलाकार

भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, रावण, शरूपनखा, मेघनाथ, कुंभकर्ण, सुग्रीव आदि किरदारों का रूप धारण कर उपस्थित लोगों का ज्ञानवर्धन व मनोरंजन करते हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से मिले संस्कारों को संजोए रखना हैं। उसके लिए प्रतिवर्ष ऐसे आयोजनो को अनुशासन पूर्वक करते रहना चाहिए, ताकि हमारी नई पीढ़ी को भी अच्छे संस्कार मिलते रहे। मुख्य अतिथि ने इस आयोजन के लिए युवा मंच की ओर से पांच हजार की राशि भेंट की। इस मौके पर डांडा युवा क्लब के अध्यक्ष करण कोशल, उपाध्यक्ष निर्मल पुंडीर, महिला मंडल प्रधान दीपा देवी, पंचायत वार्ड सदस्य मीरा देवी, सीमा देवी, दलजीत सिंह, सतपाल, अनूप कुमार चीनू, मिथुन सिंह, सरवन कुमार, परमानंद, सेना में कार्यरत संदीप, यशपाल शर्मा, वीरेंद्र, रघुवीर, पूर्व सैनिक प्रमोद, राजेन्द्र कुमार, पंकज, महेंद्र सिंह, प्रदीप चौधरी, सोहन सिंह, मामराज, सहित कला मंच के पुराने कलाकार रमेश शर्मा, राजेन्द्र पक्वाल, राजेश कुमार, युवा क्लब के सदस्य व सेंकड़ों लोग मौजूद रहे।