Kafota: कफोटा गांधी जयंती मेले में पंहुचेंगे उद्योग मंत्री और शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा गांधी जयंती मेले में पंहुचेंगे उद्योग मंत्री और शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा गांधी जयंती मेले में पंहुचेंगे उद्योग मंत्री और शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद

पढ़ें, ओपनिंग से क्लोजिंग तक के गेस्ट और लोक गायकों सहित स्पॉन्सर की सूची...

गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के कस्बे में क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा गाँधी जयंती के उपलक्ष मे 1 व 2 अक्तूबर को खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियाँ लगभग पूरी हो गई है। इस आयोजन में उद्धघाटन के मुख्य अतिथि कुलदीप राणा, अध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन संघ सिरमौर व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सांसद सुरेश कश्यप होंगे। दूसरे दिन पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि प्रधान विनीता चौहान, अध्यक्ष प्रधान संघ तिलोरधार ब्लॉक और सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान होंगे। 


कबड्डी प्रथम पुरस्कार को भाव सिंह कपूर अध्यक्ष हाटी कला मंच कफोटा प्रायोजित करेंगे और द्वितीय इनाम सुन्दर सिंह चौहान व सांकृतिक प्रतियोगिता हाटी समिति ब्लॉक तिलौरधार के अध्यक्ष सुरजन सिंह कपूर व बैडमिंटन के सभी ईनाम विजय कँवर सहसचिव कंद्रीय हाटी समिति तथा वॉलीबॉल प्रथम पुरस्कार चतर शर्मा ( गुरु कृपा टैंट व साउंड सर्विस कफोटा) प्रायोजित करेंगे। 1 अक्टूबर की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कफोटा के सभी

विद्यालय के बच्चों की लोकनृत्य प्रतियोगिता पहाड़ी गानों में एकल डांस व प्रमुख कलाकार कुमारी रिचा व गौरव शर्मा  होंगे जबकि 2 अक्टूबर को होने वाली सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार राजेंदर शर्मा, प्रकाश सुनाई व किरनेश पुंडीर होंगे। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा अधिक से अधिक संख्या में खिलाडी व खेल प्रमियों के भाग लेने का आह्वान किया और अपने क्षेत्र की आने वाली युवा पीढ़ी को खेल व कला के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने वाले इस कार्यक्रम में सभी लोगों के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।