दो वर्ष मे चकाचक हो जाएगा बद्रीपुर-गुम्मा एनएच ddnewsportal.com

दो वर्ष मे चकाचक हो जाएगा बद्रीपुर-गुम्मा एनएच ddnewsportal.com

दो वर्ष मे चकाचक हो जाएगा बद्रीपुर-गुम्मा एनएच

1350 करोड़ रूपये से बनेगा एनएच-707, चार भागों मे होना है 104 किलोमीटर सड़क का कार्य, एसडीएम पांवटा साहिब ने ली समीक्षा बैठक

यदि सब योजनाबद्ध तरीके से चलता गया तो आने वाले दो वर्ष मे बद्रीपुर-गुम्मा एनएच चकाचक हो जाएगा। प्रोजेक्ट डायरेक्टर की मानें तो दो वर्ष मे चार भागों मे बनने वाला नेशनल हाईवे का काम पूरा कर लिया जाएगा। मंगलवार को एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने अभी तक के कार्यो की अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ नैशनल हाईवे विवेक पंचवाल भी मौजूद रहे। जैसा कि विदित है कि बद्रीपुर-गुम्मा नैशनल हाईवे 707 के निर्माण कार्य के लिये करीब साढ़े 1300 करोड़ रूपये की स्वीकृत हुए हैं। जिसके चार भागों में टैंडर हुये है। पांवटा साहिब से फैडिज पुल तक कुल 104 किलोमीटर सड़क की काया पलटनी है। मंगलवार को पांवटा साहिब एसडीएम कार्यालय में एसडीएम एलआर वर्मा ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब-शिलाई- गुम्मा तक भूमि अधिग्रहण का कार्य चला हुआ है। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों 31 जनवरी तक भूमि अधिग्रहण के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये है। इस दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक ने बताया कि पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे 707 का टैंडर हो गया है। भूमि मालिकों को जल्द ही मुआवजा दिया जायेगा। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे को केंद्र सरकार ने ग्रीन नैशनल हाईवे प्रोजेक्ट में डाला है। जिसके लिये साढ़े 1300 करोड़ रूपये की स्वकृति मिली है तथा सड़क का निर्माण कार्य को पूरा करने के लिये दो साल का लक्ष्य रखा गया है। जैसे ही भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होगा और केंद्र के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय

द्वारा स्वीकृत पैडों को काटने का काम हिमाचल प्रदेश फोरेस्ट कार्पोरेशन द्वारा पूरा कर लिया जाएगा तो उसके बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इस बैठक में केएस लाल्टा रिटायर्ड तहसीलदार, दलीप परमार, बाबू राम सरण, सुरेश चंद आदि भी मौजूद रहे।