गो सेवक सचिन ओबराॅय को जबरन उठा ले गई पुलिस ddnewsportal.com
गो सेवक सचिन ओबराॅय को जबरन उठा ले गई पुलिस
स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला, नाहन मेडिकल कॉलेज मे भर्ती, 72 घंटे से है अनशन पर
पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में पिछले 70 घंटे से गो संरक्षण के लिए अनशन पर बैठे सचिन ओबराॅय को पुलिस अनशन स्थल से जबरन उठा कर ले गई। हवाला स्वास्थ्य कारणों का दिया जा रहा है। जबकि सचिन का कहना
है कि वह स्वस्थ है। आब सूचना मिली है कि सचिन ओबराॅय को नाहन मेडिकल कॉलेज मे भर्ती किया गया है। चिकित्सकों का कहना था कि सचिन का बीपी-शुगर लेवल सही नही है। इसलिए उन्हे भर्ती किया जाना चाहिए। मौके पर मौजूद व्यापार मंडल के प्रधान अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि सचिन ओबराॅय के साथ जबरदस्ती की गई जबकि वह जाना नही चाहते थे। इसके बाद सचिन ओबराॅय ने गाड़ी से एक वीडियो भी फेसबुक पर डाली है जिसमे
उन्होंने कहा है कि हम अनशन पर बैठे हैं और हमे जबरदस्ती ले जाया जा रहा है। कुछ सेकेंड के इस लाईव के बाद उनका फोन भी छीन लिया जाता है। इस घटना के बाद लोग कह रहे हैं कि यदि बीपी और शुगर के उपचार के लिए भी ऑआहन जाना पडता है तो यहां पर इतने डाक्टर क्यों बिठाए हुए है। वहीं, यह मुहिम जारी रहे इसके लिए आज से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। सचिन ओबराॅय की इस मुहिम मे पहले दिन गोप्रेमी अजय संसरवाल विधिवत् हवन करके 24 घंटे के अनशन पर बैठ गये हैं।