चेहरे पर ऐसी मुस्कान देख के ही तो मिलता है इनको सुकून ddnewsportal.com

चेहरे पर ऐसी मुस्कान देख के ही तो मिलता है इनको सुकून ddnewsportal.com

चेहरे पर ऐसी मुस्कान देख के ही तो मिलता है इनको सुकून

रोटरी पांवटा की मदद से अब आंगन में घूमने फिरने लगेगा दिव्यांग युवराज, क्लब कईं लोगों के जीवन में लाया है खुशियाँ

समाज सेवा में अग्रणी रोटरी पांवटा साहिब की मदद से अब युवराज की जिंदगी में भी खुशी आई है। रोटरी द्वारा आज एक दिव्यांग बच्चे को व्हील चेयर प्रदान की गई। उसके बाद बच्चे के चेहरे पर जो खुशी दिखी उसी

मुस्कान से रोटरी को सुकून मिलता है और लगता है कि उनकी समाजसेवा कहीं न कहीं सफल हो रही है। प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी ने बताया कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 7 निवासी अशोक कुमार का पुत्र युवराज जोकि बचपन से ही दिव्यांग है परिवार व्हील चेयर लेने मे असमर्थ था, बड़ी कठिनाई मे जीवन बीता रहा था। इसलिए इस परिवार ने रोटरी से निवेदन किया और

रोटरी ने आज इस बच्चे को व्हील चेयर प्रदान की गई। जिसके बाद अब बच्चा कम से कम घर के आंगन में तो घूम फिर पाएगा। बच्चा व्हील चेयर मिलने से काफी खुश नजर आया। दिव्यांग बच्चे के परिवार ने रोटरी परिवार का धन्यवाद किया। व्हील चेयर प्रदान करते समय रोटरी अध्यक्ष मनमीत सिंह मल्होत्रा, प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी, राकेश रहल, अरूण शर्मा, शांति स्वरूप गुप्ता, डा प्रवेश सबलोक एवं परिवार के सदस्य मौजूद रहे।