भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई ने याद किये शहीद प्रीतम चंद ddnewsportal.com

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई ने याद किये शहीद प्रीतम चंद ddnewsportal.com

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई ने याद किये शहीद प्रीतम चंद

कोलर में श्रद्धा सुमन अर्पित कर की भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित, 19 मार्च 2004 को जम्मू कश्मीर मे हुए थे शहीद।

पांवटा साहिब विकासखंड की कोलर पंचायत में अमर शहीद प्रीतम चंद के पैतृक गांव कोलर स्थित शहीदी स्थल पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई क्षेत्र व परिवार तथा गांव के सदस्यों ने अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद प्रीतम चंद 128वीं बटालियन, सीआरपीएफ के अंतर्गत 1986 भर्ती हुए। 2004 में प्रीतम चंद जम्मूकश्मीर के बड़गाम (श्रीनगर) में तैनात थे। 19 मार्च 2004 को सिपाही प्रीतम चंद जम्मू कश्मीर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। वर्तमान में

शहीद प्रीतम चंद के परिवार में उनकी माता शांति देवी, धर्मपत्नी कौशल्या देवी व उनके बेटे सुरेन्द्र व तनुज है। परिवार, गांव  व क्षेत्र के सभी लोगों को सिपाही प्रीतम चंद के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है। इस मौके पर माता शांति देवी व सगंठन के अध्यक्ष तथा पंचायत प्रधान ने स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके उपरांत उपस्थिति में राष्ट्रगान गाया। तदोपरांत उपस्थित सभी लोगों ने शहीद प्रीतम चंद के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद प्रीतम चंद अमर रहे के नारे लगाए और भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई

क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह ने उपस्थित सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की तथा देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। इस मौके पर शहीद प्रीतम चंद की माता शांति देवी, ग्राम पंचायत प्रधान शालिन, उप प्रधान ललित मोहन, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र से अध्यक्ष करनैल सिंह, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठुंडू, सचिव संतराम चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सह

सचिव सुखविंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, रुपिंदर सिंह, निरंजन, विजेंदर, नरेश कुमार व स्थानीय ग्रामवासी तथा अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।