सिरमौर- सैंकड़ों लडकियां भागी....... 19 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर- सैंकड़ों लडकियां भागी.......  19 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर- सैंकड़ों लडकियां भागी.......

19 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

कल कैबिनेट, मुख्यमंत्री गये दिल्ली, तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय सम्मान, संघ विरोधी मुट्ठीभर, नैतिक मूल्यों की शिक्षा, पीसमील वर्कर्स लौटे, खिलाडियों की मैच फीस, तीन स्टेट की पुलिस मीटिंग, कल बिजली नही, ऊर्जा मंत्री का आश्वासन, टब मे बच्ची, बाईक सवार कुचला और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा साहिब के इन क्षेत्रों मे कल बिजली रहेगी बंद।

पांवटा साहिब में कल विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी देते सहायक अभियंता मुकेश सिंह ने बताया कि नए 33 केवी फीडर, पांवटा साहिब फीडर,11 केवी विश्वकर्मा फीडर,11केवी देवीनगर फीडर, 11 केवी बरोटीवाला फीडर पर आवश्यक निर्माण कार्य के चलते सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मेन मार्केट पांवटा साहिब, बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक, गोविंदघाट कृपाल शीला, बद्रीपुर, वार्ड नंबर 5 यमुना विहार कॉलोनी, अनाज मंडी, शमशेरपुर,

शिवा कॉलोनी नियर वेटरनरी हॉस्पिटल, बीएसएनल ऑफिस, पुलिस स्टेशन, तहसील ऑफिस रेजिडेंस कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, वायपॉइंट बागरण चौक,मार्केट नियर एसबीआई, एडीबी ब्रांच, एकता कॉलोनी, मोगीनंद भट्टांवाली में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके इलावा ऑल सीमेंट प्लांट बरोटीवाला, एसवीआर हेल्थ केयर, सेपनिक्स लाइफ साइंस, बाहरी एग्रो, बरोटीवाला, रामपुरघाट, पट्टी नत्था सिंह आदि स्थानों पर विद्युत बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

2- सूचना आयोग बन गया है सरकार का पिट्ठू- फैडरेशन 

हिमाचल आरटीआई फेडरेशन की पांवटा साहिब में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता फेडरेशन के चेयरमैन आरएम रमौल ने की। इस बैठक में सूचना आयोग पर तीखा वार करते हुए फेडरेशन ने उसे हिमाचल सरकार का पिट्ठू करार दिया है। फेडरेशन ने कहा है की सूचना आयोग जनता के लिए इस उद्देश्य से बनाया गया था कि लोग सरकारी तंत्र में हो रहे गलत कार्यों की जानकारी लेकर उसे आयोग व सरकार के समक्ष रखेंगे, ताकि उस पर कार्रवाई हो सके और भ्रष्टाचार का खात्मा किया जा सके। लेकिन हिमाचल प्रदेश में इसके विपरीत हो रहा है। यहां पर राज्य सूचना आयोग एक सरकारी

दफ्तर बनकर रह गया है। फैडरेशन ने सूचना आयोग के सीआईसी तथा अन्य अधिकारियों की नियुक्ति पर भी प्रश्न उठाया है। सदस्यों ने कहा है कि सीआईसी की नियुक्ति में आमतौर पर रिटायर्ड आईएएस को नियुक्त किया जा रहा है। जिसके कारण वो पक्षपात पूर्ण निर्णय दे रहे हैं। जो आरटीआई की भावना के विरुद्ध है। संस्था का मत है कि मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्तियां जुडिशियरी में से की जानी चाहिए। एक प्रस्ताव के द्वारा चेयरमैन रमौल में चतर सिंह चौधरी को एक आरटीआई के मामले में हाईकोर्ट जाने के लिए प्रस्तावित किया है ताकि वह उच्च न्यायालय में विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर बिजली मीटर लगाने के लिए अलग-अलग रेट के मामले के खिलाफ कार्यवाही करवा सके। इसके अतिरिक्त संस्था के कार्यकर्ताओं की अनदेखी पर गहरा अफसोस जताया। सूचना मे कार्यकर्ताओं ने पूछा कुछ और होता है और जवाब कुछ और मिलता है। जानबूझकर गलत जवाब दिया

जाता है। बार-बार इन कार्यकर्ताओं को कोर्ट से निकाल दिया जाता है। जानबूझकर उनको इग्नोर किया जाता है। जबकि कार्यकर्ता अपने पैसे खर्च कर आरटीआई भावना के अनुसार सरकार की कार्यशैली में सिस्टम से काम हो, उनका कार्य ट्रांसपेरेंट हो, इस उद्देश्य से सूचना मांगता है। ताकि संविधान के अनुसार कार्य हो। संस्था ने मांग की है कि आरटीआई कार्यकर्ता को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए। इस मौके पर चेयरमैन आर एम रमौल, एम एल गुप्ता, एमएस कैंथ, इंदरजीत सिंह, चतर सिंह चौधरी और आरके गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

3- सराहां में विद्युत मंडल व चंदोल में उप मंडल कार्यालय शीघ्र खुलेगें: ऊर्जा मंत्री

पच्छाद निर्वाचन के सरांहां में शीघ्र ही विद्युत बोर्ड का मंडल तथा राजगढ़ के चंदोल में उप मंडल कार्यालय शीघ्र खोले जाएगें। ताकि लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री हिप्र सुंखराम चौधरी ने यहां नेहरू ग्राउंड में चल रही राज्य स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होने बताया कि आगामी 27 दिंसबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंडी प्रवास के दौरान रेणुका बांध का शिलान्यास किया जाएगा। जिसके लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृती प्रदान कर दी गई है। इस बांध के निर्माण पर 60 हजार करोड़ की राशि व्यय होगी। उन्होने बताया कि रेणुका बांघ  पर

40 मेगावाट का विद्युत प्रोजेक्ट भी बनेगा जिससे हिमाचल प्रदेश को लाभ होगा। सबसे अहम बात यह है कि 40 मेगावाट की परियोजना में हिमाचल प्रदेश सरकार की धनराशि व्यय नहीं होगी। इसके बनने से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं पर रेणुका क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा राजगढ़ के शीलाबाग में 33केवी का सब स्टेशन स्थापित किया गया है ताकि पझौता व रासूमांदर क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या का निधान हो सके। इसके अतिरिक्त राजगढ़ सब -स्टेशन का विस्तार करके इसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा। उन्होने कहा कि चाढ़ना में भी 33 केवी का सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा जिसे राजगढ़ ग्रीड के साथ जोड़ा जाएगा ताकि राजगढ़ सब स्टेशन  में सोलन के साथ साथ चाढ़ना की विद्युत सप्लाई मिल सके। सुखराम चौधरी ने नेहरू ग्राउंड मे दो बड़ी लाईटें लगाने के लिए दस लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की  ताकि खिलाड़ी रात्रि  के समय में भी खेल का पूर्वाभ्यास कर सके। उन्होने खेल आयोजकों को बधाई को देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां स्थानीय लोगों का मनोरंजन होता है वहीं पर खिलाड़ियों में अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है जोकि उनके भविष्य निर्माण में कारगर सिद्ध होती है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रीना कश्यप और हिप्र राज्य सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष चंद्र मोहन ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। 

4- मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से साकार हुआ रजनी गुप्ता का अपने रेस्टोरेंट का सपना।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बेरोज़गार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत 25 प्रतिशत से लेकर 35 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है व 3 वर्ष तक 5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर में भी छूट मिलती है। यह योजना ज़रूरतमंद युवाओं के सपनों को साकार करने में सहायक सिद्ध हो रही है। ऐसी ही एक 40 वर्षीय महिला रजनी गुप्ता पत्नी नीरज गुप्ता निवासी पांवटा साहिब जिला सिरमौर का कहना है कि उनका सपना शुरू से ही अपना रेस्टोरेंट खोलने का था परन्तु रेस्टोरेंट खोलने के लिए पर्याप्त धनराशि की कमी उनके आड़े आ रही थी। अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी एकत्र की जहाँ उन्हें मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के विषय में पता चला। इस योजना के सम्बन्ध में उन्होंने एकल खिड़की समाधान कार्यालय (उद्योग विभाग) पांवटा साहिब में जाकर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। रजनी गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत आवश्यकतानुसार ऋण प्राप्त करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई। जिसके उपरांत उन्हें 40 लाख रुपए का ऋण 30 प्रतिशत अनुदान सहित 3 वर्ष तक 5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर में भी छूट पर प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के अंतर्गत प्राप्त 40 लाख रुपए की राशि से उन्होंने एनएच-907 पांवटा साहिब से यमुनानगर रोड पर बाता पुल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एसएनवी फ़ूड कॉर्नर के नाम से रेस्टोरेंट निर्मित कर मार्च 2021 में इस रेस्टोरेंट को आरंभ किया। रजनी गुप्ता का कहना है कि इस उम्र में उन्होंने

कभी सोचा न था कि उनका रेस्टोरेंट खोलने का सपना कभी पूरा हो पाएगा, परंतु मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना ने उनका सपना साकार कर दिखाया। इस योजना ने उनके रेस्टोरेंट के सपने को तो साकार किया ही है, साथ ही वह इससे आत्मनिर्भर भी हुई हैं। रजनी गुप्ता रेस्टोरेंट के आरम्भ होने से बहुत खुश हैं, इससे जहां उन्हें आजीविका का साधन तो मिला ही है, वहीं उन्होंने क्षेत्र के 10 अन्य लोगों को भी इस रेस्टोरेंट में रोज़गार प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उनके रेस्टोरेंट का कार्य प्रभावित ज़रूर हुआ परंतु मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि ने उन्हें इस महामारी के समय में बहुत योगदान दिया। उन्होंने इस प्रकार की जनहितैषी योजनाओं के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अपनी व अपनी टीम की ओर से तहे दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। महाप्रबंधक उद्योग विभाग जिला सिरमौर ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि जिले में अब तक मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 75 करोड़ की लागत से 400 इकाइयां स्थापित की गई हैं। इन इकाइयों पर लगभग 16 करोड़ 33 लाख की राशि लाभार्थियों को सब्सिडी के तौर पर उपलब्ध करवाई गई है। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा इस महात्वाकांक्षी योजना में 18 नई औद्योगिक गतिविधियों को शामिल किया गया है, साथ ही महिलाओं की आयु सीमा 45 से बढ़ाकर अब 50 वर्ष कर दी गई है, ताकि अधिक से अधिक प्रदेशवासी इस योजना का लाभ उठा सकें। इसके अतिरिक्त, प्रोजेक्ट लागत की सीमा अब 60 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कैपिटल सब्सिडी की अधिकतम सीमा पुरुषों के लिए 15 लाख तथा महिलाओं के लिए 18 लाख की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए अपने क्षेत्र के एकल खिड़की समाधान कार्यालय (उद्योग विभाग) या महाप्रबंधक जिला उद्योग कार्यालय नाहन जिला सिरमौर तथा mmsy.hp.gov.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।

5- सिरमौर मे पुलिस भर्ती प्रकिया हुई शुरु।

जिला सिरमौर में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज से नाहन के चंबावाला मैदान में शुरू हो गई। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन सैंकड़ो महिला अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने ग्राउंड टेस्ट में अपना दमखम दिखाया। पुलिस विभाग की यह भर्ती प्रक्रिया 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। पुलिस विभाग द्वारा भर्ती को लेकर जारी शेड्यूल के तहत आज 19 दिसंबर को 1000 महिला अभ्यार्थियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया

था। इसी तरह 20 दिसंबर को 1270 महिला अभ्यार्थी, 21 को 1270 महिला अभ्यार्थी, 22 को 1270 महिला अभ्यार्थी, 23 को 404 महिला अभ्यार्थी व 826 पुरुष अभ्यार्थियों को भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है। ऐसे ही 24 दिसंबर को 1280 पुरुष अभ्यार्थी, 25 को 1325 पुरुष अभ्यार्थी, 26 को 1325 पुरुष अभ्यार्थी, 27 को 1210 पुरुष अभ्यार्थी, 28 को 1335 पुरुष अभ्यार्थी, 29 को 1335 पुरुष अभ्यार्थी व अंतिम दिन 30 दिसंबर को 1061 पुरुष अभ्यार्थी भर्ती प्रकिया में हिस्सा लेंगे। एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने बताया कि  भर्ती प्रक्रिया को लेकर पुलिस मुख्यालय स्व जारी सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। 

क्राइम/एक्सीडेंट 

1- पांवटा- आज पांच ट्रेक्टर से वसूला 50 हजार रूपये जुर्माना।

पांवटा साहिब मे पुलिस ने बीते पांच दिनों से अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इस दौरान जहां लाखों रूपये का जुर्माना वसूला गया है वहीं दो एफआईआर भी दर्ज की गई है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर की

अगुवाई मे चल रही इस मुहिम के तहत रविवार को पुरूवाला पुलिस थाना के थाना प्रभारी ने बांगरण पुल के नीचे अवैध खनन को अंजाम दे रहे पांच ट्रेक्टर को धर दबोचा है। तथा इनसे 50 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है। ये ट्रेक्टर बिना एम-फार्म के मटेरियल उठा रहे थे। इस कार्रवाईके दौरान थाना प्रभारी विजय रघुवंशी मौजूद रहे। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बताया कि कार्रवाई जारी रहेगी। 

2- अहम् मुद्दे को लेकर तीन प्रदेशों की पुलिस की बैठक।

उत्तराखंड के देहरादून जनपद की कोतवाली विकासनगर ने आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु हिमाचल पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ बोर्डर मीटिंग की गई। जिसमे विभिन्न अहम् मुद्दों पर चर्चा हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार देहरादून जनपद का पश्चिमी हिस्सा उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगा होने के दृष्टिगत एवं आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा कुल्हाल बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश पुलिस एवं हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ बॉर्डर मीटिंग की गई। मीटिंग में कुछ अहम बिंदुओं पर कार्यवाही करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमे विशेष रूप

से उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही, निर्वाचन के दौरान चोरी-छिपे सीमा आवागमन करने वाले मार्गो का चिन्हीकरण करना, मफरूर, वांछित अभियुक्त, पुरस्कार घोषित अभियुक्त आदि की गिरफ्तारी, निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्य में व्यवधान डालने वाले राजनीतिक रूप से सक्रिय व्यक्तियों के संबंध में जानकारी करने और निर्वाचन के दौरान बॉर्डर पर लगने वाला पुलिस बल एवं चेकिंग की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक मे एसएचओ विकासनगर, वरिष्ठ उप निरीक्षक विकासनगर, थानाध्यक्ष थाना कालसी, वरिष्ठ उप निरीक्षक सहसपुर, एसएचओ मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, एसएचओ पांवटा साहिब अशोक चौहान, एसएचओ पुरूवाला विजय रघुवंशी और सर्किल के सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

3- मानवाधिकार आयोग से मजदूर की मौत के मामले में उमंग फाउंडेशन ने की शिकायत।

रक्षा मंत्रालय की सड़क निर्माण कंपनी ग्रेफ की लापरवाही से मजदूर की मौत के मामले में उमंग फाउंडेशन ने राज्य मानव अधिकार आयोग से शिकायत की है। सुन्नी तहसील में 10 दिसंबर को इस हादसे में 2 मजदूर जख्मी भी हुए थे। उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने हिमाचल प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को भेजी शिकायत में मामले की जांच कराने और मृतक के परिवारों और घायल मजदूरों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा है की दोषी अधिकारियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने शिकायत में कहा है कि सुन्नी तहसील के स्वां क्यार (नौटी खड्ड) सीमा सड़क संगठन से संबंधित ग्रेफ कंपनी के मजदूर भूस्खलन संभावित क्षेत्र में डंगा लगा रहे थे। उसी समय भूस्खलन होने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। इन्हें खतरनाक काम के दौरान सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं दिए गए थे। यहां तक कि उनके पास हेलमेट भी नहीं थे। इनमें से एक मजदूर भगत राम पुत्र हरिराम निवासी तहसील सुन्नी की मृत्यु हो गई। दो घायल मजदूरों आदम चंद और बंसीलाल का इलाज चल रहा है। विनोद

योगाचार्य ने कहा कि रक्षा मंत्रालय से संबंधित सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) जैसे जिम्मेवार विभाग की कंपनी ग्रेफ के अधिकारियों की यह आपराधिक लापरवाही गरीब मजदूरों पर बहुत भारी पड़ रही है। उन्होंने मानवाधिकार आयोग से मामले की जांच, केस दर्ज कराने और संबंधित मजदूरों को पर्याप्त मुआवजा दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर जाने वाली रणनीतिक महत्व की सड़कों को बनाने और मरम्मत करने का दायित्व बीआरओ और ग्रेफ का है। लेकिन आपराधिक लापरवाही के कारण ऐसे हादसों मैं जानी नुकसान भी होता है।  भविष्य में इन्हें रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी करने चाहिए।

4- चंबा- यहां नवजात को टब मे छोड़ गया कोई।

यह कलयुग का प्रकोप ही है कि इंसानियत हर मोड़ पर शर्मसार होती जा रही है। आए दिन देश प्रदेश मे ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिससे प्रतीत होता है कि मानव संवेदनाएं खत्म होने की कगार पर है। वरना कोई नवजात को यूँ ही हर कहीं नही फैंक देता। हिमाचल प्रदेश के चंबा बस स्टेंड पर उस समय सनसनी फैल गई जब बस स्टेंड पर एक प्लास्टिक के टब में एक नवजात बच्ची मिली। कोई अज्ञात बस स्टेंड पर इस बच्ची को छोड़ गया। बच्ची को

इस तरह लावारिस हालात में देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के साथ पुलिस के साथ चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंच गई। बच्ची को चंबा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। हालांकि अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बच्ची को यहां किसने और क्यों छोड़ा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आगामी कार्रवाई बाल कल्याण समिति की अनुशंसा के आधार पर होगी। लेकिन ऐसे हादसे मानवता पर सवाल जरूर खड़े कर जाते हैं। 

5- हिमाचल-हरियाणा बार्डर पर अज्ञात वाहन ने कुचल डाला बाईक सवार।

हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की सीमा पर पांवटा साहिब के पास लालढांग घाटी पर एक अज्ञात वाहन चालक ने 27 वर्षीय मोटर साइकल सवार को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां लालढांग घाटी पर 27 वर्षीय शमशाद अली पुत्र

बाजू निवासी सैनवाला मुबारकपुर को अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोटर साइकिल पर मौजूद उसकी भाभी जमीला पत्नी सुलेमान निवासी को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के पश्चात युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल का उपचार किया जा रहा है। घायल जमीला अभी बयान देने की हालत में नही है। इस लिए हादसे के कारणों के बारे में पता नहीं लग पाया है। डीएसपी बीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि की है।

(हिमाचल)

1- कल मंत्रिमंडल की बैठक कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण।

कल यानि सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर नया पे-स्केल देने पर मुहर लग सकती है। इसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया गया है, ऐसे में जेसीसी की बैठक में लिए गए निर्णयों पर मोहर लगने की पूरी संभावना है। इसके मुताबिक कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से नए वेतनमान की सिफाारिशें लागू करने को मंजूरी प्रदान की जा सकती है। इन सिफारिशों के आधार पर कर्मचारियों को जनवरी, 2022 के वेतन से संशोधित वेतनमान का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, जिसकी अदायगी फरवरी, 2022 में होगी। इसी तरह अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की अवधि 3 से घटाकर 2 वर्ष करने व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों, अंशकालिक कामगारों, जल रक्षकों और जलवाहकों के नियमितीकरण/दैनिक वेतनभोगी के रूप में रूपांतरण के लिए भी 1-1 वर्ष की अवधि को कम करने को भी स्वीकृति प्रदान किए जाने की संभावना है। साथ ही कर्मचारियों को केंद्र सरकार के 5

मई, 2009 के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार 15 मई, 2003 से नई पैंशन प्रणाली (इनवेलिड पैंशन और फैमिली पैंशन) के कार्यान्वयन को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त बैठक में कोविड-19 के ताजा हालात व नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से उपजे ताजा हालात पर समीक्षा किए जाने की संभावना है तथा इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बाकायदा प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसके अलावा करुणामूलक आधार पर नौकरी देने के मामले में सरकार रियायत दे सकती है। साथ ही मुख्यमंत्री की तरफ से की गई अन्य घोषणाओं पर भी मंत्रिमंडल की तरफ से स्वीकृति दिए जाने की संभावना है। इसमे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी उम्मीद है कि गत माह शिलाई दौरे पर सीएम ने शिलाई और कफोटा के लिए जो बड़ी घोषणाएं की है उनको भी मंत्रीमंडल मे स्वीकृति मिल सकती है। गोर हो कि पहले ये बैठक सुबह साढ़े दस बजे होनी थी लेकिन मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने के कारण टाईम चेंज कर इसे सांय साढ़े तीन बजे रखा गया है। 

2- भारत को नीचा दिखाने वालों की मंशा नही होगी पूरी: भागवत 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि भारत को नीचा दिखाने वाले जिन लोगों की मंशा पूरी नहीं हो रही है, वे हर स्तर पर देश को डुबाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा। कांगड़ा में आयोजित मंडल-बस्ती एकत्रीकरण कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि केवल मुट्ठी भर देश विरोधी लोग संघ का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोग व संगठन अपना अस्तित्व बचाने के लिए किसी भी स्तर पर उतरकर अपना जोर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस संघ के पास न तो राजनीतिक शक्ति और न ही आर्थिक संपदा के साधन थे, आज वही संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है। कार्यकर्ताओं को कछुए-खरगोश की कहानी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस दौड़ में कछुए की ही जीत होती है। समय-समय पर संघ पर कई तरह के हमले हुए, हत्याएं हुईं, लेकिन कार्यकर्ताओं ने हिम्मत नहीं हारी। ऐसे अत्याचार यदि किसी अन्य संगठन पर हुए होते तो पांच वर्षों में खत्म हो जाता। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगे और भी खतरे हैं। इसके लिए सजग रहना होगा और संघ के स्वभाव को नहीं छोड़ना है। डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि वर्ष 2025 में संघ के सौ वर्ष पूरे हो जाएंगे। संघ को कड़ी मेहनत करते हुए वर्ष 2025 तक 130 करोड़ लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि देश में पौने सात लाख गांव हैं। अभी

संघ की शाखाएं साठ हजार स्थानों पर हैं, छह लाख स्थान अभी बाकी हैं। ऐसे में अभी बहुत काम करना है। कोरोना से समय जब सब बंद था तो ऑनलाइन शाखाएं चलाईं गईं। लेकिन ऑनलाइन शाखाओं में सुन तो सकते हैं, लेकिन संघ के संस्कार नहीं सीख सकते। इसके लिए हर रोज कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलना पड़ेगा। संघ के विस्तारीकरण के लिए समय देना होगा। उन्होंने कहा कि कम से कम एक घंटा नियमित शाखा में आइए। प्रवासी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा समय दें। हर छात्र को अगले तीन वर्षों तक संघ को पूरा समय देना है। इस सूत्र पर हम काम करेंगे, ताकि देश को संपन्न बनता देख सकें। कांगड़ा में आयोजित कार्यक्रम से पहले डॉ. भागवत ने मां बज्रेश्वरी मंदिर में माथा टेका। वह पहली बार माता के मंदिर में आए। वरिष्ठ पुजारी पंडित रामप्रसाद शर्मा ने उनसे विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। मंदिर में माथा टेकने के बाद भागवत मंदिर कार्यालय गए। मंदिर में रखी विजिटर बुक में भागवत ने लिखा - यह उनका सौभाग्य है कि मां बज्रेश्वरी के मंदिर में आए।

3- मुख्यमंत्री गये दिल्ली, कैबिनेट का बदला समय।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को रविवार को अचानक दिल्ली बुला लिया गया। वह रविवार को ही नई दिल्ली पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। मुलाकात के बाद करीब डेढ़ बजे वह शिमला लौट आएंगे। फिलहाल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक अब सोमवार को दोपहर तीन बजे के बाद रखी गई है। हालांकि, यह बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लौटने के समय पर निर्भर करेगी। पहले यह बैठक सोमवार सुबह

10:30 बजे प्रस्तावित थी। इस बैठक में यह बदलाव पांचवीं बार किया गया है। पहले यह बैठक 11, फिर 16, उसके बाद 18 और 20 दिसंबर को तय की गई। अब 20 दिसंबर को भी पांचवीं बार इसका समय बदला गया है। गोर हो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त मांगा था। वह उन्हें 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर मंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए औपचारिक निमंत्रण देना चाह रहे हैं। हालांकि, पीएम मोदी का कार्यक्रम पहले से ही तय हो चुका है। 

4- मुख्यमंत्री ने युवा पीढ़ी को संस्कारों तथा नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने पर दिया बल।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि शिक्षा व शिक्षण की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिसमें हमारी भावी पीढियों को अपनी संस्कृति, संस्कारों, सभ्यता व जीवन मूल्यों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। यह बात उन्होंने आज यहां अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शिक्षक सम्मान समारोह ‘‘शिक्षा भूषण’’ के दौरान अपने संबोधन में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। शिक्षक विद्यार्थियों को चरित्रवान बनाते हैं जो आदर्श नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सराहना करते हुए कहा कि महासंघ शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के साथ-साथ अपने सांस्कृतिक मूल्यों और संस्कारों को संजो कर फिर से विश्व गुरु के अपने स्वरूप को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में अनेक कारगर कदम उठाए हैं। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवोन्मेषी प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है। राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं आरंभ की हैं और आज हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में सबसे विकसित राज्यों में

से एक है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और धार्मिक गुरु ज्ञानानंद महाराज ने संयुक्त रूप से तीन शिक्षाविदों प्रो. कपिल कपूर, डाॅ. बद्री प्रसाद पंचोली और रेनु दांडेकर को शिक्षा भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं व कार्यक्रमों पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर भागवत गीता पर अपने शोध के लिए प्रतिष्ठित ज्ञानानंद महाराज ने सभी से आध्यात्मिक और नैतिक विकास के लिए वर्तमान में जीने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का प्रायोजन राष्ट्रहित में होना चाहिए। समारोह में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. जे.पी. सिंघल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, सचिव पवन मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. मामराज पुंडीर, महासचिव विनोद सूद और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

5- पीसमील वर्कर्स 21 दिन की हड़ताल के बाद लौटे काम पर। 

हिमाचल प्रदेश में पीसमील वर्कर 21 दिन तक हड़ताल के बाद काम पर लौट आए हैं। वर्कशाप के तकनीकी कर्मचारियों ने भी दो घंटे हड़ताल करने का फैसला वापस ले लिया है। निगम प्रबंधन को इसकी सूचना दी है। कर्मचारियों ने वर्कशाप में खड़ी 700 के करीब बसों को सप्ताह के भीतर ठीक करने की बात कही है। हड़ताल को लेकर बंद पड़े 250 रूट भी सोमवार से बहाल हो जाएंगे। यूनियन ने परिवहन मंत्री से वर्कशाप में मशीनरियां और उपकरण उपलब्ध कराने की बात कही है, ताकि काम में दिक्कत न आए। शनिवार को बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में पीस मील कर्मियों को अनुबंध पर लाने का

फैसला हुआ है। रिक्त पदों के हिसाब से पीस मील वर्करों को लाभ दिया जाएगा। वर्तमान में ऐसे 755 पीस मील वर्कर पात्र हैं। 1 दिसंबर 2021 तक रिक्त 631 पदों पर इन्हें नियुक्तियां दी जाएंगी। शेष पीस मील वर्करों को 31 मार्च व 30 सितंबर 2022 तक रिक्त होने वाले पदों के अनुसार अनुबंध पर लाया जाएगा। तकनीकी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव पूर्ण चंद ने बताया कि तकनीकी कर्मचारी और पीस मील वर्करों की हड़ताल खत्म है। इसकी सूचना वर्कशाप में तैनात कर्मचारियों को दी गई है। पीसमील वर्करों ने रविवार को अवकाश के दिन भी काम किया है। उधर, यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह का आभार जताया है। उन्होंने (बोर्ड आफ डायरेक्टर) बीओडी की बैठक में लिए गए फैसले की मिनट्स जारी करने की मांग की है। 

6- HPCA ने बढ़ाई सीनियर खिलाड़ियों की मैच फीस।

HPCA यानि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-16 से सीनियर खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ा दी है। साथ ही ग्राउंड स्टाफ का वेतन बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है। एचपीसीए की 16वीं एजीएम धर्मशाला में उपाध्यक्ष आरपी सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में एचपीसीए के वार्षिक लेखाजोखा पर चर्चा के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं करीब छह साल से अपनी सैलरी बढ़ने की राह देख रहे ग्राउंड स्टाफ के कर्मियों को थोड़ी खुशी मिली है। बैठक में ग्राउंड स्टाफ के कर्मचारियों का 16 प्रतिशत तक वेतन बढ़ाया गया है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में एक हजार से लेकर ढाई हजार रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा एचपीसीए की खेल गतिविधियों को मजबूत करने के लिए टीमें गठित करने

निर्णय लिया गया। अपैक्स काउंसिल की बैठक में अंडर-16 से सीनियर स्तर तक की मैच फीस को भी बढ़ाया गया है, ताकि पैसे की कमी के कारण प्रतिभावान खिलाड़ी खेल से दूर न हों। एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि एजीएम की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए है। उन्होंने कहा कि सीजन 2021-22 में एचपीसीए ने 8 टूर्नामेंट में अभी तक 114 मैच करवा लिए और बाकी बचे 20 मैच करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में 15 मार्च को होने वाले भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 मैच की तैयारियों पर चर्चा की गई । इसके अलावा एचपीसीए के सब सेंटरों पर चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नए सब सेंटर खोलने पर जोर दिया जाएगा। 

7- हिमाचल मे मौसम ने दी कुछ राहत।

हिमाचल प्रदेश में भले ही मौसम खुल गया हो, साथ ही कड़ाके की ठंड से भी हल्की राहत मिली हो लेकिन दुश्वारियां फिर भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश में जलोड़ी दर्रा से सोझा तक एनएच 305 और 40 के करीब सड़कें अभी भी बहाल नहीं हो पाई हैं। कुल्लू और केलांग के बीच बस सेवा बंद रही। अटल टनल रोहतांग के लिए केवल फोर-बाई-फोर वाहन में सवार पर्यटकों को ही सुरंग के माध्यम से लाहौल घाटी में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश भर में 22 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा लेकिन 23 से दोबारा बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। रविवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-