इस अहम् मुद्दे को लेकर बैठी तीन प्रदेशों की पुलिस ddnewsportal.com

इस अहम् मुद्दे को लेकर बैठी तीन प्रदेशों की पुलिस ddnewsportal.com

इस अहम् मुद्दे को लेकर बैठी तीन प्रदेशों की पुलिस

बार्डर पर हुई मीटिंग, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के एसएचओ...

उत्तराखंड के देहरादून जनपद की कोतवाली विकासनगर ने आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु हिमाचल पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ बोर्डर मीटिंग की गई। जिसमे विभिन्न अहम् मुद्दों पर चर्चा हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार देहरादून जनपद का पश्चिमी हिस्सा उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगा होने के दृष्टिगत एवं आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा कुल्हाल बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश पुलिस एवं हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ बॉर्डर मीटिंग की गई। मीटिंग में कुछ अहम बिंदुओं पर कार्यवाही करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमे विशेष रूप से उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर अवैध शराब एवं मादक

पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही, निर्वाचन के दौरान चोरी-छिपे सीमा आवागमन करने वाले मार्गो का चिन्हीकरण करना, मफरूर, वांछित अभियुक्त, पुरस्कार घोषित अभियुक्त आदि की गिरफ्तारी, निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्य में व्यवधान डालने वाले राजनीतिक रूप से सक्रिय व्यक्तियों के संबंध में जानकारी करने और निर्वाचन के दौरान बॉर्डर पर लगने वाला पुलिस बल एवं चेकिंग की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक मे एसएचओ विकासनगर, वरिष्ठ उप निरीक्षक विकासनगर, थानाध्यक्ष थाना कालसी, वरिष्ठ उप निरीक्षक सहसपुर, एसएचओ मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, एसएचओ पांवटा साहिब अशोक चौहान, एसएचओ पुरूवाला विजय रघुवंशी और सर्किल के सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे।