गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में मनाया फिट इंडिया दिवस- ddnewsportal.com

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में मनाया फिट इंडिया दिवस- ddnewsportal.com

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में मनाया फिट इंडिया दिवस

एनसीसी कैडेट्स ने फिट इंडिया मुहिम के तहत ऑनलाइन दिखाई प्रतिभा, स्कूल प्रबंधन ने सराहे प्रयास।

देश में चलाई जा रही फिट इंडिया मुहिम के तहत गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के एन सी सी कैडेट्स ने 1एच पी (ई) एन सी सी कंपनी के विद्यार्थियों ने फिट इंडिया दिवस मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई फिट इंडिया मुहिम में स्कूल के कैडेट्स ने ऑनलाइन गूगल मीट

पर फिट इंडिया मुहिम को मनाया। जिसके तहत बच्चों ने योगा के आसन किए और दौड़ लगाई व व्यायाम किया। इस इवेंट् को करने पर स्कूल की प्रिंसिपल देवेंद्र कौर साहनी ने बच्चों को बधाई दी और स्कूल के डायरेक्टर  बीएस सैनी ने बच्चों को ऐसे समय में फिट रहने व व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने इस मौके पर कहा कि बच्चों को घर पर कुछ योगा व व्यायाम करने चाहिए ताकि अपने आप को तंदुरुस्त रखा जा सके। क्योंकि आज के समय में बच्चों  को बाहर निकलने मे खतरा है, जिस कारण बच्चों

को अपनी फिटनेस का ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर एनसीसी नाहन से कर्नल जसवीर सिंह चीमा व उनका स्टाफ हबलदार इरशाद अली शामिल हुए एवं उन्होंने कैडेट्स को बधाई दी। एनसीसी के बारे में बच्चों को बताया कि उन्हें आगे आने वाले समय में एनसीसी से क्या क्या फायदा मिल सकता है।