भाजयुमो का पदाधिकारी गिरफ्तार- ddnewsportal.com

भाजयुमो का पदाधिकारी गिरफ्तार- ddnewsportal.com

भाजयुमो का पदाधिकारी गिरफ्तार 

सीसीटीवी केमरे में कैद हुई थी करतूत, 25 हजार रुपये के मुचलके पर कोर्ट ने आरोपी को जमानत पर किया रिहा।

पुलिस ने भाजयुमो के एक पदाधिकारी को अरेस्ट किया। हालांकि बाद मे आरोपी को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है। आरोपी की पहचान मुकुल ठाकुर के रूप में हुई है। आरोपी सरकारी ठेकेदार है। आरोप है कि उसने एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान से चोरी की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी गत दिवस उनकी दुकान पर आया। जब वह दुकान से बाहर था तो आरोपी ने दुकान से कार की हेडलाइट्स, मोबाइल डाटा केबल, मोबाइल चार्जर स्टैंड, एलईडी ट्यूब लाइट, कार एयर फ्रेशनर सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया। चोरी हुए सामान की कीमत 18 हजार रुपये आंकी गई है। दुकानदार जब वापस आया तो उसने सामान गायब पाया। इसके बाद दुकान के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई तो उसमें युवक चोरी करते पाया गया। मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के का है। नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड-9 निवासी सुभाष चंद ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दुकानदार के बयान कलमबद्ध किए और सीसीटीवी

फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल की। चुराया गया सारा सामान बरामद कर लिया है। इसके बाद आरोपी को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट नंबर चार न्यायिक दंडाधिकारी ने 25 हजार रुपये के मुचलके पर आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया। उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस ने चोरी के आरोप में हमीरपुर निवासी मुकुल ठाकुर को गिरफ्तार किया। चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।