परिजनों ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर लगाये बच्ची की मौत के आरोप

परिजनों ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर लगाये बच्ची की मौत के आरोप

परिजनों ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर लगाये बच्ची की मौत के आरोप

सचिन ओबराॅय/सिरमौर

पांवटा साहिब के देवीनगर स्थित एक निजी अस्पताल प्रबंधन पर परिजनों ने 3 वर्ष की बच्ची की मौत के आरोप लगाये हैं। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि बच्ची की मौत ओवरडोज से हुई है जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के देवीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में 3 वर्षीय बच्ची को पेट दर्द के उपचार के लिए लाया गया था। उधर इस मामले को लेकर पुरूवाला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने 3 वर्षीय बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

निजी अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनके यहां उपचार के लिए बच्ची को लाया गया था व एक बच्ची के लिए जो सही उपचार था वह दिया गया था। इस दौरान यह भी संभव है कि अन्य किसी कारण से बच्चे की मौत हुई हो। उन्होंने कहा कि जो भी होगा वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आ जाएगा।

डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू की जा रही है। बच्ची की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल पाएगा।