Himachal News: घर से कार में चंडीगढ़ निकली हिमाचल की युवती की ला*श मिली इस हालत में... ddnewsportal.com

Himachal News: घर से कार में चंडीगढ़ निकली हिमाचल की युवती की ला*श मिली इस हालत में...  ddnewsportal.com

Himachal News: घर से कार में चंडीगढ़ निकली हिमाचल की युवती की ला*श मिली इस हालत में...

हिमाचल प्रदेश की एक युवती घर से कार लेकर चंडीगढ़ के लिए निकली थी, लेकिन उसे क्या पता था कि चंडीगढ़ पंहुचने से पहले उसके साथ कुछ ऐसा घटित हो जाएगा जो परिजनों को ताउम्र दुख देगा। मामला मंडी जिले के उपमंडल जोगिंद्रनगर की ग्राम पंचायत मसौली के सेरु गांव का है। यहां की 21 वर्ष युवती का

संदिग्ध परिस्थितियों में नंगल नहर में शव मिला है। मृतक युवती की पहचान पुत्री हंस राज निवासी ग्राम पंचायत मसौली गांव सेरु के तौर पर हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवती की मौत कैसे हुई अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका बीते करीब तीन सालों से चंडीगढ़ में नौकरी करती थी। इन दिनों वह अपने घर आई थी और बीते सोमवार को ही अपने घर से कार लेकर चंडीगढ़ रवाना हुई थी, लेकिन बीच रास्ते में ही वह गायब हो गई। मंगलवार को उसका शव नग्न अवस्था में नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने बेटी की मौत के सूचना परिजनों को दे दी है। मामले की जांच की जा रही है।