Fraud With SBI News: SBI के साथ 33 करोड़ की धोखाधड़ी, सीबीआई ने किया दो उद्योगपतियों... ddnewsportal.com

Fraud With SBI News: SBI के साथ 33 करोड़ की धोखाधड़ी, सीबीआई ने किया दो उद्योगपतियों...  ddnewsportal.com

Fraud With SBI News: SBI के साथ 33 करोड़ की धोखाधड़ी, सीबीआई ने किया दो उद्योगपतियों सहित अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हिमाचल प्रदेश मे भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा के साथ 33 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने भारतीय स्टेट बैंक की बद्दी शाखा के साथ 33 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में दो उद्योगपतियों सहित अन्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई के एंटी क्रप्शन ब्यूरो शिमला ने इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की पड़ताल शुरू करते हुए आरोपितों को धरपकड़ के लिए बद्दी में तीन जगह दबिश दी है। बद्दी में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में 33 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सीबीआई की शिमला स्थित एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने बद्दी शाखा के सहायक महाप्रबंधक की शिकायत के आधार पर हैदराबाद की एक निजी कंपनी के निदेशकों के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

कंपनी की बद्दी के जुड़ी क्लां स्थित फैक्ट्री है और इसके निदेशक संधरपल्ले वेंकटैया और गुड़लुरु मस्तान ने सरकारी अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर बैंक से धोखाधड़ी को अंजाम दिया। सीबीआई में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपियों ने पहले से गिरवी रखी संपत्तियों को बैंक की अनुमति के बिना निपटाने और हटाने का प्रयास किया। इसके अलावा उन्होंने बिक्री और पट्टे की राशि का निजी उपयोग किया और उसे बैंक में जमा नहीं किया, जिससे सरकारी खजाने को 33 करोड़ का नुकसान हुआ।

सीबीआई को पहले दो मई, 2024 को एसबीआई की एसएमई शाखा के सहायक महाप्रबंधक से एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि नोएल फार्मा ने अपने निदेशकों के माध्यम से कुछ सार्वजनिक सेवकों और निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर बैंक को धोखा दिया था। इस धोखाधड़ी से बैंक को 33 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बैंक ने इन तथ्यों की अपने स्तर पर जांच की है। इस मामले में अब सीबीआई ने पीसी एक्ट और आईपीसी की धारा 120 बी, 409, 420, 422 के अंतर्गत नोएल फार्मा के निदेशकों सहित अन्यों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वास के उल्लंघन सहित अन्य कानूनों के उल्लंघन का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के साथ 3.34 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में भी हाल ही में सीबीआई ने केस दर्ज किया है । प्राथमिकी के मुताबिक देवांग सेल्स करपोरेशन के दो साझेदारों और अन्य आरोपियों के खिलाफ यह केस दर्ज पीएनबी के मुख्य प्रबंधक की शिकायत पर हुआ है।