200 करोड़ का दौरा....... 02 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
200 करोड़ का दौरा.......
02 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
सरकार की तलाश, रामपुर को 81 करोड़, सीएम का वीरभद्र प्रेम, हैलिकाॅप्टर से वैक्सीन, अधिकारी इधर से उधर, खेल निति तैयार, राठौर का हमला, कल शिलाई मे सीएम, गो सेवकों का दर्द, घेरेंगे सीएम, हाटी का सपूत, नशे की खेप, मौसम करेगा परेशान और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- शिलाई मे विकास की इबारत लिखने आयेंगे सीएम, करेंगे करोडों रूपये के शिलान्यास-उद्घाटन।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कल यानि 3 सितम्बर 2021 शुक्रवार को जिला सिरमौर के एक दिवसीय दौरे के दौरान सराहां व शिलाई में दौरा कर जिलावासियों को करोडों रूपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेगें। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। इस दौरान अकेले शिलाई मे करीब 200 करोड़ रूपये के शिलान्यास-उद्घाटन होने प्रस्तावित है जिसमे मुख्य रूप से शिलाई सिविल अस्पताल का शिलान्यास, मिनी सचिवालय भवन और अटल आदर्श विद्यालय बांदली सहित तिलौरधार बीडीओ कार्यालय भवन की आधारशिला शामिल है। इसके अतिरिक्त कईं सिंचाई व पैयजल योजना, विद्युत योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किये जायेंगे। स्वास्थ्य, सडकों और शिक्षक संस्थानो की आधारशिला और लोकार्पण भी होंगे। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर
ली गई हैं। गुरूवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व वर्तमान मे खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। करीब तीन वर्ष बाद मुख्यमंत्री का शिलाई विधानसभा क्षेत्र का दौरा विकास की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र के मुख्य केंद्रों के लिए भी घोषणाएं कर क्षेत्र को सौगाते देंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे शिलाई पहुंचेंगे जहां उपमण्डल कार्यालय मैदान में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को समर्पित करेगें। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जनसभा को भी संबोधित करेगें। जनता को उनसे क्षेत्र के लिए बड़ी विकास की घोषणाओं की उम्मीद भी है।
2- पांवटा मे गोवंश सेवकों ने जाहिर की पीड़ा।
हिमाचल प्रदेश में गौ संवर्धन एवं गोवंश संरक्षण के लिए भले ही योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन क्या यह योजनाएं वाकई धरातल पर सही कार्य कर रही है। इस पर सवाल उठने लगे हैं। प्रदेश गौ सेवा आयोग ने बेसहारा गायों और गोवंश के संरक्षण के लिए गौशालाओं को 500 रूपये प्रति गाय अनुदान का प्रावधान किया है लेकिन लगता है कि जमीनी स्तर पर यह योजना सफेद हाथी साबित हो रही है। वही शराब इत्यादि से एकत्रित करोड़ों रुपए के टैक्स
से अभी तक ना तो सभी पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण हो पाया है और ना ही सड़कों पर घूम रहे को बेसहारा गोवंश की व्यवस्था सरकारी गो सदनों में हो पाई है। अखिल विश्व गौ एवं गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन के संयोजक नाथूराम चौहान ने विभाग की कारगुजारियों का खुलासा किया। नाथूराम चौहान ने कहा कि श्री सत्यानंद गोधाम को अनुदान मिलना चाहिए था लेकिन जिम्मेदार विभाग अनुदान देने में लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। ऐसे हालात में तंग आकर गोधाम के संचालक सचिन ओबरॉय ने अनुदान लेने से ही इनकार कर दिया है। संयोजक नाथूराम चौहान ने सिस्टम को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार और विभागों को शर्म आनी चाहिए कि वह जिस गोवंश और गाय माता के नाम पर वोट मांग कर राजनीति करते हैं, उस गोवंश को सड़कों पर बेसहारा दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ा हुआ है। उन्होंने हैरानी जताई कि यदि कोई गौ भक्त गो एवं गोवंश संरक्षण के लिए प्रयास करता है तो उसे सरकारी विभागों द्वारा इस कदर प्रताड़ित किया जाता है कि वह अनुदान लेने से ही मना कर देता है। गोधाम के संचालक सचिन ओबरॉय ने बताया कि पशुपालन विभाग की ही सलाह पर वे पिछले 7 महीनों से अनुदान के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन इनका मामला तिल भर भी आगे नहीं बढ़ पाया। सचिन ओबरॉय ने कहा की अनुदान देने के नाम पर उनका बहुत उत्पीड़न हुआ है। उन्होंने गो भक्तों से आग्रह किया कि अपने दम पर गौ सेवा का बीड़ा उठाएं, सरकारी योजनाओं के भरोसे ना रहें। सरकारी विभागों में सिर्फ उत्पीड़न ही हाथ लगेगा सरकारी उत्पीड़न से दुखी सचिन ओबरॉय ने जिम्मेदार विभागों को कहा है कि 500 का सरकारी अनुदान लेकर अपने घरों में बेसहारा गोवंश की सेवा करें और खुद को सरकार और समाज का सेवक और गौ भक्त साबित करें।
3- हाटी के सपूत ने चंडीगढ़ मे हासिल की उपलब्धि, पंजाब व हरियाणा बार काऊंसिल मे बतौर प्रशासनिक मैंबर नियुक्त।
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के सपूत ने चंडीगढ़ मे बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गिरिपार क्षेत्र के चंडीगढ़ स्थित अधिवक्ता दिनेश चौहान को पंजाब व हरियाणा बार काऊंसिल के चेयरमैन मिंद्रजीत यादव ने बतौर मेंबर प्रशासनिक के पद पर नियुक्त किया है। जो अपने आप मे एक बहुत बड़ी उपलबधि और सम्मान की बात है। दिनेश चौहान जिला सिरमौर के गिरिपार
क्षेत्र के पोका (सतोन) गाँव के मूल निवासी है और चंडीगढ़ मे वकालत के कार्य से जुड़े है। वह हमेशा ही जन सेवा के कार्यो अपना योगदान देते रहते है। करीब 125000 की अधिवक्ताओं की टीम से हाटी के नौजवान साथी को यह स्थान मिलना अपने आप मे सराहनीय और गर्व की बात है। दिनेश चौहान का चंडीगढ़ मे ABVP, सिरमौर एसोशिएशन्, हाटी समिति और अब पंजाब & हरियाणा बार कांऊसिल मे भी भागीदारी ये बताती है कि वह हर दायित्व को लगन और पूरी मेहनत के साथ निभाते है। हाटी समीति केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री और उपाध्यक्ष फकीर चन्द चौहान आदि ने अधिवक्ता दिनेश चौहान को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उपाध्यक्ष फकीर चन्द चौहान ने कहा कि वह स्वयं उक्त कार्यक्रम मे बतौर विशेष अतिथि के रूप मे आनंद के इस पल के साक्षी रहे। जब दिनेश चौहान को अधिवक्ताओं की भीड़ से नाम पुकार कर मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
4- पांवटा के गिरिपार क्षेत्र की भी सुध लें मुख्यमंत्री- प्रदीप
पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र का दौरा भी कीजिए सीएम साहब। यह बात पांवटा साहिब के भंगानी कांग्रेस जोन के अध्यक्ष और मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कही। जारी प्रेस बयान में प्रदीप चौहान ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सिरमौर आगमन पर उनका स्वागत करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पांवटा साहिब का भी दौरा रखें और गिरिपार क्षेत्र
के हालात भी देखें। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के सडकों और पुलों की हालत बहुत खस्ता है। यदि पुरूवाला सालवाला रोड पर आ गए तो आप देखोगे की रोड कहा है कि यहाँ पर सभी जगह बुरे हाल है। उन्होंने कहा कि ये भी लगता है कि अधिकारियों को मुख्यमंत्री और मंत्री तक का डर नही है तभी तो न सडकों की हालत सुधारते हैं और न ही पुल की। उन्होंने कहा कि गिरिपार क्षेत्र की कोई पंचायत ऐसी नही है जहां पानी की दिक्कत न हो और जहां सड़क की हालत ठीक हो। ऐसे अधिकारियों पर एक्शन होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के पार्टी के वर्कर है और नेता बनते है, वो भी कोई विकास की बात नही करते। क्योंकि यदि उनको विकास करना होता तो वो यहाँ पर काम करवाते।
5- मुख्यमंत्री का घेराव कर सकती है भारतीय किसान युनियन।
भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश शिलाई में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान उनका घेराव और विरोध कर सकती है। जिसका एक कारण भाजपा की किसान विरोधी नीतियों को अपनाकर पावटा साहिब भाजपा के नेताओं द्वारा एपीएमसी मंडी में लगने वाले शैलर का विरोध भी है। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में अनिन्दर सिंह नॉटी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, चरणजीत सिंह जैलदार प्रदेश उपाध्यक्ष, हरिराम शास्त्री जिलाध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन, जसविंदर सिंह बिलिंग अध्यक्ष पोंटा साहिब ब्लॉक भारतीय किसान यूनियन, गुरजीत सिंह नम्बरदार अध्यक्ष फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी तथा राज्य सचिव भारतीय किसान यूनियन, गुरनाम सिंह बंगा चेयरमैन फाइट फोर फॉर्मर राइट कमेटी, इंदर राणा सिंहपाल उपाध्यक्ष जिला सिरमौर, हरीश चौधरी प्रदेश कार्यालय प्रभारी भारतीय किसान यूनियन, इंद्रजीत सिंह अज्जू जिला मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन, महबूब अली राज्य सोशल मीडिया इंचार्ज भारतीय किसान यूनियन, परमजीत सिंह बंगा जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन और जितेंद्र सिंह राजा जिला जनरल सेक्रेट्री भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि भाजपा के नेता कहते है कि वह एपीएमसी की शैलर लगाने पर ईट से ईट बजा देंगे। जिससे पावटा साहिब के किसानों में बहुत बड़ा रोष है। दूसरा शिलाई और पहाड़ी क्षेत्र की प्रमुख फसलों जैसे अदरक लहसुन टमाटर और अन्य नगदी फसलों की खेती को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने आज तक एक भी कदम नहीं उठाया है और ना इनकी एमएसपी घोषित करने या करवाने पर कोई ध्यान दिया है। जब भूस्खलन के कारण 3 हफ्ते से ज्यादा रास्ते बंद रहे थे शिलाई में उस समय शिलाई के किसानों को वैकल्पिक मार्ग से अपनी फसल बेचने जाना पड़ता था, जिससे किसानों का ट्रांसपोर्ट खर्चा बढ़ गया था ,और किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के माध्यम से ट्रांसपोर्ट सब्सिडी की मांग की थी। पर मुख्यमंत्री शिलाई को सब्सिडी देने की बजाय लाहौल स्पीति की पंचायत में लागू कर दिया क्योंकि मंडी में उपचुनाव है। कुल मिलाकर जयराम सरकार की नीतियां भी किसान विरोधी ही हैं। इसलिए शिलाई दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री का भारतीय किसान यूनियन घेराव और विरोध कर सकती है। अगर मुख्यमंत्री को इस विरोध तथा किसानों के रोश से बचना हो तो उन्हें इस दौरे के दौरान जिला सिरमौर में किसान हितों के लिए कई कदम उठाने होंगे। खासतौर से शिलाई के टिंबी में सब्जी मंडी की घोषणा हो तथा उसके लिए बजट जारी किया जाए। पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में खाली पड़ी जमीन का अधिग्रहण करके उसमें गेहूं तथा धान खरीद केंद्र स्थापित किए जाएं। जिला सिरमौर की मुख्य फसलों टमाटर लहसुन अदरक के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा हो। अन्यथा चुनाव तो भी बहुत दूर हैं इससे पहले ही सरकार का जनता बहिष्कार शुरू हो जाएगा।
6- उपायुक्त ने शिलाई में सीएम दौरे के प्रबन्धों का लिया जायजा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जिला सिरमौर में 3 सितम्बर, 2021 को एक दिवसीय दौरे को लेकर आज उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने शिलाई में तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर के अतिरिक्त जिला स्तर के प्रशासनिक
अधिकारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 03 सितम्बर को दोपहर 12 बजे सराहां में जनसभा सम्बोधित करने के उपरांत दोपहर 3 बजे शिलाई पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उप मण्डल कार्यालय शिलाई के प्रागंण में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण करने के उपरांत लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में क्षेत्र की जनता को सम्बोधित भी करेंगें।
7- अर्जुन की तरह लक्ष्य पर हो नजर- डाॅ शर्मा
राजकीय महाविद्यालय कफोटा के राष्ट्रीय स्वयं सेवा के सात दिवसीय शिविर का समापन कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविन्द्र शर्मा के संचालन मे महाविद्यालय मे हुआ। जिसमे हिमाचल सरकार द्वारा 2012 के प्रेरणा स्त्रोत सम्मान द्वारा सम्मानित राजनीति शास्त्र के सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ दाताराम शर्मा मुख्यतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा ज्योति प्रज्जवलन
से हुआ तत्पच्श्चत सरस्वति वन्दना 'जयति जय जय मा सरस्वति' से किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत प्रो दीपा चौहान ने किया। जिसमे डॉ शर्मा के दृष्टि खोने के बाद के संघर्षपूर्ण जीवन से लेकर हिमाचल के विभिन्न सगंठनो एवं हिमाचल सरकार द्वारा सम्मानित किये जाने के सफर को विद्यार्थियों को बताया गया। इसके पश्चचात एनएसएस गीत, ऋतिका द्वारा देशभक्ति गीत 'ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू', मनीषा द्वारा प्रेणात्मक कविता से कार्यकम मे मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।वहीं कार्यवाहक प्राचार्य प्रो ध्यान सिंह तोमर एवं शिलाई महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो यशपाल ने स्वयं सेवकों को जीवन मे आगे बढने तथा सफल होने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविन्द्र शर्मा ने सात दिवसीय शिविर के दौरान हुई समस्त गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविर मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों मे 8 छात्र और 17 छात्राओं ने भाग लिया। इन सात दिनों मे पाब गाँव के शिरागुल मन्दिर, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र ,वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व आसपास की सफाई करने के अतिरिक्त पौधारोपण भी किया गया। इसके साथ ही बोद्धिक सत्र एवं विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम करवाये गये जिसमे स्वयं सेवकों को कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, साइबर क्राइम, एवं नशे के खिलाफ स्वयं जागरुक किया। समापन पर मुख्य अतिथि डॉ शर्मा ने अपने सम्बोधन मे विद्यार्थियों को महान वैज्ञानिको जैसे स्टीफन फ्लेमिंग, ग्राहम बेल से प्रेरणा लेने के लिये कहा, जिन्होने अपनी खोज द्वारा मानव कल्याण मे महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही उन्होने विद्यार्थियों को अर्जुन की तरह केवल लक्ष्य पर नज़र रखने की बात कही। इसके साथ ही सभी स्वयं सेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी को शिविर के सफल आयोजन पर बधाई भी दी। इसके बाद शिविर के सर्व श्रेष्ठ केम्पर महिमा पुन्डिर और अनिल को सम्मानित किया गया। वहीं कल्पना चावला ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। शिविर में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों को उनके विशिष्ठ सहयोग एवं सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रविन्द्र शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में प्रो दिनेश शर्मा, प्रो रमेश शर्मा, प्रो सतपाल, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता रमेश तोमर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।
(हिमाचल)
1- सरकार तलाश रही बागवानों को राहत देने का रास्ता: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि बागवानों को राहत देने के लिए सरकार रास्ता तलाश रही है। बागवानों को लाभ देने के लिए सरकार सीए स्टोर के निर्माण पर भी बल दे रही है। ठियोग की पराला मंडी में सीए स्टोर का शिलान्यास किया गया है। यह अगले सीजन तक बनकर तैयार हो जाएगा और बागवानों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सेब मंडियों में आई गिरावट को लेकर चिंता जताई और कहा कि सेब के अच्छे माल की मार्केट अभी भी कायम है। ओलावृष्टि और मौसम की मार के चलते सेब की फसल क्वालिटी के कारण दामों में गिरावट आई है, जो कांग्रेस कार्यकाल में
आ चुकी है। वहीं, सेब के गिरते दामों के बीच बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह की अजीबोगरीब क्रेट में सेब बेचने की सलाह के बयान के बारे मे पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने हिसाब से हालात और परिस्थितियों को देखते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए जा रहे हैं। प्रदेश में कोई भी विधानसभा क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां 100 से 200 करोड़ के विकास कार्यों को अमली जामा नहीं पहनाया गया। उन्होंने कहा कि रामपुर में आज 81 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए हैं। 21 विकासात्मक योजनाएं एक दिन, एक साथ, एक स्थान पर समर्पित हुई हैं।
2- हिमाचल प्रदेश मे प्रशासनिक फेरबदल, एक आईपीएस सहित 8 एचपीएस अधिकारी इधर-उधर।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग मे फेरबदल किया है। सरकार ने एक आईपीएस और आठ एचपीएस अधिकारियों के नियुक्ति और तबादला आदेश जारी किए हैं। नई सूची में मुख्यमंत्री और एडीजी विजिलेंस के बीच हुई बैठक का असर दिखा। बताया जा रहा है कि भाजपा चार्जशीट पर जयराम ठाकुर से एडीजीपी की मंत्रणा के दूसरे दिन विजिलेंस ब्यूरो में फेरबदल किया गया है। इसी के तहत चार नए अधिकारियों को जिम्मेदारी
सौंपी गई है। स्थानांतरणाधीन चल रही आईपीएस अधिकारी चारू शर्मा को एसडीपीओ बंजार लगाया गया है। वहीं, एएसपी मनमोहन सिंह को सीआईडी शिमला से एएसपी विजिलेंस मंडी, डीएसपी सुरिंदर कुमार को महिला रिजर्व बटालियन बस्सी से एसडीपीओ नूरपुर लगाया गया हैं। एसडीपीओ नूरपुर के पद पर स्थानांतरणाधीन आईपीएस अभिषेक के तबादला आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। नियुक्ति का इंतजार कर रहीं श्वेता ठाकुर को डीएसपी विजिलेंस सोलन लगाया गया है। डीएसपी विजिलेंस सोलन संतोष कुमार शर्मा को डीएसपी विजिलेंस बद्दी, एसडीपीओ हरोली ऊना अनिल कुमार को डीएसपी विजिलेंस ऊना, डीएसपी मंडी अनिल कुमार को एसडीपीओ हरोली, एसडीपीओ बंजार बिन्नी मिन्हास को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी और नियुक्ति का इंतजार कर रहे वीरी सिंह को डीएसपी महिला रिजर्व बटालियन बस्सी में तैनात किया गया है।
3- रामपुर में 81 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला शिमला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र मे 81 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किये। जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर 37.55 करोड़ रुपये की 8 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें 4.69 करोड़ की लागत से खराहन में बने आईटीआई भवन, 6 करोड़ की लागत से बने महात्मा गांधी इंजीनियरिंग काॅलेज कोटला के प्रशासनिक भवन, तकलेच में
3.11 करोड़ रुपये की लागत से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बहुउद्देशीय हाॅल, रामपुर शहर के लिए 19.14 करोड़ की लागत से बनी जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत थैली चकटी में 53 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना शिया रोपा के पुनः निर्माण व विस्तार कार्य, ग्राम पंचायत करांगला में 68 लाख रुपये की लागत से बनी बहाव सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत भदवाली में 2.90 करोड़ की लागत से निर्मित नोगली खड्ड से मसरान, करेरी, कमलाऊ एवं थनोल उठाऊ सिंचाई योजना और ग्राम पंचायत दत्तनगर के भद्राश में 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित गौशाला शामिल है। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत शोली के गांवों के समूह के लिए 8.26 करोड़ की बहाव जलापूर्ति योजना के संवर्धन और पुनर्निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत चंडी बरांडा में चंडी बरांडा के लिए 1.28 करोड़ रुपये की ग्रेविटी जलापर्ति योजना, ग्राम पंचायत शोली, खमाड़ी और कुंगलबाल्टी की विभिन्न बस्तियों के लिए 1.20 करोड़ रुपये की ग्रेविटी जलापर्ति योजना, तहसील ननखड़ी की ग्राम पंचायत मझोली टिप्पर, कलेडा मझेवटी की विभिन्न बस्तियों के लिए 2.25 करोड़ रुपये की ग्रेविटी जलापर्ति योजना, ग्राम पंचायत तकलेच में 2.20 करोड़ रुपये की सेरी मझाली जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत दरकाली में 1.11 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत काशापाट में 86 लाख रुपये की कंडी पाट जलापूर्ति योजना, 25 लाख रुपये के ननखड़ी तहसील भवन, 2.97 करोड़ रुपये के उप तहसील भवन सराहन, 1.63 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली झिजनू से सरोग सड़क, 1.02 करोड़ से बनने वाले प्राथमिक स्वासथ्य केंद्र देलथ, 16.32 करोड़ रुपये की लागत से दतनगर में बनने वाले दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र और इंदिरा मार्केट रामपुर में नगर परिषद रामपुर की 4 करोड़ रुपये से बनने वाली बहुमंजिला कार पार्किंग के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। लवी मैदान में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग मण्डल व खोलीघाट में लोक निर्माण विभाग का उप-मण्डल खोलने, ननखड़ी में अग्निशमन उप-केन्द्र खोलने तथा खनेरी अस्पताल में नए आधुनिक एक्स-रे संयंत्र प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला सनारसा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने और रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण तथा रख-रखाव के लिए 60 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने रामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, रामपुर के प्रवेश स्थान पर भगवान परशुराम द्वार के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने, क्षेत्र की चार नई सृजित पंचायतों में पंचायत घरों के निर्माण के लिए 11-11 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने समारोह में शामिल महिला मण्डलों को 15000-15000 रुपये देने की घोषणा भी की।
4- दुर्गम स्थानों पर हैलिकाॅप्टर से पंहुचाई वैक्सीन: मुख्यमंत्री।
रामपुर के लवी मैदान मे जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल व सशक्त नेतृत्व के कारण देश में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में हैलीकाॅप्टर की विशेष उड़ान द्वारा वैक्सीन पंहुचाई गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विशेष रेल तथा बसों
के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में फंसे 2.50 लाख हिमाचलियों की सफल घर वापसी करवाई है, जिसके लिए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री तथा केन्द्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों तथा उठाए गए कदमों की सराहना केन्द्र सरकार के अतिरिक्त देश की विभिन्न राज्य सरकारों ने भी की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों को दवा, बिस्तर, आॅक्सीजन इत्यादि की कोई कमी न हो। उन्होंने चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए गए कार्य की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के आरम्भ में राज्य में केवल दो आॅक्सीजन संयंत्र उपलब्ध थे जबकि एक वर्ष के भीतर राज्य में 28 आॅक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के आरम्भ में राज्य में केवल 50 वेंटीलेटर उपलब्ध थे जबकि अब राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 800 पूर्ण कार्यशील वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में 15 लाख से अधिक पीपीई किट्स का निर्माण किया जा रहा हैं जबकि पूर्व में देश को इसके लिए अन्य देशों पर निर्भर रहना पड़ता था।
5- पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के लिए मन मे सदा रहेगा आदर- जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके मन में पूर्व मुख्यमंत्री के लिए हमेशा से विशेष आदर रहा है और वीरभद्र सिंह के दिल में भी उनके प्रति विशेष प्रेमभाव था। उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक विचारधाराएं होने के बावजूद वे एक-दूसरे का सम्मान करते थे। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 81 करोड़ रुपये की लागत की
21 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए, जिसके लिए वित्तीय प्रावधान वर्तमान सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्तमान कार्यकाल के दौरान किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से दूध के खरीद मूल्य में 7 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह विनम्र पृष्ठभूमि से है और उनके परिवार से कोई भी सदस्य राजनीति में नहीं है तथा भविष्य में भी कोई नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्तियों विकासात्मक जरूरतों को वह भली-भांति समझते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के वृद्धजनों ने वृद्धावस्था पेंशन को 1500 रुपये बढ़ाने तथा बिना किसी आय सीमा के आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने के लिए मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखा। महिलाओं के लिए इस आयु सीमा को 70 वर्ष से घटाकर 65 वर्ष किया गया है। उन्होंने गत साढ़े तीन वर्षों में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने राजकीय केंद्रीय प्राइमरी स्कूल रामपुर में स्थापित टीकाकरण केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया और डाॅक्टरों व अन्य कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण के बिना न रहे।
6- खेल निति तैयार, अनुराग ठाकुर की हां का इंतजार।
हिमाचल प्रदेश मे नई खेल निति लागू होने वाली है। राज्य के युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि प्रदेश की नई खेल नीति बनकर तैयार है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से चर्चा के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में राकेश पठानिया
ने कहा कि नई खेल नीति में स्नो स्पोर्ट्स और विंटर ओलंपिक को भी बढ़ावा दिया जाएगा। कुश्ती, वॉलीबाल, तीरंदाजी, शूटिंग व एथलेटिक्स पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। इन खेलों में प्रतिभाओं की खोज कर प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा। अब स्कूलों से ही विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। प्रतिभावान बच्चों को अकादमी में तराशा जाएगा। शिमला, धर्मशाला और मनाली में तीन स्टेडियम बनाए जाएंगे। इस पर 22 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इन जगहों को हवाई सेवाओं से भी जोड़ा जाएगा।
7- मंत्री के बयान दर्शाते है उनकी मानसिकता- राठौर।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जयराम ठाकुर के मंत्रियों के बयान उनकी मानसिकता को दर्शा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बागवान विरोधी हैं। उन्हें महकमे की समझ नहीं है। मंत्री की ओर से क्रेट में सेब बेचने को लेकर दिया गया बयान
उनकी मानसिकता को दर्शाता है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राठौर ने कहा कि ऐसा संभव ही नहीं है कि कोई बागवान सेब की ट्रे लेकर सड़क किनारे बैठकर अपनी फसल बेचे। उन्होंने बागवानी मंत्री को अपने इस बयान के लिए बागवानों से माफी मांगने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अमित शाह चाय और पकौड़े बेचकर बेरोजगारी को दूर करने की बात करते रहे हैं, उसी तर्ज पर अब महेंद्र सिंह भी क्रेट में सेब बेचने को कह रहे हैं। राठौर ने कहा कि महेंद्र सिंह को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने अडानी और एचपीएमसी पर बागवानों का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अडानी को सरकार ने कोल्ड स्टोरेज के लिए जमीन लीज पर इस अनुबंध के साथ दी थी कि वह बागवानों के हितों की पूरी रक्षा करेंगे। एचपीएमसी ने अपने कोल्ड स्टोर निजी हाथों में किराए पर दे दिए हैं। बागवानों को इन कोल्ड स्टोरेज में फसल रखने की व्यवस्था नहीं की गई है। राठौर ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और वन मंत्री राकेश पठानिया को मर्यादित भाषा का प्रयोग करने की सलाह दी।
8- प्राकृतिक खेती में भूमि की उर्वरता बढ़ाने की क्षमताः राज्यपाल
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि प्राकृतिक खेती के परिणाम धरातल पर देखने को मिले हैं और इसका लाभ अब हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों के किसानों को दिखाई दे रहा है और परिणामस्वरूप लगभग एक लाख 30 हजार किसान इस खेती से जुड़े हैं। राज्यपाल यह बात आज राजभवन में प्राकृतिक कृषि खुशहाल किसान योजना के अन्तर्गत राज्य परियोजना क्रियान्वयन इकाई की बैठक में बोल रहे
थे। आर्लेकर ने कहा कि वे किसान नहीं हैं, लेकिन वे इस कृषि प्रणाली को लंबे समय से बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने सुभाष पालेकर से भी मुलाकात की थी और उनसे खेती के इस तरीके की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि इसे अपनाने से किसान साल भर एक ही समय में एक ही जमीन से अलग-अलग फसलें प्राप्त कर सकते हैं और इस तरह वह पूरे वर्ष व्यस्त रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि देशी गाय की रक्षा के लिए भी यह कृषि पद्धति बहुत महत्वपूर्ण है। इस कृषि पद्धति में पहाड़ी गाय का महत्व समझाया गया है और इसे बढ़ावा देने से गायों का संरक्षण भी संभव होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भूमि जोत बहुत कम है और खेती की इस पद्धति को अपनाने से किसानों को अधिक उपज मिलेगी और लागत भी कम होगी। उन्होंने उनसे जनजाती क्षेत्रों में भी इस खेती को बढ़ावा देने और इसके बारे में जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान संदर्भ में, प्राकृतिक खेती में भूमि की उर्वरता बढ़ाने की क्षमता है और इस प्रकार उत्पादित उत्पाद स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होंगे। इस अवसर पर कृषि सचिव अजय शर्मा ने राज्यपाल को प्राकृतिक खेती के अलावा किसानों के लाभ के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। प्राकृतिक कृषि खुशहाल किसान योजना के राज्य परियोजना निदेशक राकेश कंवर ने भी प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में हुई प्रगति और कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यकारी निदेशक डाॅ. राजेश्वर चंदेल ने योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
9- मौसम अपडेट- आठ सितंबर तक नही राहत देगा अंबर।
हिमाचल प्रदेश में अभी भी बारिश से राहत नही मिलने वाली। राज्य मे आठ सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में आठ सितंबर तक मौसम खराब बने रहने के आसार हैं। वहीं, प्रदेश के तीन जिलों शिमला, कुल्लू और किन्नौर में शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तक बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
क्राईम/एक्सीडेंट
1- पिकअप खाई मे गिरने से तीन लोगों की मौत।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तीसा पुल के पास देर रात एक पिकअप के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। उक्त लोग अमृतसर से घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी चला रहा नसीम अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे हादसा हो गया। हादसे में नसीम मोहम्मद (20) पुत्र नूर मोहम्मद, मौसमदीन (45) पुत्र अकल बेग निवासी गांव कुठेड डाकघर खुशनगरी और अशरफ मोहम्मद (30) पुत्र गुलाम रसूल निवासी गांव कुलूंडा डाकघर गनेड की मौत हुई है। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरे के चलते और गहरी खाई होने से कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद वीरवार दोपहर तक दुर्घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही तीन शव मिले। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। मृतकों के परिजनों को तहसीलदार तीसा प्रकाश चंद ने प्रशासन की ओर से दस-दस हजार रुपये फौरी राहत प्रदान की। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
2- नशे की खेप व कैश के साथ तीन गिरफ्तार।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिलासपुर सदर थाना पुलिस ने मंडी के तीन युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 4 किलो 682 ग्राम चरस भी बरामद की है। पुलिस को आरोपियों के पास से 4 लाख 29 हजार 500 रुपये नकदी भी मिली हैं। इसके साथ ही पुलिस ने दो गाड़ियों को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी में चरस और कैश के साथ दो आरोपी थे और दूसरी गाड़ी इन्हें पायलट कर रही थी। डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है जिन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों की पहचान देवेंद्र पुत्र रूप चंद गांव जोड़ना, बल्ह टिक्कर, वीर चंद पुत्र मनी राम गांव टिक्कर, परमानंद पुत्र आलम चंद गांव फागनी सोल के रूप में हुई है। प्रदेश पुलिस की नशे के खिलाफ यह बड़ी कामयाबी है जिससे निश्चित तौर पर नशा माफिया की कमर टूटेगी।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-