अब अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे गो सेवक सचिन ओबराॅय ddnewsportal.com
अब अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे गो सेवक सचिन ओबराॅय
कल से रामलीला मैदान में शुरु होगा अनशन, गोमाता के संरक्षण की कर रहे मांग।
पांवटा साहिब के गोशाला संचालक और गो सेवक सचिन ओबराॅय कल से फिर अनशन कर रहे हैं। अब वह अनिश्चित काल के लिए अनशन करेंगे। यह अनशन यहां के रामलीला मैदान मे सुबह दस बजे से शुरू होगा। अनशन मे गो प्रेमी सहित गोवंश भी शामिल होंगे। जारी प्रेस बयान में सचिन ओबराॅय ने बताया कि करीब 18 दिन पूर्व जिला सिरमौर में गोमाता के संरक्षण की मांग पर प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही न किए जाने के बाद अब वह कल 19 अक्तूबर 2021 को प्रातः 10 बजे रामलीला मैदान पांवटा साहिब
में अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठने जा रहे हैं। उन्होंने सभी गो प्रेमियों से भी गो अधिकारों की इस मुहिम का हिस्सा बनने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पांवटा के वाल्मीकि चौक से प्रातः ठीक 9:30 बजे गोमाता सहित समस्त गोभक्त पैदल यात्रा कर रामलीला मैदान पहुंचेंगे जहां 10 बजे से अनशन शुरू होगा। गोर हो कि इससे पहले गोवंश के हक के लिए सचिन
ओबराॅय ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष 24 घंटे का अनशन किया था। साथ ही एसडीएम विवेक महाजन के मार्फत जिलाधीश सिरमौर को एक पत्र भेजकर गोवंश संरक्षण की मांगे रखी थी।