शिलाई मे कल करोडों रूपये के शिलान्यास-उद्घाटन- ddnewsportal.com

शिलाई मे कल करोडों रूपये के शिलान्यास-उद्घाटन- ddnewsportal.com

शिलाई मे कल करोडों रूपये के शिलान्यास-उद्घाटन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिलावासियों को देगें बड़ी सौगात, पच्छाद के बाद पंहुचेंगे शिलाई।
 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कल 3 सितम्बर 2021 शुक्रवार को जिला सिरमौर के एक दिवसीय दौरे के दौरान सराहां व शिलाई में दौरा कर जिलावासियों को करोडों रूपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेगें। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। इस दौरान अकेले शिलाई मे करोडों रूपये के शिलान्यास-उद्घाटन होने प्रस्तावित है जिसमे मुख्य रूप से शिलाई सिविल अस्पताल का शिलान्यास, मिनी सचिवालय भवन और अटल आदर्श विद्यालय बांदली सहित तिलौरधार बीडीओ कार्यालय भवन की आधारशिला शामिल है। इसके अतिरिक्त कईं सिंचाई व

पैयजल योजना, विद्युत योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किये जायेंगे। स्वास्थ्य, सडकों और शिक्षण संस्थानो की आधारशिला और लोकार्पण भी होंगे। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। गुरूवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व वर्तमान मे खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। करीब तीन वर्ष बाद मुख्यमंत्री का शिलाई विधानसभा क्षेत्र का दौरा विकास की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र के मुख्य केंद्रों के लिए भी घोषणाएं कर क्षेत्र को सौगाते देंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने टुअर प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कल प्रातः 11 बजे क्वागधार हैलीपैड पहुंचेंगे जिसके उपरान्त वह सडक मार्ग से 11ः45 पर मेला ग्रांउड सराहां में पहुंच कर विभिन्न योजनाओं का

शिलान्यास व लोकार्पण कर जन सभा को सम्बोधित करेगें। उन्होनें बताया कि इसके उपरान्त मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे शिलाई पहुंचेंगे जहां उपमण्डल कार्यालय मैदान में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को समर्पित करेगें। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जनसभा को भी संबोधित करेगें।