हिमाचल प्रदेश के 10 हजार स्कूलों में ये काम करेगा महासंघ ddnewsportal.com
हिमाचल प्रदेश के 10 हजार स्कूलों में ये काम करेगा महासंघ
एक अगस्त को एकसाथ होगा आयोजन, ये गतिविधियां भी होंगी।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से संबद्ध एवं प्रबद्ध हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल प्रदेश के दस हजार विद्यालयों में जाकर भारत मां का चित्र भेंट कर स्वातंत्र्य समर के अमर बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। स्वतंत्रता के संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य ज्ञात और अज्ञात नायकों के बारे में शिक्षकों, विद्यार्थियों और समाज के लोगों को गोष्ठियों,चर्चाओं और उद्बोधन
के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रमों का आयोजन एक अगस्त को एक साथ सभी विद्यालयों में किया जाएगा। आयोजन समितियों के माध्यम से भारत माता के जयकारों के साथ विद्यालय परिसर तक रैली के माध्यम से जाकर वहां पर स्थानीय स्तर के स्वतंत्रता सेनानियों और युद्धों में भाग लेने वाले सैनिकों को या उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। महासंघ के
जिला सिरमौर के अध्यक्ष विजय कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता अमृत महोत्सव आयोजन समिति के गठन के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की विशेष बैठक सरस्वती विद्या मंदिर पांवटा साहिब में 22 अप्रैल,2022 को 1 बजे अपराह्न से लेकर 3 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी। जिसमें सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी, खंड कार्यकारिणी और मंडल कार्यकारिणी भाग लेगी। इस बैठक में उक्त कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।