शिलाई के लिए कल से इस रूट की मिली परमिशन.... ddnewsportal.com

शिलाई के लिए कल से इस रूट की मिली परमिशन.... ddnewsportal.com

शिलाई के लिए कल से इस रूट की मिली परमिशन....

बसों के आवागमन की दिक्कतें होगी दूर, निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी के प्रधान ने दी जानकारी।

एनएच-707 के बड़वास के पास कालीढांग पर पहाड़ी के खिसकने से बंद होने के कारण बसों के आवागमन की दिक्कतें पिछले 10 दिन से हो रही हैं। लेकिन अब बस ऑपरेटर्स की समस्या का समाधान हो गया है। कल यानि बुधवार से जिला सिरमौर निजी बस ऑपरेटर में शिलाई क्षेत्र में चलने वाली बसों के लिए खुशखबरी है। सोसायटी के सचिव अखिल शर्मा ने बताया कि सोसायटी के प्रधान मामराज शर्मा ने जानकारी दी है कि कल दिनांक 11 अगस्त 2021 से शिलाई क्षेत्र को जाने वाली बसें वाया पुरुवाला-भगानी साहब-डाकपत्थर-हरिपुर-जौंगपुल-माशू चयोग से होकर शिलाई के लिए जा सकती हैं। जो भी बस ऑपरेटर इस रूट से जाना चाहता है वह अपनी बस को उपरोक्त रूट से चला सकता है। अगर किसी

को कोई दिक्कत आती है तो प्रधान मामराज शर्मा से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जिलाधीश सिरमौर राम कुमार गौतम और एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन का विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने इस बारे में उत्तराखंड प्रशासन से भी बात की है और परमिशन ली है। जिला सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी इन अधिकारियों का और साथ साथ सोसायटी के प्रधान मामराज शर्मा का सोसायटी की ओर से धन्यवाद करते हैं, जिनके अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया है।