नगर परिषद के इस मुद्दे पर जुटी आधा दर्जन संस्थाएँ ddnewsportal.com
नगर परिषद के इस मुद्दे पर जुटी आधा दर्जन संस्थाएँ
ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक मे कहा; सिस्टम से लागू न हुई योजना तो उठायेंगे ये कदम।
पांवटा साहिब मे नगर परिषद द्वारा लिए जाने रहे हाऊस टैक्स के मामला पर ज्वायंट एक्शन कमेटी की एक बैठक अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता मे लोनिवि विश्राम गृह मे सम्पन्न हुई। इस बैठक मे पांवटा साहिब की करीब आधा दर्जन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक मे नगर परिषद द्वारा लिए जाने रहे हाऊस टैक्स के बारे मे चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि लोग हाऊस टैक्स देंगे लेकिन सिस्टम से। नगर परिषद इस योजना को तरीके से लागू करें ताकि किसी पर भी ज्यादा बोझ न
पड़े। टैक्स स्लैब की भी जानकारी दें कि किस हिसाब से यह गृह कर लिया जाना है। वरना कमेटी को मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। बैठक मे अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा सहित, पैशनर कल्याण संघ से टी पी सिंह, कंज्यूमर प्रोटेक्शन सोसाइटी से एम एस कैंथ, सीनियर सिटीजन काऊंसिल से टी सी गुप्ता, नागरिक कल्याण समिति से एम एल गुप्ता, सीनियर सिटीजन काऊंसिल से वीपीएस चौधरी, कुलवंत सिंह चौधरी, केएस नेगी, अशोक वत्स, पीपी सिंह आदि मौजूद रहे।
देखें वीडियो-