Achievement : पाँवटा साहिब की आशी शर्मा ग्राफेस्ट में सोलो डांस चैंपियन, 60 यूनिवर्सिटीज के प्रतिभागियों को मात देकर चमकाया नाम ddnewsportal.com

Achievement : पाँवटा साहिब की आशी शर्मा ग्राफेस्ट में सोलो डांस चैंपियन, 60 यूनिवर्सिटीज के प्रतिभागियों को मात देकर चमकाया नाम
पाँवटा साहिब की बेटी ने देहरादून में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। पाँवटा साहिब डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली आशी शर्मा ने ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून उत्तराखंड में आयोजित ग्राफेस्ट में क्लासिकल इंडियन सोलो डांस में खिताब अपने नाम
किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस फेसट में 60 से अधिक यूनिवर्सिटीज के प्रतिभागी भाग ले रहे थे जिनको पछाड़ते हुए आशी ने यह खिताब अपने नाम कर पाँवटा साहिब का नाम रोशन किया है।
बता दें कि इससे पहले भी आशी शर्मा टीवी के बड़े डांस रियलिटी शो "किसमे कितना है दम" में रनर अप रहकर अपना जलवा दिखा चुकी है। जहां पर कईं राज्यों के प्रतिभागी पंहुचे थे। उसकी इस कामयाबी पर उसकी माता रश्मी शर्मा भी बेहद खुश है। आशी के पिता यश कुमार शर्मा की एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। उसके बाद से आशी की जिम्मेवारी उसकी माता रश्मी शर्मा और बुआ हेमा शर्मा ने संभाली है। आज आशी बड़े मंच पर अभिभावकों का नाम रोशन कर रही है।