GNMPS के प्रियांशु विश्वास ने NEET लहराया परचम ddnewsportal.com

GNMPS के प्रियांशु विश्वास ने NEET लहराया परचम ddnewsportal.com

GNMPS के प्रियांशु विश्वास ने NEET लहराया परचम 

बिना कोचिंग 665 अंक हासिल कर ऑल इंडिया मे पाया 2104वां रैंक, तौडें पिछले सारे रिकॉर्ड।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित प्रतिष्ठित गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्र प्रियांशु विश्वास ने NEET परीक्षा में पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए सफलता का परचम लहराया है। प्रियांशु ने बिना कोई कोचिंग के परीक्षा मे 665 अंक हासिल कर ऑल इंडिया मे 2104वां रैंक हासिल कर अभिभावक, स्कूल और पांवटा साहिब का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि धनतेरस के पावन अवसर पर स्कूल को बड़ी खुशखबरी मिली है। स्कूल से पास आऊट मैधावी छात्र प्रियांशु विश्वास ने मां सरस्वती

की अनुकम्पा से पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नीट परीक्षा मे ऑल इंडिया मे अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2020 से कोविड-19 के चलते विषम परिस्थितियों में जब विद्यालय ऑनलाइन कक्षाओं के द्वारा ही विद्यार्थियों को CBSE की परीक्षा के लिए तैयार कर रहा था तो उस दौरान बिना किसी प्राईवेट कोचिंग के प्रियांशु विश्वास ने प्रथम प्रयास मे ही इतने अच्छे परिणाम दिये। प्रियांशु की इस उपलब्धि का श्रेय उसके अनुशासित आचरण और पढ़ाई की और एकाग्र रूचि को जाता

है। प्रधानाचार्या ने प्रियांशु की इस अद्वितीय सफलता के लिए मैधावी सहित अभिभावक, शिक्षकों को भी बधाई दी है। जिनके मार्गदर्शन मे प्रियांशु आगे बढ़ा। स्कूल के निदेशक बी एस सैनी ने भी प्रियांशु विश्वास की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सभी विद्यालय परिवार हर्षोत्सव मना रहे है। गोर हो कि प्रियांशु विश्वास ने सीबीएसई की जमा दो की परीक्षा मे भी 97.8% अंक लेकर स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया था। प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने बताया कि ये मैधावी शुरू से ही बिना किसी प्राईवेट कोचिंग के टाॅपर मे शामिल रहा है।