मजदूर नेता प्रदीप चौहान पर खनन माफिया का हमला ddnewsportal.com
मजदूर नेता प्रदीप चौहान पर खनन माफिया का हमला
वन विभाग के बुलाने पर पंहुचे थे अवैध खनन वाले स्थान पर, डीएसपी को दी शिकायत,
कहा; कार्रवाई न होने तक रहेंगे पांवटा थाने मे, कल से त्याग देंगे अन्न।
जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान पर खनन माफिया द्वारा बदतमीज़ी और हमला करने की कौशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह तो गनीमत रही कि प्रदीप चौहान मौके से अपनी जान बचाकर भाग गये वरना माफिया ने उन्हे नुकसान पंहुचाने का पूरा इंतजाम कर रखा था। प्रदीप चौहान ने इस बाबत डीएसपी पांवटा बीर बहादुर को भी एक लिखित शिकायत दे दी है और कहा है कि जब तक उन्हे पुलिस सुरक्षा नही मिलती वह पांवटा पुलिस थाने के अंदर ही रहेंगे। साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर कल से अन्न त्याग देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप चौहान ने गिरिपार क्षेत्र के भटरोग एरिया मे अवैध खनन की शिकायत की थी जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर कार्यवाही करने पंहुची और मौके पर प्रदीप चौहान को भी बुला लिया। लेकिन मौके पर पहले से ही ताक
पर बैठे खनन माफिया के कुछ लोग प्रदीप चौहान से बदतमीज़ी करने लगे और उन पर हमला करने का प्रयास करने लगे। प्रदीप चौहान ने बताया कि वह मौके से भागने मे सफल हो गये वरना माफिया उन्हे मारने पर उतारू थे। वह अपनी मोटरसाईकिल भी मौके पर छोड़ गये और बस से पांवटा साहिब पंहुचे है। उन्होंने अवैध खनन करने वालों और उनसे बदसलूकी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
देखें वीडियो-