अस्पताल परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन पर आज रहेगी सबकी निगाहें ddnewsportal.com
अस्पताल परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन पर आज रहेगी सबकी निगाहें
पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल के बाहर पिछले 10 दिन से रेडियोलोजिस्ट की मांग को लेकर धरने पर बैठे पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच की हड़ताल को लेकर आज सबकी निगाहें रहेगी। क्योंकि एक तरफ तो प्रशासन ने धरना स्थल खाली करने का बीते दिन 48 घंटे का नोटिस जारी किया है तो वहीं अनशन पर बैठे युवा धरना स्थल छोड़ने को तैयार नही है। ऐसे मे टकराव की स्थिति भी उतपन्न हो सकती है। हालांकि इस धरने को जन समर्थन मिलता जा रहा है जिससे प्रशासन के लिए भी स्थान खाली करवाना किसी चुनौती से कम नही होगा। क्योंकि युवा एक ऐसी मांग को लेकर धरने पर बैठे है जिससे हर घर का सरोकार जुड़ा है। मां-बहनों की इस

बड़ी मांग पर सरकार के ऊर्जा मंत्री ने तो एक तरह से नियमित रेडियोलोजिस्ट की नियुक्ति को लेकर हाथ खड़े कर दिये है। कारण प्रदेश मे रेडियोलोजिस्ट की कमी बताया गया है। तीन दिन के लिए नाहन से एक महिला रेडियोलोजिस्ट की प्रतिनियुक्ति जरूर की है लेकिन मंच मानने को तैयार नही है। उनका कहना है कि यहां पर जब तक नियमित रेडियोलोजिस्ट नही आ जाता वह धरना से नही उठेंगे। गोर हो कि अस्पताल प्रभारी की शिकायत पर प्रशासन ने धरना दे रहे युवाओं को नोटिस जारी कर स्थल 48 घंटे मे खाली करने को कहा है। जिसमे हवाला दिया गया है कि धरना स्थल पर बार बार हो रही नारेबाजी से अस्पताल के भीतर मरीज परेशान होते हैं और यह साईलेंस जोन है। ऐसे मे आज का दिन अहम रहने वाला है।
