30 के टमाटर 80 में....... 10 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

30 के टमाटर 80 में.......  10 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मंडी एयरपोर्ट के मास्टर प्लान पर चर्चा करते हुए।

30 के टमाटर 80 में.......

10 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

सब्जियों पर खुली लूट, मंडी एयरपोर्ट को मास्टर प्लान, पांवटा डेंटल काॅलेज अव्वल, सोनिया-प्रतिभा की मुलाकात, राजकीय अध्यापक संघ मुखर, ऐसे भी आती है मौत, मुख्यमंत्री देंगे सिरमौर को सौगात, राजपूत सभा रोशित, किसानों की फजीहत, क्राईम/एक्सीडेंट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- महंगाई या बनावटी मंहगाई- खुले बाजार की लूट पर कौन लगायेगा लगाम।

मंहगाई ने वैसे ही आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है उपर से ओपन मार्केट पर खाद्य वस्तुओं और फल सब्जियों पर संबंधित विभाग का कंट्रोल न होने के चलते रसोई मे भी आग लगने लगी है। पिछले कुछ समय से सब्जियों के दामों मे भारी उछाल आया है जिससे आम गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है। कोई भी सब्जी बाजार मे 60-70 रूपये प्रति किलोग्राम से नीचे नही मिल रही है और रेट लिस्ट तो कहीं ही नजर आती है। ग्राहक रेट लिस्ट के बारे मे पूछते हैं तो रूखा जवाब कि चाहिये तो बोलो नही तो रहने दीजिए। सब्जियों के दाम क्यों बढ़ रहे हैं, क्या मंडी मे ठीक से सप्लाई नही आ रही, क्या पैदावार कम हो रही है या कोई और कारण है। ये जानने के लिए देश दिनेश मीडिया ने इस मामले की तह तक जानकारी जुटाने का जब प्रयास किया तो परिणाम बड़े हैरान करने वाले निकाले। जानकारी जुटाने पर पता चला कि सब्जी मंडी मे सप्लाई नियमित सही आ रही है। पैदावार भी पूरी है।

लेकिन फिर ऐसा क्या हो रहा कि सब्जी मंडी के दायरे से निकलते ही सब्जियों के दाम एकदम से बाजार मे दो से अढ़ाई गुणा हो जाते है। जानकारों की माने तो इसका मुख्य कारण संबंधित विभागों के अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद है। जब अधिकारी बाजार नही जायेंगे, रेट लिस्ट पर सख्ती नही करेंगें और तय से अधिक रेट वसूलने वालों पर कारवाई नही करेंगे, यह लूट ऐसे ही चलती रहेगी और आम जनता महंगाई तले पिसती ही रहेगी। बुधवार को यदि सिर्फ टमाटर के दाम पर नजर डालें तो मंडी मे टमाटर 25 से 30 रूपये प्रति किलोग्राम बिका जबकि बाजार मे 70 से 80 रूपये बेचा जा रहा है। इसी प्रकार आलू के रेट सब्जी मंडी मे 20 रूपये रहा लेकिन कईं सब्जी बिक्रेता और विशेषकर गलियों मे जाने वाले रेहड़ी वाले 40 रूपये प्रति किलोग्राम तक बेच रहे हैं। यही हाल बाकी सब्जी का भी है। 
हम अपने पाठकों को आज के मंडी रेट बता रहे हैं ताकि वह खुद अंदाजा लगा सके कि उन्हे किस कदर लूटा जा रहा है। 

2- महाराणा प्रताप चौक की बाऊंड्री तोड़ने पर उखड़ी राजपूत सभा, एसडीएम को ज्ञापन।

राजपूत सभा पांवटा साहिब वाई प्वायंट स्थित महाराणा प्रताप चौक की बाऊंड्री एनएच के ठेकेदारों द्वारा तोड़ने पर लाल हो गई है। सभा ने फिलहाल इस मामले मे त्वरित कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा है। सभा का कहना है कि जल्द ही चौक का दुरूस्तीकरण किया जाएं वरना सभा अगला कदम उठाने को मजबूर हो जाएगी। एसडीएम विवेक महाजन को दिये मांग पत्र मे सभा ने कहा है कि पांवटा साहिब में नेशनल हाइवे को चौड़ा करने का बातापुल चौक से गोबिंद घाट बैरियर तक कार्य चला हुआ है। जिसके बीच विश्वकर्मा चौक, भगवान परशुराम चौक, अग्रसेन चौक, महाराणा प्रताप चौक सहित गुरु गोविंद सिंह चौक बद्रीपुर आते हैं। यहां पर सभी जगह सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, ठेकेदारों द्वारा इन सभी चौक में से सड़क को चौड़ा करने के लिए किसी भी चौक को नहीं तोड़ा गया। जबकि वाई पॉइंट स्थित महाराणा प्रताप चौक की बाउंड्री तोड़कर वहां पर स्थापित की गई अस्थाई प्रतिमा को भी तोड़ा गया है और

प्रतिमा को वहां से गायब कर दिया गया है। जिसका राजपूत सभा पांवटा साहिब और राजपूत सभा सिरमौर विरोध और निंदा करती है। क्योंकि महाराणा प्रताप चौक का सौंदर्यकरण व मूर्ति स्थापना हेतु हिमाचल सरकार द्वारा भी अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे नाहन को पत्र संख्या 131346 द्वारा जरूरी कार्यवाही हेतु लिखा गया था। लेकिन उसके बावजूद भी महाराणा प्रताप चौक की बाउंड्री व आंशिक रूप से लगाई गई प्रतिमा को भी तोड़ा गया है। यदि महाराणा प्रताप चौक की पूरी जगह वापस नेशनल हाईवे द्वारा ठीक नहीं की गई तो मजबूरन इसके विरोध में राजपूत सभा को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। राजपूत सभा ने एसडीएम पांवटा से मांग की है कि उपरोक्त सभी तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे नाहन को आदेश दिया जाएं कि महाराणा प्रताप चौक की पूरी जगह वापस तैयार करके दी जाए, ताकि राजपूत सभा द्वारा महाराणा प्रताप सिंह जी की मूर्ति स्थापित की जाए। क्योंकि मूर्ति स्थापित करने के आदेश पहले ही मुख्यमंत्री हिमाचल सरकार द्वारा जारी किए जा चुके हैं। इस मौके पर राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ नरेश चौधरी, डी एस ठाकुर आदि मौजूद रहे। उधर, एसडीएम विवेक महाजन ने मामले मे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

3- बेसहारा गोवंश के कारण महिला हुई चोटिल।

पांवटा साहिब मे बेसहारा गौवंश के मैदान मे दोड़ने के कारण खुद को बचाते हुए एक महिला घायल हो गई। महिला ने प्रशासन और नगर परिषद के पशुओं को पकड़ने के दावों पर भी सवाल उठाये है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय महिला पूनम परमार गत शाम कन्या स्कूल के मैदान मे थी। इस दौरान शहर मे घूम रहे बेसहारा गोवंश मैदान मे दोड़ने लगे। गोवंश से खुद को बचाते हुए महिला गिर गई जिससे उन्हे चोट लग गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन और नगर परिषद दावे कर रही है कि वह शहर से बेसहारा पशुओं को उठा रहा है लेकिन धरातल पर दावे हवा हो रहे हैं और आज भी कईं पशु शहर मे घूम रहे हैं। गोर हो कि एसडीएम पांवटा साहिब द्वारा कमेटी गठित करने के बाद भी शहर में बेसहारा पशुओं की भरमार है जिससे लोग खासे परेशान हो रहे हैं। मुख्य मार्ग हो या वार्डों की गलियां, हर जगह यह पशु विचरण करते नजर आते हैं। इन बेखौफ पशुओं की लड़ाई में राहगीरों के चपेट में आनेे के साथ ही आवागमन भी बाधित होता है। खास कर बुजुर्गों एवं

बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन सब के बीच नगर परिषद इन पशुओं की समस्या से निपटने के लिए कोई खास कवायद करती नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि पांवटा साहिब के एक गोवंश सेवक सचिन ओबराॅय ने इन्हे सुरक्षित स्थानों गोशाला या गो अभ्यारण्य मे पंहुचाने के लिए पांच दिन का अनशन भी किया था। उसके बाद प्रशासन एक्टिव भी हुआ और पांवटा साहिब मे भी ईओ नगर परिषद की अगुवाई मे एक कमेटी बनाई जो इन्हे सुरक्षित स्थानों पर पंहुचाने का कार्य करेगी लेकिन फिलहाल समस्या का पूरी तरह से समाधान नही हुआ है। और अब इन्ही पशुओं के कारण एक महिला चोटिल हो गई है। 

4- टीजीटी काडर से हेडमास्टर की पदोन्नति सूची अति शीघ्र की जाएं जारी- शर्मा

हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि टीजीटी काडर से हेडमास्टर की पदोन्नति सूची अति शीघ्र जारी की जाए। क्योंकि बहुत से प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक प्रमोशन में देरी होने के कारण सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं, जिससे उनमें सरकार के प्रति रोष उत्पन्न हो रहा है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई के प्रधान मोहन लाल शर्मा ने कहा कि 25 से 30 साल की सेवा के बाद भी टीजीटी बिना प्रमोशन के रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में हेडमास्टर के लिए टीजीटी केडर से नाम मांगे गए थे। लगभग एक साल होने को है, अब तो कोड ऑफ कंडक्ट की समय सीमा भी बीत गई है। फिर भी अभी तक टीजीटी केडर से हेड मास्टर की प्रमोशन सूची नहीं निकालना टीजीटी काडर के साथ बड़ा अन्याय  है। प्रदेश में बहुत सारे हाई स्कूल बिना मुखिया के चल रहे हैं बावजूद इसके प्रमोशन सूची ना निकालना समझ से परे

है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक वर्ग से प्रवक्ता न्यू पद पर भी अध्यापक लंबे समय से प्रमोशन के इंतजार में है, इसी क्रम में मुख्य अध्यापक वर्ग से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति भी अपेक्षित है। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में अधिकतर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूलों में प्रधानाचार्य एवं मुख्य अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे, इसे देखते हुए प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक वर्ग को प्रमोशन लाभ देकर, वर्ग में व्याप्त असंतोष को कम किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर तथा शिक्षा निदेशक उच्च से मांग करता है कि शीघ्र अति शीघ्र प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक वर्ग के अध्यापकों को पदोन्नति लाभ देकर उनकी चिर प्रतिक्षित मांगों को पूरा करने की दिशा में कारगर प्रयास अमल में लाया जाए। हिमाचल प्रदेश  विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई की आकस्मिक बैठक के दौरान जिला प्रधान मोहन लाल शर्मा, जिला महासचिव अनिल शर्मा, वित्त सचिव राजेश शर्मा एवं समस्त कार्यकारणी के सदस्य भूपेंद्र शर्मा, प्रेमचंद ,नरेंद्र गौरव धर्मेंद्र सिंह, निशिकांत, त्रिलोचन, मंगलेश्वर गरनेरिया, धनंजय सैनी चतर सिंह, राजकुमार पाराशर, प्रदेश सलाहकार अजय शर्मा, प्रदेश  महिला विंग प्रधान शालू परमार आदि मौजूद रहे।

5- पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने किया धान खरीद केंद्र का दौरा, जानी किसानों की समस्या।

पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग एवं कांग्रेस ब्लॉक प्रेसिडेंट अश्विनी शर्मा ने हरिपुर टोहाना में धान खरीद सेंटर का दौरा किया और वहां पर मौजूद किसानों की समस्याओं को जाना। मंडल प्रधान ने कहा कि केंद्र पर किसानों को जो धान तुलाई में समस्या आ रही है उनके लिए एफसीआई के कर्मचारियों से समस्याओं के समाधान की बात की। एफसीआई के उच्च अधिकारियों से बात की। वहां पर मौजूद किसानों ने बताया कि यहां पर धान खरीद में धांधलीबाजी हो रही है। एफसीआई व राज्य सरकार एपीएमसी में कोई तालमेल नहीं है। जिस कारण लोगों को जो टोकन जारी हो रहे हैं उनमें मनमानी हो रही है। पांवटा के लोगों के धान नहीं खरीदे जा रहे बल्कि उत्तराखंड में अन्य जगहों पर धान लोग गलत नाम पर बेच रहे हैं। जिस कारण पांवटा के किसानों को बहुत समस्या आ रही है। भाजपा व सरकार के लोग मनमानी करके अपने लोगों के ट्रैक्टर वह अपने जानकारों के ट्रैक्टर कर्मचारियों पर दबाव बनवाकर बिकवा रहे हैं और आम किसान जिसकी कोई अप्रोच नहीं है उसको ना टोकन जारी हो रहा है और ना

ही उसका धान खरीदा जा रहा है। एफसीआई के कर्मचारियों ने बताया कि आज 1 नवंबर एवं 2 नवंबर को जिनको टोकन जारी किए गए थे उनके धान आज खरीदे जा रहे हैं। कुछ किसानों ने बताया कि कर्मचारी तरह-तरह के ऑब्जेक्शन लगाकर धान को खरीदने से मना कर रहे हैं जबकि वह किराए के ट्रैक्टर में अन्य साधन लेकर यहां पर काफी समय से खड़े हैं। इस पर पूर्व विधायक ने एफसीआई को कहा कि लोगों की समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र दूर करके सब के धान खरीदी जाएं। इस अवसर पर उनके साथ दर्शन सिंह, मनजीत सिंह पूर्व प्रधान, राकेश चौधरी प्रधान, प्रदीप चौहान और मोहब्बत अली आदि मौजूद रहे

6- मुख्यमंत्री जल्द करेंगे भरली कॉलेज का उद्घाटन: सुखराम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आंजभोज क्षेत्र के भरली कॉलेज का जल्द उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भरली कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की मांगो देखते हुए अब से सभी कक्षाएं महाविद्यालय के भवन में ही लगेगी जोकि पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता में लगती थीे। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार शिक्षा स्वास्थ्य वह अन्य सुविधाओं को घर द्वार तक उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कॉलेज के सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि

इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र आने वाले समय में आंजभोज क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस कॉलेज में सभी तरह की सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी और जल्द ही भवन के अन्य लम्बित कार्यों को भी पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने  कॉलेज के साथ खेल मैदान बनाने के लिए 15 लाख रुपए देने के लिए घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कालेज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार, मंडलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता व पूर्व बीडीसी अध्यक्ष रमेश तोमर, मंडल महामंत्री देवराज चौहान, नैतर चौहान सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

7- पांवटा साहिब में कल इन 30 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  11 नवम्बर को 30 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर  को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवडा, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर बन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला बी डब्ल्यू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरथल मढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र चांदनी कठवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक

स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, आर बी एस के टीम 3, ए डब्ल्यू टटयाना, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।

8- 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहेे नागरिक मतदाता सूची में नाम करवा सकेंगे दर्ज: डीसी

1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे नागरिक आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकेंगे जिसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा जिला सिरमौर के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 10 नवम्बर से 9 दिसंबर 2021 तक विशेष संक्षिप्त पुन निरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत इस अवधि के दौरान दावे तथा आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे और उन पर निर्णय लेने के उपरांत मतदाता सूचियों को 15 जनवरी 2022 को अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने गत सायं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दी। बैठक में उपायुक्त सिरमौर ने भारतीय जनता पार्टी के अजय बंसल व सीपीआईएम के राजेंद्र ठाकुर को  जिला के सभी पांचों निर्वाचन

विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता सूचियों की प्रतिलिपियो सहित सीडी सौंपी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी मतदाता यह सुनिश्चित करें कि पंचायत चुनावों में जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में हो सकता है मगर विधानसभा चुनाव में उन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं भी हो सकता है क्योंकि दोनों चुनावों में अलग-अलग प्रक्रिया द्वारा मतदाता सूची तैयार किया जाता है उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वह टोल फ्री नंबर 1950 का इस्तेमाल कर मतदान सूची में अपना नाम अवश्य जांचें। उपायुक्त ने बताया कि इस समय जिला सिरमौर में कुल 380427 मतदाता है जिसमें 198703 पुरुष वह 181724 मतदाता है जिनके लिए पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 563 मतदान केंद्र बनाए गए। इस पुर्ननिरीक्षण के दौरान ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है और जिनका नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे सभी समूचित फार्म भरकर अपना नाम दर्ज करवाने के लिए नवीनतम पास्टपोर्ट साइज रंगीन फोटो, जन्मतिथि का साक्ष्य तथा अपने आवास से सम्बन्धित दस्तावेज की प्रति सहित मतदात केन्द्र के अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। मतदान केन्द्रों पर दावे व आक्षेप प्राप्त करने के लिए अभिहित अधिकारियों की नियुक्ति सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा की जाएगी। अभियान के दौरान 14 नवम्बर, 2021 तथा 28 नवम्बर, 2021 रविवार के दिन विशेष अभियान दिवस होगा तथा 31 दिसम्बर, 2021 प्राप्त दावे व आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी, 2022 को किया जाएगा। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से निवेदन किया कि उपरोक्त कार्यों के लिए सभी बूथ पर राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एंजेट की नियुक्ति की जानी है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल अति शीघ्र प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक-एक बूथ लेवल एंजेट नियुक्त कर सम्बन्धित सूचना निर्धारित प्रपत्र पर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित अद्यतन रखने के लिए इस प्रयोजन में नियुक्त सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस विशेष अभिंयान के दौरान जिन मतदाताओं के फोटो धुंधले या खराब हो चुके है वे अपना नवीनतम रंगीन फोटो प्रारुप 8 पर लगाकर सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के पास नया पहचान पत्र बनाने के लिए जमा करवा सकता है। बैठक में तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा व नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपीचंद डोगरा उपस्थित रहे।

9- मुख्यमंत्री करेंगे 150 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास: डॉ बिंदल

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 14 नवंबर, 2021 को नाहन विधानसभा क्षेत्र के सतीवाला में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत कि विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी विधायक नाहन व पूर्व अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा, डॉ राजीव बिंदल ने आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री के नाहन प्रवास से सम्बंधित तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर नाहन विधानसभा क्षेत्र के

लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन होगा क्योंकि इस दिन मुख्यमंत्री विकास की नई इबारत लिखेंगे। उन्होंने बताया कि इन विभिन्न परियोजनाओं में मुख्यतः लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग से सम्बंधित विकास कार्य शामिल हैं जिनका उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री के कर कमलों से सम्पन्न होगा।
बैठक में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए 14 नवंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की। बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

10- रेणुका विधानसभा क्षेत्र की मांगों को सरकार द्वारा जल्द पूरा करवाया जाएगा : कश्यप

रेणुका विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीसी अध्यक्षा अनिता शर्मा के अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने सुरेश कश्यप के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं

मांगों को रखा। सांसद सुरेश कश्यप ने सभी समस्याओं को सुनते हुए उन्हें आश्वस्त करवाया की रेणुका विधानसभा क्षेत्र की सभी समस्याओं एवं मांगो को प्रदेश सरकार द्वारा जल्द पूरा करवाया जाएंगे। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिरमौर के नौराधार, रेणुका एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर 13 और 14 नवंबर को रहने वाले है।

11- पांवटा काॅलेज मे गृह विज्ञान पर नौकरियों के अवसर पर कार्यक्रम।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के महिला विकास प्रकोष्ठ (woman Development Cell ) द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ0 वीना राठौर ने की तथा प्रो0 संगीता अत्रि, वरिष्ठ विस्तार विशेषज्ञ (Sr Extention Specialist) गृह-विज्ञान ने इसमें बतौर स्त्रोत वक्ता शिरकत की। उन्होंने "गृह विज्ञान में नौकरियों के अवसर" विषय पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में कुल 120 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ0 ऋतु पंत ने और मंच संचालन  प्रो0 विनीता पॉल ने किया। स्त्रोत वक्ता  प्रो0 संगीता ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को गृह- विज्ञान विषय की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किन-किन क्षेत्रों में गृह-विज्ञान विषय में विशेषज्ञता हासिल करके नौकरियों प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होनें इस विषय में खाद्यान्न एवं पोषण, संसाधन प्रबंधन, मानव विकास ( बच्चे  व परिवार), कपड़ा व परिधान आदि क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने की भी सलाह दी,

जिससे कि और अधिक क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। प्राचार्या डॉ0 वीना राठौर ने अपने अभिभाषण में आयोजक समिति को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए छात्राओं को इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो0 विनीता पॉल ने कार्यक्रम की अध्यक्षा, स्त्रोत वक्ता, छात्र एवं छात्राओं तथा सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद  किया। राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्षा डॉ0 वीना राठौर, समन्वयक डॉ0 ऋतु पंत, डॉ0 उषा जोशी, प्रो0 चीनू बंसल, प्रो0 विनीता पॉल, महेश कुमार तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहें।

12- पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत नाहन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा आज न्यायिक परिसर नाहन में पैन इंडिया आउटरीच व जागरूकता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में विधिक जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आर के चौधरी ने की। उन्होने दहेज निषेध अधिनियम व पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाल अपराध की रोकथाम की दिशा में विशेष जागरूकता लाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि यदि ऐसा कोई भी मामला सामने आता है तो उसे दबाने के बजाय उचित मार्गदर्शन किया जाना चाहिए। शिविर में विशेष रूप से उपस्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नाहन डॉ अबीरा बासू ने महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, महिला संरक्षण अधिनियम व  विशेषकर महिलाओं को प्रदान की जा रही मुफ्त सेवाएं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर मेें सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण धीरु ठाकुर ने महिलाओं के जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अब तक किए गए कार्यक्रमों में जिला के दूर दराज के क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निपटारे के सम्बन्ध में कानूनी जानकारी दी। इन सभी कार्यक्रमों के वीडियो बनाकर वीडियो यूट्यूब चैनल क्स्ै। छ।भ्।छ पर भी डाली गई हैं। उन्होंने बताया कि विधिक प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं व कानूनी जानकारी भी इस चैनल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।  इस दौरान लोगों को और अधिक जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए आई0ई0सी0 सामग्री भी वितरित की गई। इस शिविर में उपस्थित अधिवक्ता रूखसार व अधिवक्ता प्रीति राणा द्वारा महिलाओं को अन्य कानूनी जानकारी दी गई तथा महिलाओं केे साथ समस्याओं बारे संवाद भी किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य, विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएं, पंचायत प्रतिनिधियों विभिन्न आंगनबाड़ी के संरक्षण अधिकारी व चाईल्ड लाईन काउंसलर मौजूद रहे।

(हिमाचल)

1- मण्डी में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए संशोधित मास्टर प्लान: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने मण्डी में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का आवश्यक भूमि सहित संशोधित मास्टर प्लान प्रस्तुत किया है ताकि इसकी हवाई पट्टी (रनवे) के अभिविन्यास (ओरियंटेशन) का निर्धारण और परामर्शकर्ता द्वारा ओएलएस चार्ट तैयार किया जा सके। वह आज यहां मण्डी हवाई अड्डा विकास से सम्बन्धित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नागर विमानन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सुझावों के अनुसार रनवे का संरेखण (अलाइन्मेंट) तय करने के लिए वैपकोस लिमिटिड द्वारा लेडार (लाइट डिटैक्शन एण्ड रेंजिंग) सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण इसी वर्ष 21 जुलाई को पूरा हुआ था और वैपकोस लिमिटिड/मै. जियोकनो इण्डिया प्राइवेट लिमिटिड ने भारतीय विमानन प्राधिकरण को लेडार सर्वेक्षण का डाटा प्रस्तुत

कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय द्वारा पूर्व में दी गई साइट क्लीयरेंस तथा जमा करवाए गए मास्टर प्लान के अनुसार यहां 2100 मीटर रनवे के निर्माण तथा दक्षिण भाग में इसके 1050 मीटर सम्भावित विस्तार के साथ योजना तैयार की गई थी। उन्होंने कहा कि हवाई लेडार सर्वेक्षण और केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री के साथ आयोजित बैठक के बाद यहां 3150 मीटर लम्बी हवाई पट्टी की सम्भावना तलाश करने पर सहमति बनी थी। उन्होंने कहा कि इस आधार पर विश्लेषण के उपरान्त हवाई पट्टी की लम्बाई दक्षिण भाग के बजाय उत्तरी भाग में 1050 मीटर करने पर कार्य किया गया। जय राम ठाकुर ने कहा कि हवाई पट्टी की दिशा में प्रमुख बदलाव के उपरान्त अब यह एबी-320 प्रकार के हवाई जहाजों के संचालन के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे से वर्ष भर विमानों का संचालन सम्भव होगा और कैट-आई लाइटिंग सिस्टम से रात्रि के समय भी विमानों का संचालन किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वकांक्षी परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच एक संयुक्त उपक्रम कम्पनी बनाने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रदेश में न केवल बेहतर हवाई सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देगी, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस परियोजना के वित्तपोषण के लिए मामला केन्द्र सरकार के समक्ष उठाएगी। उन्होंने कहा कि 15वें वित्तायोग ने इस बड़ी परियोजना के लिए 1000 करोड़ रुपये की सिफारिश की है। बैठक में मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और जे.सी. शर्मा, प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक अमित कश्यप के अतिरिक्त वर्चुअल माध्यम से उपायुक्त मण्डी अरिन्दम चैधरी और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

2- सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पंहुची प्रतिभा सिंह।

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से सांसद बनीं प्रतिभा सिंह ने बुधवार दोपहर कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिभा सिंह के पुत्र एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्‍य सिंह भी उनके साथ थे। बताया जा रहा है सोनिया गांधी ने प्रतिभा सिंह को जीत पर बधाई दी व वीरभद्र सिंह के न‍िधन पर संवेदनाएं भी व्‍यक्‍त की। दोपहर दो बजे के बाद दिल्ली में यह मुलाकात हुई। प्रतिभा सिंह ने मंडी सीट जीतने के बाद पूरा चुनावी फीडबैक पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा के समक्ष रखा। विक्रमादित्य सिंह ने भी चुनाव प्रचार में जुटाए अनुभव को साझा किया। इस

दौरान संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सोनिया गांधी ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी अभी से मिशन-2022 की तैयारियों में जुट जाए। एकजुट होकर चुनावों की तैयारियां करे तभी चुनाव में जीत संभव है। संगठन में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं होनी चाहिए। गोर हो कि प्रतिभा सिंह दो बार पहले भी मंडी संसदीय सीट से सांसद रह चुकी हैं। तीसरी बार वह यहां से सांसद निर्वाचित हुई हैं। इस जीत के बाद उनका राजनीतिक कद और ज्यादा बढ़ गया है। कांग्रेस में वह वरिष्ठ सांसदों की फेहरिस्त में शुमार हो गई हैं। होलीलाज समर्थक मांग कर रहे हैं कि उन्हें संगठन में कुछ अहम जिम्मेदारी सौंपी जाए, ताकि उनके लंबे अनुभव राजनीतिक व पारिवारिक अनुभव का लाभ संगठन को मिल सके।

3- पांवटा डेंटल काॅलेज प्रदेश विवि मे टाॅप, डाॅ नंदिनी भारद्वाज ने किया नाम रोशन।

हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब के हिमाचल डेंटल काॅलेज की छात्रा ने पूरे प्रदेश मे काॅलेज का नाम रोशन किया है। दंत चिकित्सा की एमडीएस परीक्षा में पांवटा साहिब डेंटल कॉलेज की छात्रा डॉ. नंदिनी भारद्वाज ने प्रदेश विश्वविद्यालय में टॉप किया है। नंदिनी ने 600 में से 512 अंक हासिल किए। मूलत: जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां की रहने वाली डॉ. नंदिनी ने आठ साल की पढ़ाई पांवटा डेंटल कॉलेज में ही की। अब इसी

कॉलेज में उन्होंने अपना करियर भी शुरू किया है। नंदिनी के पिता विनोद भारद्वाज एएमसी के कार्डियोलॉजी विभाग में तकनीशियन के पद से रिटायर होने के बाद दुकान चला रहे हैं। मां ममता भारद्वाज अर्थशास्त्र की प्रवक्ता हैं। भाई शिवम भारद्वाज ने भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट करियर शुरू किया है। नंदनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया है। संस्थान की डायरेक्टर प्रीति गुप्ता और सीईओ राहुल कौशल ने छात्रा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

5- राजकीय अध्यापक संघ ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा।

राजकीय अध्यापक संघ ने संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक से पहले ही प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को प्रेस क्लब शिमला में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार असली मुद्दे गौण कर चाटुकारों को खुश करने में जुटी है। उन्होंने शिक्षक संघों के बिना हो रही जेसीसी बैठक को बेमानी करार दिया। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में शिक्षकों और कर्मचारियों का एक भी मामला हल नहीं हुआ है। वीरेंद्र चौहान ने कहा कि जेसीसी का गठन चुनाव के माध्यम से होना चाहिए। इसमें सभी कर्मचारियों को शामिल किया जाए। अन्यथा शिक्षकों के लिए अलग से जेसीसी बनाई जाए। चौहान ने कहा कि कई कर्मचारी नेता केवल सरकार का गुणगान गाने

में लगे हैं और सरकार भी चाटुकारों को खुश करने में लगी है। इन सब में असल मुद्दे गौण हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाना और शिक्षकों के हित में आवाज उठाने का नतीजा है कि 10 कारण बताओ नोटिस जारी हुए हैं और उन्हें चार्जशीट किया गया है। वीरेंद्र चौहान ने सरकार पर शिक्षकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल में 90 हजार के आसपास शिक्षक कार्यरत हैं लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को सुनने के लिए जीसीसी जैसा कोई भी उचित प्लेटफार्म नहीं बनाया है। चौहान ने कहा कि शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक ने अभी तक संघ के साथ एक भी एजेंडा बैठक नहीं की है। 

6- अगले माह से डिपुओं मे रिफाइंड तेल 3 से पांच रूपये सस्ता।

हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अगले महीने से डिपुओं में तीन से पांच रुपये रिफाइंड तेल सस्ता मिलेगा। एपीएल उपभोक्ताओं को तीन रुपये, जबकि बीपीएल को पांच रुपये तक रिफाइंड तेल सस्ता मिलेगा। वर्तमान में एपीएल को 137 रुपये प्रति लीटर रिफाइंड तेल मिल रहा है, जो अब 134 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। केंद्र सरकार की ओर से आयात शुल्क कम होने से तेल के दाम गिरे हैं। वर्तमान राशनकार्ड उपभोक्ताओं को एक लीटर सरसों और एक लीटर रिफाइंड तेल दिया जाता है। खाद्य आपूर्ति निगम ने रिफाइंड तेल का टेंडर कर दिया है, जबकि इसी महीने सरसों तेल के टेंडर के लिए आवेदन मांगे जाने हैं।

7- अरनी विवि ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया अंशदान।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज यहां अरनी विश्वविद्यालय के विवेक ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1,01,001 रुपये का चेक भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। ऐस मौके पर हिमाचल प्रदेश बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य भी मौजूद रही।

8- चतुर्थ श्रेणी एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री से भेंट।

हिमाचल प्रदेश सचिवालय की चतुर्थ श्रेणी ऐसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अध्यक्ष प्रहलाद गौतम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के सदस्यों को बधाई दी। इस

मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष धर्मपाल, महासचिव नेकराज, विशेष सचिव शिशम और संयुक्त सचिव केवल किशोर भी मौजूद रहे।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- दुर्भाग्य- ऐसे भी आती है मौत।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। सरकाघाट-घुमारवीं हाईवे पर भांबला के नजदीक वही मोड़ के पास ईंटों से लदा ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान ट्रक चालक रामेश कुमार पुत्र भाग सिंह गांव सनवाई डाकघर गेहरा और बबली देवी गांव बही के

रूप में हुई है। दुर्भाग्य तो देखो कि बबली देवी हादसे के वक्त सड़क किनारे खड़ी थी। और इसी बीच ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान काफी देर तक जाम भी लगा रहा। बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर बदला जा रहा था कि ट्रक अचानक पलट गया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है।

2- पंचायत की आरटीआई से जानकारी लेना पड़ा भारी, किया हमला।

पांवटा साहिब विकासखंड की ग्राम पंचायत धोलाकुंआ मे एक व्यक्ति को पंचायत की आरटीआई से जानकारी लेना भारी पड़ गया। व्यक्ति की माने तो आरटीआई लगाने से नाराज पंचायत के कुछ लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया है। जानकारी के मुताबिक बीती शाम को धौलाकुआं पंचायत निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल सिंह पर कुछ लोंगों ने हमला कर लहुलुहान कर दिया। घायल अवस्था मे हरपाल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घायल ने जानलेवा हमला व जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करवा दी है। माजरा थाना पुलिस ने घायल का मेडिकल करवाने साथ मामला दर्ज कर जांच शुरू

कर दी है। धौलाकुआं निवासी हरपाल सिंह का कहना है कि पंचायत में कुछ लोगों ने गलत तरीके से बीपीएल में नाम दर्ज करवाए है। इसके बाद इसकी आरटीआई लगाई गई थी। इससे नाराज होकर कुछ लोगों ने उस वक्त धौलाकुआं में डंडे व रॉड से हमला कर लहुलुहान कर दिया, जब वह अपने बच्चों के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान में गए थे। इन हमलावरों की नामजद शिकायत माजरा थाना पुलिस में करवा दी गई है। शिकायकर्ता के अनुसार जानलेवा हमले के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है, जिसके बाद मारपीट के आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाही करने की मांग उठाई गई है। थाना प्रभारी माजरा राजेश पाल ने कहा कि मारपीट की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता का पांवटा सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। मामला दर्ज कर बाद मामले की जांच की जा रही है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-