स्नेहा चौहान का पोस्टर सबसे अच्छा- ddnewsportal.com

स्नेहा चौहान का पोस्टर सबसे अच्छा- ddnewsportal.com

स्नेहा चौहान का पोस्टर सबसे अच्छा

इस स्कूल मे जल दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिता 

राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में जल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एसएस पुंडीर, एसडीओ, जलशक्ति विभाग मौजूद रहे। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से जल बचाने का संदेश दिया

गया। मुख्य अतिथि का स्वागत वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश दुआ और अधीक्षक कामराज चौहान द्वारा किया गया। श्री पुंडीर ने बताया कि जल का हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है और हमें इसका संरक्षण करना चाहिए ताकि आने वाले वर्षों में किसी को भी जल की कमी ना हो। व्यर्थ जल न बहाएं तथा जितनी ज़रूरत हो उतना ही इस्तेमाल करें। एनएसएस स्वयंसेवी स्नेहा चौहान

ने भी संरक्षण पर अपने विचार रखें। पोस्टर प्रतियोगिता में स्नैहा चौहान प्रथम, कोमल द्वितीय और आकांक्षा तृतीय रही। इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, आकांक्षा द्वितीय और अदिति ठाकुर तृतीय रही। अतिथियों का धन्यवाद राकेश बंसल प्रवक्ता भौतिक विज्ञान द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रतिमा पांडे, रचना गुलेरिया, निशा ठाकुर, अर्चना उप्रेती, बबीता ठाकुर, रजनी गुप्ता, दीपिका, रोजी टंडन आदि मौजूद रहे।