टीजीटी काडर से हेडमास्टर की पदोन्नति सूची अति शीघ्र की जाएं जारी ddnewsportal.com

टीजीटी काडर से हेडमास्टर की पदोन्नति सूची अति शीघ्र की जाएं जारी ddnewsportal.com
फोटो: मोहन लाल शर्मा, जिलाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ सिरमौर।

टीजीटी काडर से हेडमास्टर की पदोन्नति सूची अति शीघ्र की जाएं जारी

इस अध्यापक संघ ने सरकार से उठाई मांग, बिना प्रमोशन रिटायर हो रहे टीजीटी।

हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि टीजीटी काडर से हेडमास्टर की पदोन्नति सूची अति शीघ्र जारी की जाए। क्योंकि बहुत से प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक प्रमोशन में देरी होने के कारण सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं, जिससे उनमें सरकार के प्रति रोष उत्पन्न हो रहा है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई के प्रधान मोहन लाल शर्मा ने कहा कि 25 से 30 साल की सेवा के बाद भी टीजीटी बिना प्रमोशन के रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में हेडमास्टर के लिए टीजीटी केडर से नाम मांगे गए थे। लगभग एक साल होने को है, अब तो कोड ऑफ कंडक्ट की समय सीमा भी बीत गई है। फिर भी अभी तक टीजीटी केडर से हेड मास्टर की प्रमोशन सूची नहीं निकालना टीजीटी काडर के साथ बड़ा अन्याय  है। प्रदेश में बहुत सारे हाई स्कूल बिना मुखिया के चल रहे हैं बावजूद इसके प्रमोशन सूची ना निकालना समझ से परे है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक वर्ग से प्रवक्ता न्यू पद पर भी अध्यापक लंबे समय से प्रमोशन के इंतजार में है, इसी क्रम में मुख्य अध्यापक वर्ग से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति भी अपेक्षित है। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में अधिकतर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूलों में प्रधानाचार्य एवं मुख्य अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे, इसे देखते हुए प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक वर्ग को प्रमोशन लाभ देकर, वर्ग में व्याप्त असंतोष को कम किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम

ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर तथा शिक्षा निदेशक उच्च से मांग करता है कि शीघ्र अति शीघ्र प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक वर्ग के अध्यापकों को पदोन्नति लाभ देकर उनकी चिर प्रतिक्षित मांगों को पूरा करने की दिशा में कारगर प्रयास अमल में लाया जाए। हिमाचल प्रदेश  विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई की आकस्मिक बैठक के दौरान जिला प्रधान मोहन लाल शर्मा, जिला महासचिव अनिल शर्मा, वित्त सचिव राजेश शर्मा एवं समस्त कार्यकारणी के सदस्य भूपेंद्र शर्मा, प्रेमचंद ,नरेंद्र गौरव धर्मेंद्र सिंह, निशिकांत, त्रिलोचन, मंगलेश्वर गरनेरिया, धनंजय सैनी चतर सिंह, राजकुमार पाराशर, प्रदेश सलाहकार अजय शर्मा, प्रदेश  महिला विंग प्रधान शालू परमार आदि मौजूद रहे।