बस अड्डे पर मर्डर....... 05 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
बस अड्डे पर मर्डर.......
05 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
10 से पांच कर्फ्यू, सिरमौर को तौहफे, सीएम की मौजूदगी में समझौता, विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन, बुजुर्गों को बूस्टर डोज, सात दिन क्वारंटाइन, चूडधार जाने पर पाबंदी, शहीद स्मारक पर ठेका, भारी बर्फबारी, दो दिन अलर्ट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- सात दिन होम क्वारंटाइन रहें विदेशों से सिरमौर में प्रवेश करने: डीसी
उपायुक्त जिला सिरमौर आरके गौतम ने आदेश जारी किये हैं कि जिला सिरमौर में गत 7 दिनों में विदेशों से लौटे लोगों को अनिवार्य रूप से 7 दिन होम क्वारंटाइन रहना होगा। यह आदेश कोविड-19 के नए वेरिएंट पर सरकार के दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए जारी किए। आदेशानुसार सभी अंतरराष्ट्रीय पर्यटक व यात्री, जो जिला सिरमौर में आने के इच्छुक हैं, उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। इसके अतिरिक्त, विदेशों से लौटे लोगों को उनके आगमन की सूचना संबंधित उपमंडल दण्डाधिकारी को देनी होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी दैनिक आधार पर जिले में विदेशों से आए लोगों का एक डेटाबेस तैयार करेगी जिन्हें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर नेगेटिव रिपोर्ट आने पर होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस डेटा को उपमंडल दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में गठित उप-मंडल स्तरीय टास्क फोर्स के साथ-साथ जिला राजस्व अधिकारी को भी दैनिक आधार पर साझा करेंगे। उप-मंडल स्तरीय टास्क फोर्स यह सुनिश्चित करेगी कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात दिनों के होम क्वारंटाइन के तहत रखा जाए और होम क्वारंटाइन के तहत व्यक्ति परिवार के सदस्यों से मिले बिना कोविड प्रोटोकॉल का ठीक से पालन करे। यदि विदेशी यात्री ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन के दौरान आरटीपीसीआर
नहीं करवाया है, तो उसे जिले में आगमन पर आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना होगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि होम क्वारंटाइन में रह रहे विदेशों से लौटे लोगों की नियमित निगरानी संबंधित आशा कार्यकर्ता द्वारा व्यक्तिगत और टेलीफोन के माध्यम से की जाए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जिला में आरटीपीसीआर टेस्ट के सैंपल को जल्द से जल्द लेबोरेटरी भेजना सुनिश्चित करेगा। इसके अतिरिक्त, किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा और पॉजिटिव व्यक्ति के सभी प्राथमिक संपर्कों को 12 घंटे के भीतर ट्रेस कर उन्हें भी होम क्वारंटाइन में रख कर उनकी निगरानी और कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उनका आरटीपीसीर टेस्ट करना होगा। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित उपमंडल दण्डाधिकारी के निेर्देशों पर कंटेनमेंट जोन का सावधानीपूर्वक सीमांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला वासियों को ओमीक्रॉन के प्रभावी प्रबन्धन यानि टेस्ट, ट्रेक, ट्रीट, टीकाकरण व कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्त पालन सुनिश्चित करना होगा। सार्वजनिक स्थान पर थूकना और मास्क न पहनना, संबंधित कानून, नियमों या विनियमों के अनुसार जुर्माने के साथ दंडनीय होगा। इसके अतिरिक्त, अस्पतालों में भर्ती मरीजों की शत-प्रतिशत कोविड जांच सुनिश्चित की जाएगी और सब्जी मंडियों, ट्रक यूनियन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मोबाइल टीमों के माध्यम से परीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य के बाहर से आने वाले मजदूरों व व्यक्तियों का उद्योगों और जिले में अन्य जगहों पर परीक्षण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, रेस्तरां, ढाबों में सार्वजनिक लंगर, कार्यक्रमों आदि में कामगारों, रसोइयों के लिए आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा। संबंधित उपमंडल दण्डाधिकारी अपने क्षेत्र में सभी पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स को सक्रिय करना सुनिश्चित करेंगे ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
2- एसडीएम पांवटा साहिब ने डेंटल कॉलेज के माइक्रो कंटेनमेंट जोन का किया निरिक्षण।
उप मंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने डेंटल कॉलेज के बाल छात्रावास (केदार) जोकि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है आज उन्होंने इस का निरीक्षण किया । जहां उन्होंने स्वास्थ्य सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय देओल उपस्थित रहे। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ 35 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया था जिसमें से 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए अन्य लोगों के भी कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज रैंडम कोरोना सैंपल के दौरान पांवटा साहिब में 10 अन्य करोना संक्रमित पाएं गए। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में कोरोना सैंपल
की प्रक्रिया जारी है। उप मंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें मास्क लगाएं तथा उचित दूरी बनाए रखें अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर न जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर थूकना और मास्क न पहनना, संबंधित कानून, नियमों या विनियमों के अनुसार जुर्माने के साथ दंडनीय होगा। इसके अतिरिक्त, अस्पतालों में भर्ती मरीजों की शत-प्रतिशत कोविड जांच सुनिश्चित की जाएगी और सब्जी मंडियों, ट्रक यूनियन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मोबाइल टीमों के माध्यम से परीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। क्षेत्र में बाहर से आने वाले मजदूरों व व्यक्तियों का उद्योगों में परीक्षण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, रेस्तरां, ढाबों में सार्वजनिक लंगर, कार्यक्रमों आदि में कामगारों, रसोइयों के लिए आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा।
3- कल राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में इन 17 स्कूलों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 06 जनवरी 2022 को 17 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया 06 जनवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा, नवादा, जामना, अजोली, हरीपुर खोल, चांदनी, शदियार, गिरिनगर तथा राजकीय उच्च पाठशाला शिवा, कुरला खरक, एच पी
एस सूरजपुर, बी के डी स्कूल पांवटा, एस पी एस अजोली, एस पी एस शामपुर, डी सी एस पांवटा, एस एस पी एस क्यारदा, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
4- बनौर गांव के मुख्य द्वार पर बनेगा शहीद राजेन्द्र सिंह का स्मारक।
जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में 2007 में शहीद राजेन्द्र सिंह की पूण्य आत्मा व माता पिता इतने वर्षों बाद भी देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने के उपरांत गांव में स्मृति स्थल की राह देख रहे हैं। ज्ञात हो कि बनौर गांव के राजेंद्र सिंह 4 जम्मू व कश्मीर राइफल में ऑपरेशन रक्षक के अंतर्गत रामबन में तैनात थे। इसी दौरान 1 दिसंबर 2007 को लांस नायक राजेन्द्र सिंह ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत पर परिवार और गांव के सभी लोगों को गर्व है। इसी संदर्भ में कल शहीद स्मारक के लिये उपयुक्त भूमि के चयन हेतु गांव के प्रबुद्ध सदस्यों और भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा- शिलाई की बनोर गांव में एक बैठक हुई। जिसके लिए गांव की सड़क के समीप स्मारक व द्वार बनाने पर सहमति बनी। स्मारक हेतु सोमचंद चौहान पूर्व वार्ड मेंबर ने अपनी भूमि दान देने के लिए सहमति व्यक्त की और साथ ही उन्होंने कहा कि यह स्थान हमेशा हमारे गांव तथा इलाके के गौरव व बलीदान को प्रदर्शित करता रहेगा। सनद रहे कि इस बैठक का आयोजन संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता सुरेश कुमार के प्रयासों से स्थानीय गांववासियों व भूतपूर्व सैनिक संगठन के सहयोग से गांव बनौर में समपन्न हुआ। ज्ञात रहे कि शहीद स्मारक हेतू 3 वर्ष पूर्व ही 3 लाख राशि की घोषणा स्थानीय विधायक व ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम के द्वारा की जा चुकी है। उपस्थित सभी लोगों ने उम्मीद जताई कि भूमि चयन और आवंटन के बाद अब जल्दी ही शहीद स्मारक का कार्य शुरू हो जाएगा और कुछ ही दिनों में दिव्य और भव्य शहीद स्मारक बनकर तैयार
होगा। इस मौके शहीद राजेंद्र सिंह के माता पिता काशीराम व सीता देवी को संगठन द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। शहीद के माता-पिता खुशी व्यक्त करते हुए गांव के बुद्धिजीवियों और संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर भूमि दान देने के लिए सोमचंद ठुंडू का पुनः धन्यवाद किया। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि गांव में शहीद स्मारक का निर्माण सभी ग्रामवासियों के लिए गौरव का विषय है इसलिए स्मारक भव्य और दिव्य रूप से बने इसके लिए हम सभी एक साथ प्रयास करेंगे। स्मारक बनने से गांव के युवाओं में देश के प्रति समर्पण और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण का भाव पैदा होगा। इस मौके पर ग्रामीणों सहित भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा- शिलाई से अध्यक्ष विरेन्द्र चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, स्वर्णजीत, सुरेश कुमार, केदार सिंह, संतराम व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
5- शहीद स्मारक के पास नही चलने देंगे शराब का ठेका: हिंदू जागरण मंच।
जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के शहीद स्मारक के समीप शराब के ठेके का विरोध किया जा रहा है। बुधवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने संबंधित ठेके का विरोध जताते हुए अपना रोष प्रकट किया। इस बीच ठेके के विरोध में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही शहीद स्मारक, मंदिर व पुस्तकालय सहित सरकारी कार्यालयों के समीप स्थित इस ठेके को जल्द से जल्द हटाने की मांग जिला प्रशासन की है। वहीं जल्द इस दिशा में उचित कदम न उठाए जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। हिंदू जागरण
मंच के प्रांत सचिव मानव शर्मा ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार शहीदों के मान सम्मान की बातें करती है, तो वहीं नाहन में शहीद स्मारक के ठीक साथ शराब का ठेका खोला गया है, जिससे न केवल शहीदों का अपमान हो रहा है, बल्कि लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है, क्योंकि ठेके से कुछ ही दूरी पर हनुमान मंदिर भी है। यही नहीं शहीद स्मारक के समीप महिमा पुस्तकालय भी है। ऐसे में ठेके के चलते यहां माहौल खराब हो रहा है। मानव शर्मा ने कहा कि इतना ही नहीं डीसी कार्यालय भी नजदीक ही मौजूद है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि यहां से तुरंत ठेका स्थानांतरित किया जाए। अन्यथा हिंदू जागरण मंच आंदोलन करने को मजबूर होगा।
6- खराब मौसम को लेकर जिला प्रशासन ने किया अलर्ट।
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी व बारिश की चेतावनी के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। जिला प्रशासन ने जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर भी रोक लगा दी है। संगड़ाह के एसडीएम द्वारा बुधवार को आदेश जारी कर दिए गए है। गोर हो कि दिसंबर माह में शिमला प्रशासन द्वारा भी चूड़धार यात्रा पर पाबंदी लगाई जा चुकी है। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। जिला के सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए गए है कि नौहराधार, हरिपुरधार, संगड़ाह व शिलाई के कुछ इलाकों में बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता बतरने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा सड़कों, बिजली व पानी की व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को कहा गया है। उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि नौहराधार से चूड़धार की यात्रा पर भी अप्रैल माह तक बंद कर दिया गया है। लिहाजा कोई भी यात्री अप्रैल माह तक चोटी पर नहीं जा पाएगा, ताकि यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जा सके। इस संबंध में आज एसडीएम संगड़ाह द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए है।
(हिमाचल)
1- हिमाचल में भी रात्रि कर्फ्यू लागू, कैबिनेट बैठक के ये रहे निर्णय...
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की गई। मंत्रिमण्डल ने राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत कुछ प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया। बैठक में प्रदेश भर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कफ्र्यू लगाने के साथ इनडोर खेल
परिसरों, सिनेमा हाॅल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, जिम, लंगर इत्यादि को बंद रखने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त राज्य में मैरिज पैलेस, बैंक्वेट हाॅल इत्यादि में इनडोर क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति देने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने शिक्षा विभाग के उन अंशकालिक जलवाहकों की सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया, जिन्होंने 30 सितम्बर, 2021 तक 11 वर्ष की सेवा अवधि (अंशकालिक रूप से 7 वर्ष और दैनिक वेतन भोगी के रूप में चार वर्ष) पूर्ण कर ली है। इस निर्णय से प्रदेश के 1782 जलवाहक लाभान्वित होंगे।
मंत्रिमण्डल ने वन विभाग में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 129 पदों को भरने का निर्णय लिया।
बैठक में ग्राम पंचायत मुराग, शरण और कांढा-बगस्याड़ को मंडी जिले के विकास खण्ड गोहर से विकास खण्ड सराज स्थित जंजैहली में शामिल करने का भी निर्णय लिया गया ताकि इन पंचायतों के लोगों को सुविधा हो सके।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी सदर तहसील के अन्तर्गत धुआं देवी को वर्तमान पटवार वृत्त पंडोह, मझवाड़ और नेला से निकाल कर धुआं देवी में नया पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया।
बैठक में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए मंडी जिले की चच्योट तहसील के तहत पटवार वृत्त किलिंग के सृजन को भी मंजूरी प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिला के मनाली क्षेत्र के बड़ागांव में पर्यटन विकास के संस्कृति केंद्र के उन्नयन, संचालन और प्रबंधन का कार्य सफल बोलीदाता मैसर्स माया डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई-दीपा रोशन लाल साही (कंसोरटियम) को देने पर भी अपनी सहमति दी। यहां उपलब्ध सुविधाएं पर्यटन को नए आयाम देंगी और यह राज्य के कारीगरों के लिए कला और शिल्प केंद्र के रूप में उभरेगा।
मंत्रिमण्डल ने परिवहन क्षेत्र में बदलाव लाते हुए सुरक्षित, लचीली और उच्च मानकों पर आधारित परिवहन आधारभूत संरचना विकसित करने तथा हरित विकास को बढ़ावा देते हुए राज्य स्तरीय परिवहन एवं लाॅजिस्टिक संस्थानों को सुदृढ़ करने तथा कनेक्टिविटी में सुधार और गतिशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश सड़क और अन्य अधोसंरचना विकास निगम को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में परिवर्तित करने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार के बीच सोम नदी पर आदी बद्री बांध के निर्माण और सरस्वती नदी के साथ इसे जोड़ने संबंधित समझौता ज्ञापन को भी मंजूरी दी।
मंत्रिमण्डल ने मंडी जिला के कोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडोह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने तथा इन स्वास्थ्य संस्थानों के लिए विभिन्न श्रेणियों के नौ पदों के सृजन का भी निर्णय लिया।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिवालसर को स्तरोन्नत कर नागरिक अस्पताल बनाने तथा इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों के सृजन एवं भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डैहर को 30 बिस्तर से 40 बिस्तर क्षमता के नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाच्छ को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने और इन स्वास्थ्य संस्थानों में विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में ग्राम पंचायत रंधाड़ा और ग्राम पंचायत मझवाड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और इनमें तीन-तीन पदों के सृजन एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायसन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने और यहां चार पदों के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में मण्डी जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों चैंतड़ा और अशला को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने और इन स्वास्थ्य केन्द्रों में नौ पदों के सृजन एवं भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में कुल्लू जिला के नागरिक अस्पताल मनाली को 100 बिस्तर के अस्पताल में स्तरोन्नत करने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी गई ताकि क्षेत्र के लोगों को सुविधा हो सके।
मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए उप-स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला मण्डी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गागल को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला सोलन के स्वास्थ्य उप-केन्द्र बागा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य उप-केन्द्र गोेलवां को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा पिपली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला चम्बा के बनीखेत में आयोजित आशर नाग मेले को जिला स्तरीय मेले का दर्जा देने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने जिला सिरमौर की राजकीय उच्च पाठशाला पोटा मानल, सखोली, शौगा कांडो, थौन्टा तथा कोटला पंजौला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला बैला, घुण्डा तथा बदवा को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत कर, इन संस्थानों के संचालन के लिए विभिन्न श्रणियों के 42 पदों को सृजित करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला सोलन की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शामटी और रबौण को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा इनके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के नौ पदों को सृजित करने को मंजूरी प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने जिला चम्बा के भरमौर क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं धिमला और लग को राजकीय उच्च पाठशालाओं के रूप में स्तरोन्नत करने तथा स्कूल के प्रबन्धन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने जिला लाहौल-स्पीति में राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं किशोरी और भुजण्ड को राजकीय उच्च पाठशालाओं के रूप में स्तरोन्नत करने और स्कूल के बेहतर प्रबन्धन के लिए विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों के सृजन और इन्हें भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जिला मण्डी के बिरनु में स्वास्थ्य उप-केन्द्र और बाह-की-धार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने कुल्लू जिला के मनाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत करजान के साजला में आवश्यक पदों के सृजन के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए मण्डी जिला के विकास खण्ड सुन्दरनगर के किन्दर और विकास खण्ड करसोग के महोग और माहूंनाग में बागवानी विस्तार केन्द्र खोलने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डप को 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया ताकि क्षेत्रवासी लाभान्वित हो सकें।
मंत्रिमण्डल में इन्दिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान शिमला और अटल इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल सुपरस्पैशिलिटी चमियाणा में सीधी भर्ती के माध्यम से सहायक प्रोफेसर के सात पद भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला सिरमौर के हीरपुर, भुप्पुर और खोदरी माजरी गांवों में आवश्यक पदों के सृजन के साथ नये पशु औषधालय खोलने का निर्णय लिया।
2- एचपीएसआईडीसी और सेल के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड और मैसर्ज स्टील अथाॅरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड के मध्य राज्य में निगम की आवश्यकताओं के अनुरूप स्टील की आपूर्ति के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के मोबाइल ऐप और उन्नति पोर्टल का भी शुभारम्भ किया। यह पोर्टल उपयोगकर्ताओं को दूसरों के साथ मिलकर और व्यक्तिगत परियोजनाओं पर कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है। उन्नति पोर्टल रीयल टाईम सहयोग के साथ ही उपयोगकर्ताओं को किसी भी स्थान और समय पर साथ में काम करने और दस्तावेजों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है। जय राम
ठाकुर ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की वैबसाइट का भी शुभारम्भ किया। निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैबसाइट के माध्यम से सभी स्तरों पर लोगों को परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में समयबद्ध जानकारी सुनिश्चित होगी और इससे लक्ष्यों की प्राप्ति और कार्यों से सम्बन्धित सभी जानकारियां एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी। मुख्यमंत्री को हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की ओर से 1.54 करोड़ रुपये के लाभांश का चेक उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और निगम के प्रबन्ध निदेशक राकेश प्रजापति द्वारा भेंट किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का चेक भी मुख्यमंत्री को प्रदान किया। इस अवसर पर स्टील अथाॅरिटी आॅफ इंडिया के मुख्य महाप्रबन्धक अभिजीत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
3- मुख्यमंत्री ने आॅनलाइन शिक्षा के लिए स्कूली विद्यार्थियों को प्रदान किए स्मार्टफोन।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को आॅनलाइन शिक्षा के लिए आर्ट आॅफ लिविंग फाऊंडेशन एवं मानवीय मूल्यों के लिए अन्तरराष्ट्रीय एसोसियेशन द्वारा उपलब्ध करवाए गए स्मार्टफोन प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने आर्ट आॅफ लिविंग फाऊडेशन द्वारा महामारी के दौरान लोगों के लिए की गई उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस फाऊंडेशन और श्री श्री रविशंकर ने इस दौरान न केवल पीडि़त मानवता की सहायता की, बल्कि उन्हें तनाव प्रबन्धन और प्राणायाम के माध्यम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के बारे में शिक्षित भी किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने हर घर पाठशाला, डिजिटल साथी इत्यादि विभिन्न आॅनलाइन शिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किए हैं,
ताकि विद्यार्थियों को महामारी के दौरान शिक्षण कार्यों में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कई गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक संगठनों और व्यक्तिगत तौर पर भी कई लोगों द्वारा आगे आते हुए जरूरतमंद छात्रों को मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए गए ताकि वे अपनी आॅनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से लगा सकें। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कोविड महामारी के दौरान आर्ट आॅफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा न केवल राज्य में बल्कि देश व विश्व में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए फाऊंडेशन की सराहना की। प्रधान सचिव शिक्षा रजनीश ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अध्यक्ष रेरा डाॅ. श्रीकान्त बाल्दी, आर्ट आॅफ लिविंग फाऊंडेशन के प्रतिनिधि कमलेश भी उपस्थित थे।
4- हिमाचल मे बर्फबारी, दिन का येलो अलर्ट।
हिमाचल प्रदेश में दूसरे दिन बुधवार को भी बारिश बर्फबारी का दौर जारी रहा। आज प्रदेश में चार नेशनल हाईवे सहित 248 सड़कें बंद रहीं। 140 बिजली ट्रांसफर और 39 पेयजल योजनाएं प्रभावित होने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। आठ और नौ जनवरी को दोबारा भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, शिमला और मंडी जिला में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्रदेश में एचआरटीसी के 250 रूट प्रभावित रहे। राजधानी शिमला सहित मैदानी जिलों में दिन भर बादल झमाझम बरसे। प्रदेश के अधिकतम तापमान में छह से सात डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। बर्फबारी के चलते मनाली से आगे सैलानियों को भेजने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। जिला कांगड़ा के इंद्रुनाग-बीड़ बिलिंग में दूसरे दिन भी पैराग्लाइड़िंग न होने से पर्यटक मायूस
रहे। नेशनल हाईवे-5 नारकंडा में, एनएच 305 जलोड़ी जोत में, एनएच मनाली-लेह और एनएच 154 भरमौर-पठानकोट बंद रहा।
लाहौल-स्पीति में 137, किन्नौर में 51, मंडी में 28, कुल्लू में 16, शिमला में 10 और चंबा में छह सड़कें बंद रहीं। चंबा में सबसे अधिक 66, मंडी में 30, लाहौल स्पीति में 21, किन्नौर में 19 और कुल्लू में चार बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। आठ और नौ जनवरी को दोबारा भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
5- 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाने का प्लान तैयार।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का प्लान तैयार कर लिया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा वर्कर और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीमें बनेंगी। ये टीमें लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों में बूस्टर डोज लगाएंगी। जो लोग केंद्र नहीं पहुंच पाएंगे, उन्हें घर में जाकर
टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने जिला उपायुक्तों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। सूबे में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगनी है। स्वास्थ्य विभाग के पास बूस्टर डोज उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए पर्याप्त वैक्सीन है।
6- ओपन स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण तिथि को 20 जनवरी तक बढ़ाया।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत मार्च 2022 में करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं और जमा-2 कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण तिथि को 20 जनवरी तक (विलंब शुल्क 1500 रुपये के साथ) बढ़ाया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश
कुमार सोनी ने कहा कि सभी प्रकार के आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से एनईपी-2020 को लागू करने के फलस्वरुप केवल नियमित परीक्षाओं के परीक्षा प्रणाली में ही बदलाव हुए हैं। एचपीएसओएस में पूर्व वर्षों की भांति ही परीक्षाओं का संचालन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी के बाद कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
6- चिंतपूर्णी बस स्टैंड में सो रहे एक व्यक्ति की पत्थर मारकर हत्या।
हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी बस स्टैंड में सो रहे एक व्यक्ति की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार देर रात एक बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सुबह चार बजे भरवाईं पेट्रोल पंप के नजदीक आरोपी को पकड़ लिया है। देहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। देहरा पुलिस के अनुसार मृतक हैपी पुत्र राजेश कुमार निवासी मेन थप्पल कालाअंब तहसील नाहन जिला सिरमौर चिंतपूर्णी बस स्टैंड में ढाबे में काम करता था। उसका पहले भी आरोपी विजय पुत्र संतलाल निवासी मोगा पंजाब के साथ झगड़ा हुआ था। मंगलवार को हैपी आरोपी के डर से बस स्टैंड के अंदर दुकानों के पीछे सोया था। इस बीच, आरोपी विजय ने सिर पर पत्थर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद पत्थर बस स्टैंड के पास फेंक कर फरार हो गया। पत्थर फेंकने के दौरान वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आरोपी चिंतपूर्णी में कबाड़ का काम करता है। कुछ दिन पहले ही अपने गांव से पहुंचा था। पुलिस छानबीन में सामने आया कि आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते हैपी की हत्या की है। आरोपी की पत्नी भी चिंतपूर्णी में साफ-सफाई का काम करती है। एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि हत्या आरोपी रात को ही भागने की फिराक में था। बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-