Good News- वास्तुशास्त्र में राष्ट्रीय स्तर पर 9वें स्थान पर हिमाचल का यह संस्थान ddnewsportal.com

Good News- वास्तुशास्त्र में राष्ट्रीय स्तर पर 9वें स्थान पर हिमाचल का यह संस्थान ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

Good News- वास्तुशास्त्र में राष्ट्रीय स्तर पर 9वें स्थान पर हिमाचल का यह संस्थान 

रैंकिंग में जबरदस्त सुधार, बहुतकनीकी की श्रेणी में दूसरे पायदान पर, संस्थान में खुशी का आलम।

हिमाचल प्रदेश से निजी सैक्टर में देश विदेश को कईं प्रतिभाएँ देने वाले एनआईटी हमीरपुर ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। देश भर में शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग निर्धारित करने वाली संस्था इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी की गई वास्तुशास्त्र शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग के सरकारी संवर्ग में एनआईटी हमीरपुर की राष्ट्रीय रैंकिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है। आईआईआरएफ ने मौजूदा वर्ष की रैंकिंग जारी करते हुए

हमीरपुर एनआईटी को राष्ट्रीय स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि बहुतकनीकी संस्थानों की श्रेणी की रैंकिंग में एनआईटी हमीरपुर दूसरे स्थान पर है। मौजूदा वर्ष में आईआईआरएफ ने आर्किटैक्चर रैंकिंग 6 प्रमुख मापदंडों रोजगार योग्यता, शिक्षण संसाधन, संकाय, बुनियादी ढांचा, परियोजनाएं, केस स्टडी और नवाचार को आधार बनाकर तय की है और इन

मापदंडों के आधार पर आईआईआरएफ ने एनआईटी हमीरपुर को कुल 100 में से 68.57 अंक प्रदान किए हैं। रैंकिंग में सुधार की अच्छी खबर आने के बाद एनआईटी हमीरपुर में खुशी का माहौल है। संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस बड़ी उपलब्धि के लिए एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने संस्थान के सभी संकाय, स्टाफ सदस्यों और छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि शिक्षक वर्ग और छात्र इस उपलब्धि से संतुष्ट न होकर और मेहनत करेंगे तथा इस रैंकिंग को और ऊपर उठाने के लिए सामूहिक प्रयास जारी रखेंगे।