पांवटा साहिब का होली मेला आज से शुरू ddnewsportal.com
पांवटा साहिब का होली मेला आज से शुरू
20-21 मार्च को सांस्कृतिक संध्याएं, 26 को विशाल दंगल के साथ होगा समापन, नगर परिषद करवाती है आयोजन।
पांवटा साहिब में इस बार दो वर्ष बाद होने वाले नगर परिषद के मेले का आज से शुभारंभ होगा। करीब आठ दिनों तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रम भी होंगे। दो साल के अंतराल के बाद होने जा रहे इस मेले की नगर परिषद द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। यह आयोजन 18 मार्च आज से शुरू होगा जो दंगल के साथ 26 मार्च को समपन्न
होगा। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर और चेयरपर्सन निर्मल कौर ने बताया कि नगर परिषद द्वारा होली मेले का आयोजन 18 मार्च से 26 मार्च तक किया जा रहा है। 20 व 21 मार्च को दो सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजाबी व हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्व कलाकारों की प्रस्तुति होगी। 26 मार्च को विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही इस वर्ष नगर परिषद द्वारा यह भी
निर्णय लिया गया कि होली मेले में फ्लावर शौ, डाॅग शौ, बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिता व महिला प्रतियोगिता व एक दिन रेडक्राॅस के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवाया जाएगा। मेले में जहां बाहरी राज्यों से भी व्यापारी वर्ग पंहुच चुके हैं वहीं झुले भी लगाये गये हैं।
उन्होंने कहा कि मेले का समापन 26 मार्च को विशाल दंगल प्रतियोगित के साथ किया जाएगा तथा इस वर्ष दंगल प्रतियोगिता विजैता को ईनामी राशि के साथ-साथ एक ट्राॅफी/समृति चिन्ह भी दिए जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने शहर के लोगों से भी इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है।