कर्मचारियों पर मुख्यमंत्री का बयान....... 17 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कर्मचारियों पर मुख्यमंत्री का बयान.......  17 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कर्मचारियों पर मुख्यमंत्री का बयान.......

17 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

कश्मीरी पंडितों के पलायन के चश्मदीद 
पांवटा साहिब के हुए चार भाग
साहसिक एवं धार्मिक पर्यटन सर्किट
हिमाचल बार्डर पर खाकी का कड़ा पहरा
मुख्यमंत्री का पांवटा दौरा फाइनल 
बौद्ध धर्म का प्रेम संदेश
बेघरों को आश्रय देने वाली सरकार
रूमित और साथियों को रिमांड 
10वीं-12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड 
पांवटा- NPS कर्मियों का मार्च 
होला मोहल्ला पर भव्य नगर कीर्तन 

सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर आंजभोज में बैठक करते ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी।


स्थानीय (सिरमौर) 

1- होली मेला पांवटा- साढ़े तीन सौ जवान देंगे मेले में पहरा।

पांवटा साहिब मे शुक्रवार से शुरु हो रहे एतिहासिक  होली मेले मे सुरक्षा व्यवस्था के लिये पांवटा पुलिस के कड़े प्रबंध रहेंगे। इस श्रृंखला मे पांवटा पुलिस की नगर परिषद, पुलिस सामुदायिक योजना व रोड
सेफ्टी क्लब के साथ एक बैठक भी आयोजित हो चुकी है। मेले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस बल सहित रिर्जव की दो बटालियने समैत जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस व होमगार्ड बल को तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से तुरन्त निपटा जा

सके। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि मेले के शांतिपूर्ण आयोजन के लिये अतिरिक्त पुलिस व होम गार्ड़ बल को मेले मे तैनात किया गया है। उन्होने कहा कि मेले
के सफल आयोजन के लिये लोगों के सहयोग की भी जरुरत होती है जिसकी हमे पूरी उम्मीद है। गोर हो कि गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे जहां होला मोहल्ला
बुधवार से शुरु हो गया है वहीं नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा आयोजित होली मेला 18 मार्च से शुरु होगा जो 26 मार्च तक चलेगा। इसी लिहाज से
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं।

चार सेक्टरों मे बंटेगा पांवटा-

डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि मेले मे सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने के लिये पांवटा साहिब को चार सेक्टरों मे बांटा गया। पूरे पांवटा मे पुलिस का
एक अभैद्य चक्रव्यूह तैयार किया गया है जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिये 24 घण्टे तत्पर रहेंगे। उन्होने बताया कि पहले सेक्टर मे मेला स्थल,
पुलिस थाना, गुरुद्वारा साहिब, एसडीएम काम्प्लैक्स, नगर परिषद कार्यालय, यमुना घाट और सिविल अस्पताल को रखा गया है।
दूसरे सेक्टर मे गर्ल स्कूल से वाई प्वायंट, मेन बाजार, हाऊसिंग एरिया और बस स्टैंड को शामिल किया गया है। 
तीसरे सैक्टर में यमुना बैरियर से बांगरण चौक, विश्व कर्मा चोक, देवीनगर, वार्ड नंबर 9 और 10 शामिल किया गया है। 
वहीं चौथे सैक्टर की बात करें तो इसमे बांगरण चौक से बद्रीपुर चौक, सब्जी मंडी एरिया, मिशन स्कूल एरिया, गवर्नमेंट काॅलेज एरिया, हरिपुर टोहाना रोड़, तारूवाला रोड़ और भुपपूर को रखा गया है। इस सेक्टर के जिम्मै पूरी ट्रेफिक व्यवस्था होगी जिसमे कि यमुना बेरियर से बद्रीपुर तक अहम् है। मेला स्थल पर वाॅच टावर बनेगा जिस पर एक जवान हथियार से लैस होकर 24 घण्टे डयूटी देगा। सुरक्षा की दृष्टि से मेला स्थल पर विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी केमरे लगाए जा चुके है। क्यूआरटी की गाड़ी और पीएसआर 24 घंटे असामाजिक तत्वों पर नगर रखेगी।

350 के करीब महिला-पुरुष पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात- 

डीएसपी ने बताया कि मेले मे सुरक्षा का जिम्मा 350 से अधिक पुलिस व होम गार्ड़ बल पर रहेगा। जिसमे 100 के करीब महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगी। मेले मे सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो रिर्जव बटालियन धोलाकुंआ से बुलाई गई है। इसके अलावा पांवटा उपमण्डल के विभिन्न पुलिस थाना व चोकियों के जवान भी मेले मे अपनी सेवाएं देंगे। मेला पूरी पुलिस सुरक्षा मे

होगा। इसके अतिरिक्त एक क्विक एक्शन टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है जो विशेषकर हुड़दंगियों पर नजर रखकर त्वरित कार्रवाई करेगा। पुलिस के महिला व पुरुष कर्मी सादी वर्दी मे मेले मे तैनात रहेंगे जो सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। एसपी सिरमौर से एक ड्रोन केमरे की भी मांग की गई है ताकि आसमान से भी नजर रखी जा सके। पुलिस मेले मे सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सर्तक है।

यहाँ रहेगी वाहनों के पार्किंग की सुविधा-

तीर्थयात्रियों के लिए पार्किंग स्थल चिह्नित किये गये हैं जो इस प्रकार से हैं।

1: देइजी साहिबा कॉम्प्लेक्स पार्किंग 
2: एसवीएम स्कूल ग्राउंड पार्किंग 
3: डीएवी स्कूल ग्राउंड पार्किंग 
4: विश्वकर्मा चौक के पास निजी प्लॉट पार्किंग 
5: टेंपो स्टैंड के पास एमसी पार्किंग 
6 : सब्जी मंडी पार्किंग 


7: बीवी जीत कौर स्कूल ग्राउंड पार्किंग 
1 से 7 तक की पार्किंग LMV के लिए हैं (कार, जीप, टेंपो ट्रैवलर्स) 
8: मिशन स्कूल बहरेवाला पार्किंग 
9: गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड 
पार्किंग नं 8 और 9 ट्रैक्टर, ट्रक और बसों के लिए हैं।
 
एमसी कॉम्प्लेक्स का उपयोग वीआईपी/अतिथि वाहनों के लिए पार्किंग के रूप में किया जाएगा।
वहीं, उत्तराखंड से आने वाले तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले तीर्थयात्री ट्रक/बसें/पर्यटक वाहन ट्रैफिक जाम की जांच के लिए कुल्हाल में खड़े होंगे। 
पुलिस नियंत्रण कक्ष, मेला ड्यूटी मेला स्थल पर स्थापित किया जाएगा।
बहराल, यमुनाघाट बैरियर, वाई-प्वाइंट, अस्पताल द्विभाजन, बस स्टैंड, गर्ल्स स्कूल के पास, मेन बाजार आदि में नाके/बैरिकेडिंग होंगे। 

2- मुख्यमंत्री 28 मार्च को होंगे पांवटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर: चौधरी

उपमंडल दंडाधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब के सभागार में आज बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें उपमंडल दंडाधिकारी विवेक महाजन सहित उपमंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने बताया कि आगामी 28 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान उनके करकमलों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों तथा योजनाओं के उद्घाटन व

शिलान्यास सम्पन्न होंगे। उन्होंने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के उद्घाटनों व शिलान्यासों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पांवटा विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम से विकास कार्यों को और गति मिलेगी, जिससे क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। इससे पूर्व, ऊर्जा मंत्री ने कुंजा मंत्रालियों  में बन रहे अस्थाई हैलीपैड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य संबंधी दिशा निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

3- होला मोहल्ला पर निकला भव्य नगर कीर्तन, पंज प्यारों ने की अगुवाई। 

गुरु की नगरी पांवटा साहिब मे 338 मवें होला मोहल्ला के अवसर पर गुरूवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन की अगुवाई गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंज प्यारों ने की। दोपहर करीब डेढ़ बजे गुरुद्वारा साहिब से निकले इस नगर कीर्तन मे भारी तादात मे संगत मौजूद रही। यह नगर कीर्तन मुख्य बाजार से होते हुए बाल्मीकि चौक, वाई प्वायंट, शमशेरपुर तथा बद्रीपुर पंहुचा। वहां से वापिस गुरुद्वारा साहिब मे देर शाम इसका समापन हुआ। इस नगर कीर्तन मे पांवटा साहिब के स्कूलों व काॅलेज के बच्चे भी शामिल हुए। स्थानीय गतका पार्टी ने अपने हेरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को अचंभित किया। सिख समुदाय के विभिन्न संगठनो ने भी इस कीर्तन मे अपनी हाजिरी

भरी। एक भव्य व सुंदर पालकी मे गुरु ग्रंथ साहब को सजाकर नगर कीर्तन का आयोजन हुआ। इस दौरान ट्रेफिक व्यवस्था मे रुकावट न हो इसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए थे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी केमैनेजर सरदार जगीर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर पांवटा नगर को भव्य तरीके से सजाया गया है। वहीं नगर कीर्तन मे भाग लेने वालों की सेवा के लिये भक्तों ने जलपान व प्रसाद्व के जगह जगह स्टाल लगाकर सेवा की। उल्लेखनीय है कि होला मोहल्ला मौके पर गुरुद्वारे मे कंई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होते है। पंजाब सहित उतर भारत के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या मे संगते पांवटा साहिब पंहुचती है। संगत यहां पर माथा टेकने के बाद गुरुद्वारा श्री कपाल मोचन बिलासपुर हरियाणा मे भी शीष नवाने जाते है। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब मे विशेष लंगर का आयोजन किया जाता है। संगत के ठहरने की भी प्रबंधक कमेटी ने उचित व्यवस्था की होती है।

4- NPS कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाल उठाई पुरानी पेंशन बहाली की मांग, कर्मियों पर की एफआईआर रद्द करने को...

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में NPSEA पांवटा ब्लॉक द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली तथा शिक्षकों पर हुई एफआईआर को वापस लेने के लिए शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाला। NPS एंप्लाइज एसोसिएशन पांवटा साहिब खंड जिला सिरमौर के अध्यक्ष बस्ती राम सिंगटा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को पुरानी पेंशन की बहाली तथा शिक्षकों पर हुई एफआईआर को वापस लेने के लिए शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाला। शांतिपूर्ण कैंडल मार्च वायपॉइंट से मुख्य बाजार, गीता भवन होते हुए एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब तक निकाला गया। और संघ के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। जिला सिरमौर के NPS एंप्लाइज एसोसिएशन पांवटा साहिब ब्लॉक के अध्यक्ष बस्ती राम सिंगटा ने अपने संबोधन में कहा कि 3 मार्च को एसोसिएशन के कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर विधानसभा के बाहर लगाए नारों का मकसद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तोहीन करना नही था। हाटी क्षेत्र के कर्मचारी केवल अपनी भाषा में नारा लगा रहे थे। अगर विपक्ष ने इस नारे को मुद्दा बना दिया है। अगर हाटी क्षेत्र के

कर्मचारी द्वारा अपनी भाषा में नारा लगाने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए NPS एंप्लाइज एसोसिएशन पांवटा साहिब ब्लॉक के अध्यक्ष बस्ती राम सिंगटा ने जिला सिरमौर तथा शिलाई क्षेत्र की तरफ से मुख्यमंत्री से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की इस तरह की कोई मंशा नहीं थी, आप दया के सागर, शांतिप्रिय, ईमानदार तथा दया पुरुष और आप जरूर माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों पर जो अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की छवि पूरे देश में सबसे ऊपर है। लेकिन कुछ अधिकारी उनकी छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। साथी कुछ संगठन भी साजिश रच रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आप इस साजिश को जरूर समझेंगे। कोई भी कर्मचारी आप के विपरीत नहीं है। उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए आपने प्रदेश के सभी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करते आ रहे हैं और हमें आशा है कि NPS कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए भी आप उचित कदम उठाएंगे और शिक्षकों को इस समस्या से अवश्य निजात दिलाएंगे। 

5- पांवटा के मानपुर देवड़ा स्कूल में हुआ रोड़ सेफ्टी क्लब का गठन।

पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा में रोड़ सेफ्टी क्लब का गठन किया गया। इस दौरान रोड़ सेफ्टी क्लब के प्रभारी व विद्यालय के डी पी ई मनीष टण्डन ने बताया कि विभाग के दिशा निर्देशानुसार विद्यालय के शारीरिक शिक्षक चतर सिंह को मुख्य प्रशिक्षक व नीलम तोमर प्रवक्ता अंग्रेजी और प्रोमिला देवी टी जी टी को सड़क सुरक्षा समिति का सदस्य नियुक्त किया गया। रोड़ सेफ्टी क्लब के लिये विद्यालय के दस छात्रों व दस छात्राओं का चयन किया गया जिसमें रीतू कक्षा ग्यारहवीं व अभय कक्षा ग्यारहवीं को क्लब का लीडर नियुक्त किया गया। रोड़ सेफ्टी क्लब के सदस्यों ने विभिन्न नारों बैनर्स व पोस्टरों के माध्यम से आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में आरती व रोहन ने प्रथम, करुणा व नेहा ने द्वितीय और रीतू व हमीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में रीतू ने प्रथम, करुणा व रोहन ने द्वितीय, नेहा व फरहीन ने तृतीय स्थान अर्जित किया। छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता में रिजवाना ने प्रथम, रीतू ने द्वितीय व

फरहीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रों की भाषण प्रतियोगिता में अभय ने प्रथम, रोहन ने द्वितीय व नीतिन ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान चन्द के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की व आह्वान किया कि सभी विद्यार्थी अपने घर, मोहल्ले व गाँव के लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों व चिन्हों से अवगत करवाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके।

(हिमाचल)

1- कश्मीरी पंडितों के साथ हुए घटनाक्रम का मैं चश्मदीद: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ जो कुछ हुआ उसके वह गवाह है। उस दौरान हुए घटनाक्रम के वह चश्मदीद है। द कश्मीर फाइल फिल्म को लेकर देशभर में खूब चर्चा चल रही है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने के बाद लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। 1990 के दौरान कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दर्शाती इस फिल्म पर देशभर से अलग-अलग विचार आ रहे हैं। देश के भाजपा शासित राज्यों ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया है। हिमाचल में भी इसे टैक्स फ्री किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी गुरूवार को कोविड वितरण सामग्री को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां

करती है। वह उस घटनाक्रम के चश्मदीद गवाह हैं। वह चार सालों से वहीं पर थे और संगठन का काम देख रहे थे। कश्मीरी पंडितों को अपना सब कुछ छोड़कर जाना पड़ा था। करोड़पति कश्मीरी पंडित सड़क पर आ गए थे। कई कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी गई। फिल्म से पहले जब अनुपम खेर शिमला आए थे तो उन्होंने द कश्मीर फाइल का जिक्र भी उनके साथ किया था। अभी फिल्म नहीं देखी है, जो जानकारी मिली है, वह फिल्म वास्तविकता पर आधारित है। मैं इसे जरूर देखूंगा। उधर, पार्श्वगायक मोहित चौहान ने कहा कि द कश्मीर फाइल फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द की सच्चाई को बयां करती है। अपने घरों और संपत्ति को छोड़कर जाना पड़ा उसका दर्द वही समझ सकते हैं, जिन्होंने अपना सब कुछ खोया है। 

2- प्रदेश में स्थापित होगा साहसिक एवं धार्मिक पर्यटन सर्किट: जय राम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के अनछुए क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए प्रदेश में आने वाले सैलानियों को इन क्षेत्रों की ओर आकर्षित करने पर बल दिया। मुख्यमंत्री आज शिमला में आयोजित पर्यटन विभाग की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर देश के मुख्य शहरों में होर्डिंग इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार कर अधिक से अधिक सैलानियों को प्रदेश में आने के लिए आकर्षित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए पर्यटन केन्द्र विकसित करने और हवाई सेवाओं के विस्तार के साथ ही साहसिक एवं धार्मिक पर्यटन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए नए पर्यटन सर्किट स्थापित किए जाने चाहिए। उन्होंने धार्मिक, साहसिक, सप्ताहांत, प्रकृति और जनजातीय पर्यटन के रूप में नए पर्यटन सर्किट विकसित किए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। जय राम ठाकुर ने कहा कि मण्डी में शिवधाम परियोजना का पहला चरण पूर्ण होने को है और यह मण्डी शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि मण्डी जिला के जंजैहली में ईको टूरिज्म स्थल विकसित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत टैªकिंग रूट का स्तरोन्नयन, नए विश्राम गृहों और दृष्य स्थलों का निर्माण, टेंट, वन विश्राम गृह और वन कुटीर का स्तरोन्नयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाखली में नेचर पार्क भी बनकर तैयार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लारजी में 7 करोड़ रुपये लागत से दो दृष्य स्थलों, कैफेटेरिया और वाटर जैटीज का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पौंग बांध के सौन्दर्यकरण और पर्यटन की दृष्टि से इसे विकसित करने पर 1.37 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत नौ कॉटेज और अन्य सौन्दर्यकरण के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार रोपवे विकास पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सोलंग, जाखू और धर्मशाला रोपवे का

कार्य पूर्ण कर लिया गया है और यह तीनों पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आदी हिमानी चामुण्डा रोपवे, बिजली महादेव, पलचान-रोहतांग और श्री आनंदपुर सहिब-श्री नैनादवी जी रोपवे के निर्माण पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला जिले के चांशल को शीतकालीन खेल गंतव्य के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक खरशाली झील के जीर्णाेद्धार, लरोट एवं मोरल डंडा में कैम्प साइट विकसित करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के निर्माण के लिए 5.31 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि मण्डी जिले के कांगणीधार और शिमला में हेलीपोर्ट का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए रामपुर, बद्दी और सासे हेलीपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है।

3-  साक्या संप्रदाय के विचारों को विश्व में फैलाने की आवश्यकता: आर्लेकर

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि दलाई लामा की बौद्ध धर्म की शिक्षाएं प्रेम का संदेश देती हैं, जिनके अनुसरण की अधिक आवश्यकता है। राज्यपाल गुरूवार को सिरमौर जिले के पांवटा साहिब स्थित पुरुवाला में साक्या संप्रदाय के 43वें पदाधिकारी श्री ज्ञान वज्र रिनपोछे के आध्यात्मिक सिंहासन गद्दी आरोहण कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करीब एक हजार वर्ष पुराने साक्या संप्रदाय की शिक्षा और विचारों को विश्व में प्रचारित करने की आवश्यकता है ताकि सकारात्मकता की भावना पैदा हो। उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और यहाँ लोगों में आध्यात्मिकता की भावना अधिक है, जिसे हमारी संस्कृति से कोई दूर नहीं कर सका। भारत अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के लिये जाना जाता है। भारत विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता वाला देश है तथा भारतीय लोग आज भी अपनी परंपराओं व उच्च मूल्यों को बनाए हुए हैं। यह देश सदियों से धार्मिक सहिष्णुता, सहयोग और अहिंसा का जीवंत उदाहरण रहा है। श्री आर्लेकर ने कहा कि दुनिया में कई देशों की संस्कृति लुप्त हो चुकी है और कई देशों की संस्कृति लुप्त होने

की कगार पर है। भारत एक ऐसा देश है, जहां संस्कृति आज भी जीवित है जिसका श्रेय हमारे गुरुओं को जाता है। उन्होंने कहा कि देश की बहुमूल्य वस्तुओं को लूटने के लिए कई अक्रान्ता यहां आए लेकिन हमारी पुरातन संस्कृति, जोकि इस देश की असली दौलत है, को नहीं ले जा सके। इसके विपरीत, हम जब भी दूसरे देशों तक गए वहां अपने सांस्कृतिक मूल्यों को देकर आया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल आध्यात्मिकता साथ लेकर घर से निकले थे जिसे उन्होंने न केवल अमेरिका बल्कि पूरे संसार में फैलाया। इसी प्रकार, भगवान बुद्ध ने जो संदेश दिया वो पूरे संसार के लिए मिसाल बना। इस अवसर पर साकय समाज के 41वें गुरु गोंडमा टीछैन रिनपोछे, 41वें गुरु टींजिन रिनपोछे और 43वें पदाधिकारी श्री ज्ञान वज्र रिनपोछे ने भी उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी, उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापती जमवाल, उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन, प्रदेश सरकार के अन्य अधिकारी, साकय समाज के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 

4- विख्यात पार्श्व गायक मोहित चौहान ने दी राहत सामग्री, सीएम की हरी झण्डी।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां पीटरहॉफ से कोविड-19 राहत सामग्री को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह सामग्री हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक मोहित चौहान ने भेंट की है। इससे पूर्व, मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मोहित चौहान के इस परोपकारी कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इस सपूत की उपलब्धियों पर प्रदेशवासियों को गर्व है। सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बावजूद मोहित चौहान प्रदेश और यहां के लोगों से हमेशा जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि मोहित चौहान ने तीन करोड़ रुपये की कोविड-19 राहत सामग्री प्रदान की, जिसमें ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, ऑक्सीजन सिलैण्डर, चिकित्सा किट, थर्मा-मीटर, दस्ताने, मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट और राशन सामग्री शामिल है। प्रदेश के कांगड़ा, सोलन, शिमला, मण्डी और सिरमौर जिलों में शीघ्र ही इन आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाएगा और सरकारी अस्पतालों में इन्हें भेजा जाएगा, ताकि आम जनता इससे लाभान्वित हो सके। जय राम ठाकुर ने कहा कि मोहित चौहान दर्जनों बेसहारा कुत्तों को खाना खिलाने के साथ उन्हें उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान जब दिल्ली में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई तो उस समय मोहित चौहान ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलैण्डर जैसी आवश्यक चिकित्सा सामग्री एकत्र कर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाई और संकट के दौर में एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाया। महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए कलाकारों को मोहित चौहान ने राशन किट भी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी का संकट अभी टला नहीं है तथा सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 

5- मुख्यमंत्री ने पंचायत चौकीदारों को किया सम्बोधित, आंगनवाड़ी/आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमण्डल से भेंट।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज पंचायत चौकीदारों के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने में कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों की सभी अदायगी उन्हें समय पर प्रदान की जाए। जय राम ठाकुर ने कहा कि पंचायतों में पंचायत चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत चौकीदरों की विभिन्न उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वेतन देने में एक दिन का भी विलम्ब नहीं किया गया। वर्ष 2022-23 के दौरान दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में 50 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की जाएगी, जिससे

प्रत्येक दिहाड़ीदार को लगभग 1500 रुपये की मासिक वृद्धि सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायत चौकीदारों के मासिक मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब पंचायत चौकीदार 6500 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में उनके मानदेय में 2350 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत चौकीदारों की सेवाओं से सम्बन्धित नीति भी बनाएगी।  
आंगनवाड़ी कार्यकताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। उन्होंने उनके मानदेय में 1700 रुपये प्रतिमाह और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि के लिए आभार व्यक्त किया। आशा कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर उनके मानदेय में 1825 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि के साथ वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान 3700 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है। 

6- बेघरों को आश्रय प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सीएम

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार बेघरों को आश्रय प्रदान करने और झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले लोगों के जीवनस्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री आज यहां शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में झुग्गी वासियों के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को जमीन का मालिकाना हक प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्लम

ड्वेर्ल्ज़ (प्रोप्राइटी राइट्स) एक्ट, 2022 पारित किया है ताकि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले सम्मान सहित जीवनयापन कर सकें। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले। उन्होंने प्रदेश के लोगों से इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने झुग्गी बस्तियों ने रहने वाले लोगों को राहत प्रदान करने वाले इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। 

7- रूमित ठाकुर सहित तीन गिरफ्तार, पांच दिन का पुलिस रिमांड।

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर सहित तीन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने के बाद तीनों को पुलिस ने चक्कर कोर्ट नम्बर- 3 जज प्रतिभा नेगी की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने शिमला में आंदोलन का ऐलान किया था, जिसके एक दिन पहले जिला प्रशासन ने शिमला शहर के 9 स्थानों पर धारा-144 लागू कर दी थी, बावजूद इसके देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं ने धारा-144 का उल्लंघन करते हुए पुलिस पर पथराव किया, जिसके चलते कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इसी के चलते पुलिस ने ये कार्रवाई अमल में लाई है।
इससे पहले शिमला में बीते रोज हुए देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने और अन्य धाराओं के तहत क्षत्रिय संगठन के 3 लोगों को देर रात गिरफ्तार किया। क्षत्रिय संगठन के रुमित ठाकुर, मदन ठाकुर और दीपक चौहान के खिलाफ पुलिस ने बालूगंज थाना में एफआईआर की है। इसमें हत्या के प्रयास की धारा 307 भी लगाई गई है। बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने शिमला-कालका हाईवे पर तारादेवी में पुलिस पर पथराव किया था, जिसमें एएसपी समेत कई जवान चोटिल हुए। इस पर बालूगंज पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 341, 353, 332, 307 और 147, 148, 149, 341, 188 आईपीसी और 3 के तहत 2 मामले दर्ज किए हैं। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने का मामला भी बनाया गया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी तामझाम को ध्वस्त कर दिया था। धारा-144 लागू होने के बावजूद शहर में प्रदर्शन के दौरान 5 घंटे अराजकता जैसा माहौल रहा, जिसके चलते क्षत्रिय संगठन के लोगों को गिरफ्तार किया गया। अब तीनों पुलिस रिमांड पर है। 

8- HPBOSE- 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी।

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। बोर्ड की बेबसाइट में अपलोड किए गए एडमिट कार्ड को नियमित छात्र अपने-अपने स्कूलों के माध्यम से यूजर आईडी की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। गोर हो कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं की परीक्षा 26 मार्च से आयोजित की जाएगी। जबकि 12वीं की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी। इन परीक्षाओं में प्रदेश भर में सवा दो लाख के करीब छात्र शामिल होंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रदेश में 2121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हिमाचल बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षा 26 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 90,625 स्टूडेंट शामिल होंगे। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 मार्च से 13 अप्रैल तक शाम के सत्र में आयोजित कराई जाएंगी, जिसमें करीब 87,871 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-