पांच घंटे हुआ दुकाने खुलने का समय- ddnewsportal.com

पांच घंटे हुआ दुकाने खुलने का समय- ddnewsportal.com

कोरोना कर्फ्यू 7 जून तक- बंदिशों मे कुछ छूट 

पांच घंटे हुआ दुकाने खुलने का समय, वीकेंड लाॅक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी रहेगा बंद 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज बड़ा निर्णय लेते हुए कोरोना कर्फ्यू को आगामी 7 जून तक बढ़ा दिया है। पहले ये 31 मई तक था। हालांकि बंदिशों मे कुछ छूट दी है। जिसमे सबसे बड़ा फैसला दुकाने खोलने को लेकर हुआ है। आगामी सोमवार से सभी दुकाने पांच घंटे के लिए खुलेगी। फिलहाल यह समय सुबह 9 बजे से दो बजे तक निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम

ठाकुर की अध्यक्षता मे हुई उच्च स्तरीय बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि अभी कोरोना की डेथ रेट मे कमी नही आ रही है इसलिए कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। हालांकि सरकार पर व्यापारियों का दबाब लगातार बढ़ रहा था जिसके चलते सरकार ने यह निर्णय लिया कि सभी प्रकार की दुकाने सोमवार से पांच घंटे के लिए खोली जा सकती है। हालांकि ये दुकाने सप्ताह मे पांच दिन खुलेगी और शनिवार और रविवार को पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। इन दो दिन सिर्फ दवाओं की दुकानों को छोडकर पांच घंटे के लिए व सब्जी तथा दून व ब्रेड की दुकाने खुली रहेगी। दवा की दुकाने पूरे दिन खुली रहेगी। इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी 7 जून तक बंद रखने का निर्णय हुआ है।