हिमाचल- सियासी हलचल तेज....... 14 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- सियासी हलचल तेज.......  14 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
शिमला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने रिज पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व अन्य नेता।

हिमाचल- सियासी हलचल तेज.......

14 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

हिल्स क्वीन में 8 वर्ष का जश्न 
रिज पर 30 हजार लोग
सरकार की तैयारियां शुरु 
कांग्रेस-अन्य दलों की चिंता: अनुराग 
ऐसे शिक्षक नपेंगे 
विधायक की ओछी मानसिकता: मनीष 
पन्नू की फिर आई धमकी
कॉलेज शिक्षकों मे इसलिए रोष
पांवटा- जंगल में फिर पकड़ी लाहण 
भाजयुमो कार्यकारिणी का विस्तार
पैक हुए शिमला के होटल
जय चूड़ेश्वर महाराज

सिरमौर में आज भी 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- नौहराधार: चूड़धार शिरगुल महाराज के दर्शनों को भक्त रवाना।

दो वर्ष के कोरोना काल के कारण धार्मिक यात्राएं भी खासी प्रभावित रही। यही कारण है कि अब कोरोना के मामलों मे गिरावट और प्रतिबंध हटाने के बाद भक्त धार्मिक स्थलों की ओर रवाना हो चले हैं। सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार की और भी भक्त रवाना होने लगे हैं। शनिवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने चूड़धार का रुख किया। वीकेंड और संमक्रांति के अवसर पर हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से आए श्रदालु नोहराधार के रास्ते से शिरगुल महाराज के दर्शन के लिए चूड़धार की चोटी के लिए निकल पड़े है। गौरतलब है कि हिमाचल के प्रमुख आस्था स्थलों मे शुमार चूड़धार में हर साल लाखों श्रदालु अपने अराध्य देव शिरगुल महाराज के दर्शन करने पहुंचते है। दो वर्षों से कोविड के चलते श्रद्धालु चूड़धार नही जा पा रहे थे। हालांकि फिर भी चोरी छिपे कुछ श्रदालु चूड़धार जाते थे। लेकिन अब सारे प्रतिबंध हटते ही श्रद्धालुओं का चूड़धार मंदिर में तांता लग गया है। मई माह में कपाट खुलते ही व चूड़धार में ठहरने की उचित व्यवस्था के चलते चूड़धार में श्रदालुओं के जाने का रिकॉर्ड टूट गया। नौहराधार के रास्ते से शनिवार को करीब चार घंटो का पैदल सफर कर हजारों की संख्या में श्रदालु चुडधार पहुंचे। अभी भी चूड़धार में बर्फ जमी पड़ी है। हालांकि सरकार द्वारा नोहराधार से चूड़धार के लिए रोपवे प्रस्तावित है यदि रोपवे का निर्माण कार्य शीघ्र होता है तो निश्चित तौर पर बाहरी राज्य के श्रदालुओं को शिरगुल महाराज के दर्शन करने में आसानी होगी। बाहरी

राज्यों अथवा हिमाचल के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे कईं श्रद्धालुओं को नौहराधार में मौजूद होटल व गेस्ट हाउस आदि में कमरे फुल भरे रहे। नौहराधार के रास्ते में अस्थाई ढाबे खुल चुके है तथा स्थानीय ढाबा संचालक भी यात्रियों को अपनी दुकानों में जगह देकर उनकी मुश्किलों को कम करने का प्रयास करते है। चूड़धार में खासकर मई माह से नवंबर माह तक शिव भक्तो का यहां पर खूब ताँता लगा रहता है। मगर इस वर्ष अप्रैल में ही श्रदालु चूड़धार मंदिर पहुंच रहे है। बहराल परम्परा के अनुसार बैशाखी पर कपाट खोल दिए जाते है। अमावस्या व अन्य शुभ तिथियों में यहां पर श्रदालुओं का आंकड़ा पांच हजार के पार भी चला जाता है। चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बीआर शर्मा ने श्रदालुओं से अपील की है कि कोई भी श्रद्धालु रात को सफर न करें क्योंकि यहां रात को सफर करना जान जोखिम में डालना है। वहीं समीति ने चूड़धार जा रहे श्रद्धालुओं व यात्रियों से यंहा प्लास्टिक अथवा पोलिथीन का कचरा न फैलाने की अपील की है तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया है।

2- ग्राफिक एरा अस्पताल और रोटरी के कैंप में 125 लोगों की निशुल्क जांच। 

ग्राफिक एरा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल देहरादून एवं रोटरी पांवटा सखी द्वारा ज्ञान चंद गोयल धर्मार्थ भवन तारूवाला में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 125 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई और आवश्यक दवाईयां नि:शुल्क प्रदान की गई। प्रधान रोटरी

पांवटा सखी डॉ नीना सबलोक और सचिव सोनिया भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया द्वारा किया गया। गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व प्रधान अनिल सैनी रहे। कैंप सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक चला। इस मौके पर रोटरी सखी प्रेजिडेंट डाॅ नीना सबलोक, सचिव सोनिया भाटिया, मीनाक्षी रेहल, अंजलि सिंगला, सहित रोटरी क्लब पांवटा साहिब प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा, डाॅ प्रवेश सबलोक, शांति स्वरूप गुप्ता समैत ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ मौजूद रहे।

3- पांवटा साहिब: रिहायशी एरिया के उपर की तरफ लगाई जाए आरसीसी दीवार।

लोक निर्माण विभाग शिलाई मंडल के अंतर्गत आने वाले बनौर गांव के ग्रामीणों ने रिहायशी इलाके में सड़क किनारे आरसीसी की दीवार लगाने की विभाग से मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के इस कार्य के बाद दर्जनो घरों की सुरक्षा होगी। स्थानीय निवासी रमेश, जान सिंह, कल्याण सिंह, जगत सिंह, रंगी लाल, मामराज, प्रताप सिंह, चतर सिंह पूर्व प्रधान, लाल सिंह पूर्व उपप्रधान आदि का कहनाहै कि गांव बनौर मे रोड के समीप जहां पिछले साल भी आरसीसी का डंगा लगा है, उससे आगे भी आरसीसी की दीवार लगने की बहुत आवश्यकता है। क्योंकि नीचे रिहायशी मकान है और हर बरसात में वहां पर लैंडस्लाइड का खतरा रहता है। ग्रामीणों ने जुलाई 2020

और 2021 में इसके बारे में समुदाय और पंचायत प्रस्ताव के द्वारा विभाग को अवगत करवाया था। और अधिषासी अभियन्ता ने आश्वासन दिया था कि जब टेंडर प्रक्रिया होगी उस दौरान यह कार्य किया जाएगा। आजकल बनौर गांव की रोड का कार्य चला हुआ है लेकिन ग्रामीणों को ठेकेदार से पता लगा कि उस स्थान पर डंगे के काम के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि गत वर्ष इस स्थान की जेई और सुपरवाइजर के माध्यम से पैमाइश भी करवाई थी। लेकिन फिर भी यह काम नही हो रहा है। इसलिए विभाग से पुनः अनुरोध है कि गांव की इस तंग सड़क पर बताये गये स्थान पर डंगा निर्माण का कार्य करवाया जाए ताकि जान और माल की सुरक्षा हो सके। उधर, इस बारे अधिषासी अभियन्ता प्रमोद उप्रेती ने कहा कि जनहित को देखते हुए उक्त स्थान पर भी डंगा लगवा दिया जाएगा। 

4- UGC का सातवां वेतनमान लागू न करने पर रोश।

हिमाचल प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों व महाविद्यालय शिक्षक संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर शनिवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की हिमाचल काॅलेज शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा घोषित 7वें वेतनमान को प्रदेश सरकार द्वारा लंबित व लागू नहीं किए जाने पर हिमाचल प्रदेश सरकार से मूल्यांकन का बहिष्कार करके रोष व्यक्त किया है। इकाई के अध्यक्ष प्रो ० मोहन सिंह चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के शिक्षक ही एक मात्र वर्ग है जिसे प्रदेश सरकार ने नए वेतनमान से वंचित कर

रखा है जबकि पंजाब के अतिरिक्त पूरे देश में यू० जी० सी० का सातवां वेतनमान लागू है। इन सभी शिक्षकों पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की शर्तें लागू होती है। स्थानीय इकाई ने प्राचार्य डा. वीना राठौर के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, शिक्षा मंत्री व प्रधान सचिव (शिक्षा) को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि यू. जी. सी. वेतनमान को हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के शिक्षक वर्ग के लिए अविलंब लागू करें। इस अवसर पर इकाई सचिव प्रो रीना चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नलिन रामोल, डॉ विवेक नेगी, डॉ दिपाली, डॉ उषा जोशी,  डॉ पुष्पा यादव, प्रो० गोपाल, प्रो वंदना, प्रो० नंदिनी ने प्राध्यापक संघ की ओर से प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा।

5- भाजयुमो पांवटा ने किया कार्यकारिणी का विस्तार।

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पाँवटा साहिब की आज एक विशेष बैठक पीडबल्यूडी विश्राम गृह में युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, ज़िलाध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, ज़िला युवामोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहें। बैठक में चरणजीत चौधरी ने बताया कि जून माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिमला संसदीय क्षेत्र में युवा मोर्चा रैली के लिए आज से तैयारी का उद्घोष हो गया हैं। चरणजीत ने बताया कि पाँवटा साहिब मंडल से लगभग 2100 युवा मोर्चा के कार्यकर्ता  जाएँगे। इसके लिए युवा मोर्चा ने बैठकों के लिए रूप रेखा बना ली हैं। पाँवटा विस को 7 जोनो में बाँटा गया हैं जिसमें प्रभारी, सहप्रभारी और विस्तारक नियुक्त किए गए हैं। चरणजीत चौधरी ने आज युवा मोर्चा मंडल पाँवटा साहिब का आज बैठक में

विस्तार किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता,पवन चौधरी से चर्चा करके इसकी घोषणा कर दी हैं। इसमे नितिन शर्मा दिघाली को युवा मोर्चा महामंत्री, सुदेश कुमार खोदरी माजरी, तरणजीत गिल बातामंडी, अभिषेक अग्रवाल बद्रीपुर को उपाध्यक्ष, रविंद्र कुमार गोरखुवाला, हिमांशु राठोर किशनपूरा, सुखविंदर कोटड़ी ब्यास को कोषाध्यक्ष, सोनू चौधरी केदारपुर को आई॰टी॰ सेल संयोजक युवा मोर्चा, सरवन कुमार ब्यास, प्रदीप कुमार गोजर, विजय शर्मा नघेता को कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया हैं। बैठक में ऊर्जामंत्री सुखराम चौधरी, ज़िलाध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, ज़िला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, महामंत्री सुनील चौधरी, संदीप तोमर, युवा मोर्चा मंडल प्रभारी रोहित चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।

6- पांवटा के खारा-टोका जंगल मे 2200 लीटर लाहन नष्ट।

पांवटा साहिब के जंगलों में चल रहे अवैध शराब के धंधे पर वन विभाग और पुलिस विभाग लगातार अंकुश लगा रहा है। अब भारतीय वन सेवा व भारतीय पुलिस सेवा की प्रशिक्षु महिला अधिकारीयों के नेतृत्व मे पांवटा साहिब वनमंडल के पांवटा परिक्षेत्र की टीम ने खारा-टोका व कुकड़ों के वन क्षेत्र मे अवैध शराब की 7 भट्टियों को नष्ट किया। इस दौरान 25 ड्रमों मे रखे

2200 लीटर लाहन को बहाया गया व लोहे के ड्रमों को काट कर नष्ट किया गया। मौके पर कच्ची शराब से भरी 2 रबड़ ट्यूबों को भी नष्ट किया गया। भारतीय वन सेवा प्रशिक्षु अधिकारी सुलेखा जगरवार व भारतीय पुलिस सेवा प्रशिक्षु अधिकारी शिवानी मेहला के नेतृत्व मे छः सद्सीय टीम ने कारवाई की। टीम मे वनरक्षक रणवीर, अनिल, अजय, सीमा व वनकर्मी तोताराम, बलबीर शामिल रहे।

(हिमाचल)

1- मोदी सरकार के आठ वर्ष का हिमाचल मे होगा राष्ट्रीय कार्यक्रम।

केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का राष्ट्रीय कार्यक्रम राजधानी शिमला में 31 मई को मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शिरकत करने शिमला आएंगे। राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में इसका आयोजन होगा। राष्ट्रीय कार्यक्रम की मंजूरी मिलते ही प्रदेश सरकार तैयारियों में जुट गई है। भाजपा चुनावी वर्ष में हिमाचल प्रदेश का सियासी पारा पूरी तरह से गर्माने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लगातार प्रदेश में दौरे हो रहे

हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी प्रदेश में सक्रिय हो गए हैं। उधर, जानकारी है कि एक माह के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार हिमाचल आएंगे। जून में धर्मशाला में देश भर के मुख्य सचिवों की कार्यशाला आयोजित हो रही है। दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धर्मशाला और शिमला आने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निमंत्रण दिया है। धर्मशाला में मुख्य सचिवों की दो दिन की कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की योजना है। हालांकि कार्यशाला की तारीख अभी तय नहीं हुई है। हिमाचल के सबसे बड़े जिला कांगड़ा को साधने के लिए सरकार ने यह योजना बनाई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अमर उजाला से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली में उनकी इस सिलसिले में बैठक हुई है।

2- पीएम के आगमन को तैयारियों में जुटी सरकार, सीएम ने दिया रिज पर जायजा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर 31 मई को शिमला में प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारियों में प्रदेश सरकार जुट गई है। तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार शाम करीब 6:30 बजे शिमला के रिज मैदान का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का यह प्रारंभिक निरीक्षण था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा वर्चुअल बैठक आयोजित करेगी, जिसमें पूरे कार्यक्रम पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत संभव है कि केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला, हिमाचल प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। जयराम ने कहा कि हम

पहले ही प्रधानमंत्री को इसके लिए आमंत्रित कर चुके हैं। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में हम सभी उनका स्वागत करते हैं।  हमारा राज्य, प्रधानमंत्री के दिल के काफी करीब है। 
उधर, पीएम के दौरे को लेकर 20 मई को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अधिकारी भी शिमला पहुंच जाएंगे। ऐतिहासिक रिज मैदान पर होने वाले इस कार्यक्रम में करीब 30 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है। मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रदेश सरकार को सूचित कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव रामसुभग सिंह की केंद्रीय अधिकारियों से भी बात हुई है। हिमाचल पुलिस प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है। मशोबरा, ढली से लेकर सोलन तक पुलिस बल तैनात रहेगा। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में पीएम मोदी रिज मैदान से चुनावी हुंकार भी भरेंगे।

3- दूसरे दल मुझे मुख्यमंत्री क्यों बना रहे हैं समझ से परे: अनुराग 

कभी कांग्रेस मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहती है कभी कोई दूसरा दल। से इच्छाएं क्यों प्रकट हो रहीं हैं, मैं नहीं जानता। भाजपा के निर्णय दूसरे दल तय नहीं कर सकते। भाजपा में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्लियामैंटरी बोर्ड ही सब कुछ तय करता है। यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चम्बा में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मेरे पास जो जिम्मेदारी है उसे अच्छे तरीके से निभाऊं। भारत की सेवा कर सकूं। हिमाचल प्रदेश को पीएम

नरेंद्र मोदी ने जो सम्मान दिया है मुझे उस जिम्मेदारी का अहसास है और मुझसे जो अपेक्षाएं हैं उसका बखूबी निर्वहन करना मेरा पहला दायित्व है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैंने राजनीति में आने का कभी सोचा नहीं था। मैं खिलाड़ी था। उसके बाद क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बना। बीसीसीआई का अध्यक्ष बना लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी घटती हैं जब जीवन में बदलाव आता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन जब-जब मुझे जो-जो जिम्मेदारी दी गई, उसका शत-प्रतिशत देने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि पद से कुछ नहीं होता। कार्य करने से फर्क पड़ता है। 

4- निजी स्कूलों के शिक्षकों ने किया ये काम तो नपेंगे, जानियें कारण... 

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों का ऐसे शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जो स्कूल के बाद ट्यूशन सेंटर चलाते हैं। हिमाचल प्रदेश में ट्यूशन सेंटर चलाने वाले निजी स्कूलों के शिक्षकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। अभिभावकों की शिकायतें मिलने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने कड़ा संज्ञान लेते हुए शिमला सहित कई जिलों के निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों से शिक्षा निदेशालय ने ऐसे शिक्षकों का रिकॉर्ड तलब किया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जिला उपनिदेशकों के माध्यम से ट्यूशन पढ़ाने वाले निजी स्कूलों के शिक्षकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। राजधानी के निजी स्कूलों के आठ शिक्षकों की अभिभावकों ने लिखित में उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों से शिकायत की है। शिकायत की प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव को भी भेजी गई है। शिक्षा निदेशालय को दी शिकायत में अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि शहर के बड़े निजी स्कूलों के यह शिक्षक बच्चों पर उन्हीं से ट्यूशन पढ़ने का दबाव

बनाते हैं। ट्यूशन नहीं पढ़ने वाले बच्चों पर स्कूल की कक्षाओं में ध्यान नहीं दिया जाता। इस बारे में कई बार स्कूल प्रिंसिपलों को शिकायतें की गई हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अभिभावकों ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 का हवाला देते हुए कहा कि सीबीएसई के स्कूलों में सेवाएं देने वाला कोई भी शिक्षक ट्यूशन सेंटर नहीं खोल सकता है। इसके बावजूद कुछ शिक्षकों ने ट्यूशन सेंटर खोले हुए हैं। अभिभावकों ने शिक्षकों के नाम सहित उनके स्कूलों और ट्यूशन सेंटरों की जानकारी शिक्षा निदेशालय को दी है। उधर, निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि कुछ अभिभावकों ने आयोग के पास भी शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

5- अभद्र भाषा का प्रयोग करना विधायक की ओछी मानसिकता का प्रमाण: मनीष

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने कहा कि पिछले कल चंबा में केंदीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी के दौरे के दौरान भटियात के विधायक विक्रम जरयाल के द्वारा होमगार्ड के जवान के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना विधायक के संस्कार और ओछी मानसिकता को दर्शाता है। हिमाचल

जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में इस तरह की अभद्र भाषा इस्तेमाल करना यहां की सभ्यता के बिल्कुल खिलाफ है। विधायक की भाषा में सरेआम कुर्सी के घमंड की बू आ रही है जिसका आम आदमी पार्टी विरोध करती है। विधायक की अभद्र भाषा यहीं नहीं रुकी उन्होंने इसके बाद वहां पर उपस्थित लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जो कि उनकी घटिया मानसिकता का लगातार प्रमाण है। ऐसी अभद्र भाषा के प्रयोग के लिए विधायक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

6- वीकेंड पर पैक हुई पहाड़ों की रानी शिमला, 90 फीसदी तक कमरे बुक।

देश के निचले क्षेत्र में बढ़ती गर्मी और वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला सैलानियों से सराबोर हो गई है। शनिवार को मैदानी इलाकों से भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे। दोपहर से सैलानियों के शिमला पहुंचने का क्रम शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। शहर के होटलों के 80 फीसदी तक कमरे बुक हो गए हैं। मैदानी इलाकों में पड़ रह भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। वीकेंड पर तीन छुट्टियों के चलते भी सैलानियों की आमद में बढ़ोतरी हुई है। चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के अलावा देश के अन्य भागों से सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। राजधानी में सैलानियों की गाड़ियां पहुंचने लगी हैं। इसके चलते रिज और मालरोड पर सैलानियों की शाम के समय काफी चहल पहल रही। शहर की पार्किंग भी लगभग फुल होने लगी है। छुट्टियों के चलते शहर से काफी लोग अपने गांव भी लौटे हैं। इसके चलते शाम के समय शिमला शहर में जाम भी लगता रहा।

7- अब पन्नू की मुख्यमंत्री सहित न्यायधीश को धमकी।

विवादित समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर मुुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व न्यायाधीश शुभांगी को धमकी दे डाली है। पन्नू ने यह संदेश दिया कि सिख फॉर जस्टिस ने विवादित झंडा फहराया है, कोई बम नहीं उड़ाया है। उसने कहा कि परिणाम के लिए तैयार रहें। अब आपको सिख फॉर जस्टिस का सामना करना पड़ेगा। यह भी संदेश दिया है कि विवादित झंडों का मुकद्दमा बंद करो, नहीं तो इसका अंजाम भुगतोगे। याद करो जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के अंगरक्षक उनकी रक्षा नहीं कर पाए। सिख फॉर जस्टिस 6 जून को संत जरनैल सिंह भिंडरावाले की शहादत के दिन हिमाचल में होने वाले विवादित रेफरेंडम के वोट की तारीख की घोषणा करेगी। धकमी का यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पन्नू इस तरह की धमकी पहली बार नहीं दी है बल्कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री को कई बार धमकी दे चुका है।

8- मुख्यमंत्री ने कविता संग्रह हाशिये वाली जगह का किया विमोचन।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू में हिमतरू प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह हाशिये वाली जगह का विमोचन किया। हिमाचल प्रदेश के नवोदित कवियों द्वारा रचित इस कविता संग्रह का संपादन प्रसिद्ध कवि व विचारक गणेश गनी ने किया है। मुख्यमंत्री ने हिमतरू प्रकाशन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास राज्य के लेखकों

को एक उपयुक्त मंच प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री ने संग्रह में प्रकाशित सभी कवियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रकाशन पाठकों को न केवल पढ़ने के लिए अच्छी कविताएं प्रदान करेगा, बल्कि नवोदित कवियों को अपने रचनात्मक कौशल को निखारने की भी प्रेरणा देगा। हिमतरू प्रकाशन के सचिव और संपादक किशन श्रीमान ने कहा कि इस संग्रह में हिमाचल प्रदेश के 38 युवा कवियों की कविताएं हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक सुरेंद्र शौरी और किशोरी लाल भी अन्य सहित मौजूद रहे।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-