हिमाचल मे भी जारी हो गया अलर्ट ddnewsportal.com

हिमाचल मे भी जारी हो गया अलर्ट ddnewsportal.com

हिमाचल मे भी जारी हो गया अलर्ट 

नए वेरिएंट को लेकर डीसी-सीएमओ को सतर्क रहने के निर्देश, काफी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है ओमिक्राॅन 

कुछ महीनों बाद लोगों को यह लगने लगा था कि अब कोरोनारूपी महामारी उनका पीछा छोड़ देगी और उनका जीवन फिर से सामान्य हो जाएगा। लेकिन जिस तरह से विदेशों और देश के कुछ राज्यों मे कोरोना के नये वेरिएंट ने दस्तक दी है उससे लगता है कि अभी कोरोना से पीछा छूटने वाला नही है। हालांकि सरकारें अब पहले से ज्यादा सतर्क हैं और एडवांस तैयारियों के चलते प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी कोरोना के आए नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी जिलों के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि इस नए वेरिएंट को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अगर किसी भी जिले में इस नए वेरिएंट का मामला आता है तो एकदम तैयार रहें। इस वेरिएंट को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। ऐसे में जिले के जिलाधीश व सी.एम.ओ. को सतर्क रहना होगा। ओमिक्रॉन वेरिएंट काफी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है।
हालांकि अभी हिमाचल में इसका कोई भी मामला सामने नहीं आया है। यह एक कोरोना वायरस का ही एक नया वेरिएंट है। पहले भी हिमाचल में डैल्टा प्लस व डैल्टा स्टे्रेन के भी मामले सामने आए थे। ऐसे में अब लोगों को भी नए वेरिएंट से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी। वहीं प्रदेश के स्कूलों में

बच्चों के संक्रमित आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को 3 बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं। स्कूली बच्चों में बिलासपुर 1, कांगड़ा 1 व ऊना का 1 बच्चा शामिल है। जब से स्कूल खुले हैं, तब से लेकर अभी तक 593 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं । प्रदेश में 3 स्कूली बच्चों सहित 90 नए पॉजिटिव मामले आए हैं।
इनमें बिलासपुर 1, चम्बा 3, हमीरपुर 16, कांगड़ा 25, मंडी 20, शिमला 20, सोलन 2 व ऊना में 5 लोग पॉजिटिव आए हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,27,093 पहुंच गया है। वर्तमान में 824 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है।