भारत सरकार के समक्ष सीएम रखेंगे हाटी का मुद्दा ddnewsportal.com

भारत सरकार के समक्ष सीएम रखेंगे हाटी का मुद्दा ddnewsportal.com

भारत सरकार के समक्ष सीएम रखेंगे हाटी का मुद्दा 

हाटी समीति के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में दिया आश्वासन, मुख्य सचिव को दिये आरजीआई से बातचीत करने के निर्देश।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर खुद भारत सरकार के समक्ष हाटी मुद्दा रखेंगे। यह आश्वासन उन्होंने शनिवार को हाटी समीति के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में दिया। दरअसल, हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी सहित सभी युनिट के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला मिलने गया। इस दौरान सीएम के साथ उनकी बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हाटी की मांग के प्रति काफी सकारात्मक रवैया रहा। उन्होंने हाटी की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने स्तर से हर एक रिपोर्ट केंद्र को भेज दी है। अब केंद्र सरकार को आगामी निर्णय लेना है। इस दौरान हाटी समीति की तरफ से कहा गया कि केंद्र मे भाजपा की सरकार है इसलिए सीएम खुद इस मामले मे हस्तक्षेप कर केंद्र से बात करें। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी समीति को उक्त आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने चीफ सेक्रेट्री रामसुभग सिंह को आरजीआई से इस मामले पर बातचीत करने को भी कहा। गोर हो कि सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के तीन लाख हाटी पांच

दशकों से जनजातीय दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन हर बार उन्हे राजनैतिक लाॅलीपाॅप दिया जा रहा है। इस बार जन आंदोलन बनता देख प्रदेश सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है। हाटी की दो महाखुमली रोनहाट और शिलाई की काफी सफल रही है। और कल यानि रविवार को पच्छाद में भी एक बड़ी खुमली होने छा रही है। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए हाटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल और सिरमौर युवा विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने कहा कि मुख्यमंत्री का उनकी मांग के प्रति सकारात्मक रवैया रहा है और उन्होंने केंद्र सरकार से खुद इस मामले पर बातचीत करने को कहा है। जिसके बाद हाटी समीति ने आगामी 11 मार्च के विधानसभा घेराव के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इस बैठक में सांसद सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, पच्छाद की विधायिका रीना कश्यप  मुख्य सचिव रामसुभग सिंह सहित ।आंटी समीति की केंद्रीय कार्यकारिणी और विभिन्न युनिट के पदाधिकारी मौजूद रहे।