केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी अपने अकाऊंट से शैयर किया वायरल वीडियो ddnewsportal.com

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी अपने अकाऊंट से शैयर किया वायरल वीडियो ddnewsportal.com

बर्फबारी के बीच भी नही डगमगाए स्वास्थ्य कर्मियों के कदम

हिमाचल के इस जिले में पैदल स्कूल पंहुचे हैल्थ वर्कर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी अपने अकाऊंट से शैयर किया वायरल वीडियो

मेहनती हिमाचली कर्मियों के कारण हिमाचल प्रदेश जहां कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज देने वाला पहला राज्य बना है वहीं अब 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने का अभियान लगातार जारी है। बारिश बर्फबारी भी हैल्थ वर्कर्स के कदम नही रोक पाए हैं। जिला कुल्लू में गत दिवस कई इलाकों में जहां बारिश हो रही है तो वहीं बर्फबारी का दौर भी

जारी है, ऐसे में भी स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य को पूरा करने में लगातार जुटा हुआ है। जिला कुल्लू के कई इलाकों में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बर्फबारी के बीच स्कूली छात्रों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए पैदल सफर करते हुए स्कूल पहुंचे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अपने अकाऊंट से शेयर किया है और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हिम्मत की दाद दी है। इन्ही कर्मियों की बदौलत हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र मे हर टारगेट को सबसे पहले पूरा करने का माद्दा रखता है।